IPL 2023 CSK vs RR Match Score: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की. संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम ने अपने 8वें मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम को 32 रनों से शिकस्त दी.
इस जीत के साथ ही राजस्थान टीम 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. उसने अब तक 8 में से 5 मैच जीते हैं. जबकि हार के बाद चेन्नई की टीम तीसरे नंबर पर फिसल गई है. धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने भी अब तक 8 में से 5 मुकाबले जीते हैं. मगर बेहतर नेट रनरेट के चलते राजस्थान टीम टॉप पर है.
शिवम और ऋतुराज की पारी बेकार
चेन्नई टीम को 203 रनों का टारगेट मिला था, जिसके जवाब में ये टीम 6 विकेट गंवाकर 170 रन ही बना सकी. शिवम दुबे ने 33 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली, जबकि ऋतुराज गायकवाड़ ने 29 गेंदों पर 47 रन बनाए. मगर दोनों टीम को जीत नहीं दिला सके. राजस्थान के लिए स्पिनर एडम जाम्पा ने 3 और आर अश्विन ने 2 विकेट लिए.
Adam Zampa scalped 3⃣ wickets and was the top performer from the second innings of the #RRvCSK clash. 👌👌 #TATAIPL | @rajasthanroyals
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2023
A summary of his bowling performance 🔽 pic.twitter.com/pjKVgcFmzu
चेन्नई की पारी के अपडेट्स
- चेन्नई टीम ने 124 के स्कोर पर 5वां विकेट गंवाया. एडम जाम्पा ने मोईन अली को अपना तीसरा शिकार बनाया. मोईन 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
- स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 11वां ओवर किया, जिसमें दो बड़े विकेट झटके. पहले अजिंक्य रहाणे (15) को कैच आउट कराया. इसके बाद अंबाति रायुडू भी बगैर खाता खोले कैच आउट हुए.
- चेन्नई टीम ने 69 रनों पर दूसरा विकेट गंवाया. एडम जाम्पा ऋतुराज गायकवाड़ को कैच आउट कराया. गायकवाड़ ने 29 गेंदों पर 47 रन बनाए.
- चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी हुई, लेकिन उसने 42 रनों पर पहला विकेट गंवा दिया. स्पिनर एडम जाम्पा ने डेवॉन कॉन्वे को कैच आउट कराया. कॉन्वे ने 16 गेंदों पर 8 रन बनाए.
यशस्वी की पारी ने बदल दिया मैच
मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 202 रन बनाए थे. टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने 43 बॉल पर सबसे ज्यादा 77 रनों की पारी खेली. जबकि ध्रुव जुरेल ने 34 और जोस बटलर ने 27 रन बनाए. चेन्नई टीम के लिए तुषार देशपांडे ने 2 विकेट लिए.
.@rajasthanroyals return to winning ways! 👏 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2023
The @IamSanjuSamson-led unit beat #CSK by 32 runs to seal their 5⃣th win of the #TATAIPL 2023 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/LoIryJ4ePJ#RRvCSK pic.twitter.com/CRCDTHd8m8
राजस्थान की पारी के अपडेट्स
- महेश तीक्षणा ने चेन्नई टीम को 146 रनों पर चौथी सफलता दिलाई. स्पिनर महेश ने शिमरोन हेटमायर (8) को क्लीन बोल्ड किया.
- तुषार देशपांडे ने ही राजस्थान को 132 रनों पर तीसरा झटका दिया. इस बार उन्होंने यशस्वी जायसवाल को शिकार बनाया. यशस्वी 43 गेंदों पर 77 रन बनाकर आउट हुए.
- राजस्थान टीम ने 125 रनों पर दूसरा विकेट गंवाया. कप्तान संजू सैमसन 17 रन बनाकर कैच आउट हुए. उनका शिकार तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने किया.
- राजस्थान टीम को 86 रनों पर पहला झटका लगा है. रवींद्र जडेजा ने जोस बटलर को शिकार बनाया और उन्हें कैच आउट कराया. बटलर 27 रन बनाकर आउट हुए.
- राजस्थान टीम ने धांसू शुरुआत की. टीम ने पावरप्ले (6 ओवर) में बगैर विकेट गंवाए 64 रन जड़ दिए. ओपनर यशस्वी जायसवाल (40) और जोस बटलर (23) ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की. यशस्वी जायसवाल ने 26 गेंदों पर फिफ्टी जड़ दी है.
राजस्थान और चेन्नई के बीच बराबरी की टक्कर
चेन्नई टीम और राजस्थान की टीमें जब भी आमने-सामने आई हैं, तब मुकाबला बराबरी का ही रहा है. दोनों के बीच अब तक कुल 28 मैच खेले गए हैं. इस दौरान धोनी की टीम ने 15 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 13 मुकाबलों में राजस्थान की जीत मिली. इस तरह दोनों के बीच लगभग बराबरी की ही टक्कर रही है.
मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवॉन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा, आकाश सिंह और मथीशा पथिराना.
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, संदीप शर्मा, एडम जाम्पा और युजवेंद्र चहल.