इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के तीसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 50 रनों से हरा दिया. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजित इस मुकाबले में 194 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और डेविड वॉर्नर की टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 143 रन ही बना सकी.
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने शुरुआती मुकाबले में जिस तरह का खेल दिखाया है उसकी उम्मीद क्रिकेट फैन्स ने नहीं की होगी. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की हार के पीछे कई वजहें रहीं. आइए जानते हैं उन पांच मुख्य वजहों के बारे में जिसके चलते डेविड वॉर्नर की टीम ने मुकाबला गंवा दिया.
A comprehensive victory at home to mark the first win of the season! 🙌🏻@LucknowIPL clinch a 50-run victory over #DC!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/086EqX92dA #TATAIPL#TATAIPL | #LSGvDC pic.twitter.com/XFhP1IkzJo
1. खराब फील्डिंग: दिल्ली कैपिटल्स की हार की सबसे बड़ी वजह उसकी फील्डिंग रही. काइल मेयर्स को दो-दो जीवनदान मिले जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने 73 रनों की पारी खेली. मेयर्स का सबसे पहले खलील अहमद ने कैच ड्रॉप कर दिया, तब वह 14 रनों पर थे. फिर 35 रनों के निजी स्कोर पर मिचेल मार्श ने भी उन्हें जीवनदान दिया. इसके अलावा कुछ ऐसे मौके भी आए, जब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों ने मिसफील्ड किए.
2. डेविड वॉर्नर की धीमी पारी: लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन इस दौरान वह वह मोमेंटम हासिल करने के लिए जझते रहे. वॉर्नर ने 48 गेंदों पर 56 रन बनाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 116.67 का रहा. बहुत कम बार ऐसा देखा गया है जब वॉर्नर ने टी20 क्रिकेट में इस तरह की बैटिंग की हो.
In the air & taken!⚡️⚡️@Avesh_6 gets #DC captain David Warner as @LucknowIPL get closer to victory!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/086EqX92dA#TATAIPL | #LSGvDC pic.twitter.com/NIuyrFNu3F
3. बड़ी पार्टनरशिप का नहीं होना: जब कोई टीम 200 के आसपास का टारगेट का पीछा करने उतरती है तो एक बड़ी पार्टनरशिप का होना काफी मायने रखता है. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की इनिंग्स के दौरान ऐसा कुछ भी नहीं देखने को नहीं मिला. कैपिटल्स की पारी की सबसे बड़ी साझेदारी 41 रनों की रही, जो पहले विकेट के लिए डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ के बीच हुई थी.
क्लिक करें- लखनऊ सुपर जायंट्स का धमाकेदार आगाज, दिल्ली कैपिटल्स को बुरी तरह हराया, मार्क वुड ने ढाया कहर
4. मार्क वुड की पेस का तोड़ नहीं: टारगेट का पीछा करने के दौरान इंग्लिश तेज गेंदबाज मार्क वुड ने दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों की नींद उड़ा दी. वुड की रफ्तार के आगे दिल्ली के बल्लेबाज एक तरह से धराशायी हो गए. वुड ने लगातार गेंदों पर पृथ्वी शॉ और मिचेल मार्श को बोल्ड कर दिया. मार्क वुड ने फिर अपने दूसरे ओवर में सरफ़राज़ खान को पवेलियन भेजकर दिल्ली के हौसले पस्त कर दिए. वुड ने चार ओवर में 14 रन देकर पांच विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
5. चेतन सकारिया की महंगी गेंदबाजी: युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया से इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद थी, लेकिन वह काफी महंगे साबित हुए. सकारिया ने अपने चार ओवर्स के स्पैल में दो विकेट तो लिए, लेकिन इसके लिए उन्होंने 53 रन खर्च कर दिए. इसके अलावा स्पिन गेंदबाजों अक्षर पटेल और कुलदीप यादव का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा.