scorecardresearch
 

IPL 2023 MI vs CSK Playing 11: धोनी का ये धुरंधर आज मैदान में उतरेगा... अर्जुन तेंदुलकर को नहीं मिलेगा मौका!

IPL 2023 आज डबल हेडर होगा. पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा. यह मैच चेन्नई में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. IPL में अब तक मुंबई और चेन्नई के बीच 35 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें मुंबई की ही टीम भारी पड़ी है, जिसने 20 मैचों में चेन्नई को हराया है.

Advertisement
X
MS Dhoni and Rohit Sharma. (@IPL)
MS Dhoni and Rohit Sharma. (@IPL)

IPL 2023 MI vs CSK Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में आज (6 मई) डबल हेडर मुकाबले खेले जाने हैं. पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच होगा. यह मुकाबला चेन्नई में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा.

इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं. महेंद्र सिंह धोनी के लिए एक अच्छी खबर ये है कि उनके स्टार इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स फिट हो गए हैं. ऐसे में उन्हें आज मैच की प्लेइंग-11 में भी मौका मिल सकता है.

अर्जुन तेंदुलकर को करना होगा इंतजार

मगर दूसरी ओर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग-11 में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को मौका देने के मूड में नहीं लग रहे हैं. अर्जुन को एक बार फिर इंतजार ही करना होगा. साथ ही तेज गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर और क्रिस जॉर्डन में से किसी एक को मौका मिल सकता है.

मौजूदा आईपीएल सीजन में मुंबई और चेन्नई के बीच ये दूसरी टक्कर है. इससे पहले मुकाबला मुंबई के वानखेड़े में हुआ था, जिसमें धोनी के धुरंधरों ने बाजी मारी थी और मुंबई को 7 विकेट से हराया था. ऐसे में रोहित की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस चेन्नई को उसी के घर में हराकर बदला लेना चाहेगी.

Advertisement

चेन्नई पर हमेशा भारी रही मुंबई की टीम

IPL में अब तक मुंबई और चेन्नई के बीच 35 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें मुंबई की ही टीम भारी पड़ी है, जिसने 20 मैचों में चेन्नई को हराया है. जबकि धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई टीम ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है. ऐसे में इस बार सीएसके टीम यह जीत-हार का फासला कम करना चाहेगी.

मैच में मुंबई-चेन्नई की संभावित प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स: डेवॉन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, बेन स्टोक्स/महेश तीक्षणा, दीपक चाहर, मथीशा पथिराना और तुषार देशपांडे/अंबाति रायडू (इम्पैक्ट प्लेयर).

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव/कुमार कार्तिकेय (इम्पैक्ट प्लेयर), तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर/क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला और आकाश मधवाल.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement