scorecardresearch
 

IPL 2023 MI vs CSK: गेंदबाजों के बाद CSK के बल्लेबाजों का जलवा, लगातार दूसरी बार रोहित पर भारी पड़े धोनी

सीएसके ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस को लगातार दूसरे मुकाबले में हरा दिया है. एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने सीएसके के सामने 140 रनों का टारगेट रखा था, जिसे उसने 18वें ओवर में हासिल कर लिया. धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की 11 मुकाबलों में यह छठी जीत रही.

Advertisement
X
डेवोन कॉन्वे
डेवोन कॉन्वे

आईपीएल 2023 के 49वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ छह विकेट से शानदार जीत हासिल की. 6 मई (शनिवार) को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने सीएसके को जीत के लिए 140 रनों का टारगेट दिया था, जिसे धोनी की टीम ने 18वें ओवर में हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स अंकतालिका में दूसरे नंबर पर आ गई है.

कॉन्वे-गायकवाड़ की शानदार बैटिंग

140 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम को ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर महज 4.1 ओवरों में 46 रनों की साझेदारी की. पीयूष चावला ने ऋतुराज को विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराकर इस पार्टनरशिप का अंत किया. ऋतुराज ने 16 गेंदों पर 30 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे. इसके बाद कॉन्वे और रहाणे के बीच दूसरे विकेट के लिए 35 रनों की पार्टनरशिप हुई. 21 रनों की पारी खेलने वाले अजिंक्य रहाणे भी पीयूष चावला का शिकार बने.

इम्पैक्ट प्लेयर अंबति रायडू से अच्छी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह 12 रन बनाकर ट्रिस्टन स्टब्स का शिकार बन गए. चेन्नई को चौथा झटका डेवोन कॉन्वे के रूप में लगा जो 44 रनों के निजी स्कोर पर आकाश मधवाल का शिकार बने. कॉन्वे ने अपनी पारी में चार चौके लगाए. यहां से शिवम दुबे और एमएस धोनी (2) ने आसानी से टीम को जीत दिला दी. दुबे ने तीन छक्के की मदद से नाबाद 26 रन बनाए.

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स के ऐसे गिरे विकेट्स:
पहला विकेट- ऋतुराज गायकवाड़ 30 रन (46/1)
दूसरा विकेट- अजिंक्य रहाणे 21 रन (81/2)
तीसरा विकेट- अंबति रायडू 12 रन (105/3)
चौथा विकेट- डेवोन कॉन्वे 44 रन (130/4)

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही और उसने 14 रनों के स्कोर पर तीन विकेट खो दिए थे. सबसे पहले मुंबई ने कैमरन ग्रीन का विकेट गंवाया, जो तुषार देशपांडे की गेंद पर बोल्ड हुए. वहीं ईशान किशन और रोहित शर्मा को दीपक चाहर ने एक ही ओवर में चलता किया. तीन विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव और नेहाल वढेरा के बीच 55 रनों की साझेदारी हुई, जिसने मुंबई को संकट से उबारा. सूर्या ने तीन चौके की मदद से 26 रन बनाए और उन्हें रवींद्र जडेजा ने बोल्ड किया.

नेहाल वढेरा ने खेली शानदार पारी

69 रनों पर चार विकेट गिरने के बाद नेहाल वढेरा और ट्रिस्टन स्टब्स ने पांचवें विकेट के लिए 54 रनों की पार्टनरशिप की. बाएं हाथ के बल्लेबाज वढेरा ने अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक जड़ते हुए 64 रनों की पारी खेली, जिसमें आठ चौके और एक सिक्स शामिल रहा. वढेरा के आउट होने के बाद मुंबई की पारी रफ्तार नहीं पकड़ पाई और वह 20 ओवरों में आठ विकेट पर 139 रन ही बना सकी. सीएसके की ओर से मथीशा पथिराना ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं तुषार देशपांडे और दीपक चाहर ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया.

Advertisement

मुंबई इंडियंस के ऐसे गिरे विकेट्स: (139/8)
पहला विकेट- कैमरन ग्रीन 6 रन (13/1)
दूसरा विकेट- ईशान किशन 7 रन (13/2)
तीसरा विकेट- रोहित शर्मा 0 रन (14/3)
चौथा विकेट- सूर्यकुमार यादव 26 रन (69/4)
पांचवां विकेट- नेहाल वढेरा 64 रन (123/5)
छठा विकेट- टिम डेविड 2 रन (127/6)
सातवां विकेट- अरशद खान 1 रन (134/7)
आठवां विकेट- ट्रिस्टन स्टब्स 20 रन (137/8)

Points Table

पिछले मैच में भी चेन्नई की टीम ने मारी थी बाजी

मौजूदा आईपीएल सीजन में मुंबई और चेन्नई के बीच ये दूसरी टक्कर रही. इससे पहले मुकाबला मुंबई के वानखेड़े में हुआ था, जिसमें धोनी के धुरंधरों ने बाजी मारी थी और मुंबई को 7 विकेट से हराया था. ऐसे में रोहित की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस चेन्नई को उसी के घर में हराकर बदला लेने के इरादे से उतरी थी, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाई.

 

Advertisement
Advertisement