Moeen Ali (@IPL) टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए सीएसके ने सात विकेट पर 218 रन बनाए थे. ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए थे, जिसमें चार छक्के और तीन चौके लगाए. वहीं डेवोन कॉन्वे ने 47 और शिवम दुबे ने 27 रनों की पारी खेली थी. एमएस धोनी ने तीन गेंदों पर 12 रन बनाए, जिसमें दो छक्के शामिल थे. लखनऊ की ओर से मार्क वुड और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट हासिल किए.
सीएसके ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रनों से हराकर आईपीएल 2023 में अपनी पहली जीत हासिल की है. 218 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम सात विकेट पर 205 रन ही बना सकी. काइल मेयर्स ने लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा 53 रन बनाए. वहीं निकोलस पूरन 32 और आयुष बदोनी ने 23 रन बनाए. सीएसके की ओर से मोईन अली ने चार खिलाड़ियों को आउट किया.
.@ChennaiIPL emerge victorious in an entertaining run-fest at the MA Chidambaram Stadium 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2023
They bag their first win of the season with a 12-run victory at home 👏👏
Follow the match ▶️ https://t.co/buNrPs0BHn#TATAIPL | #CSKvLSG pic.twitter.com/jQLLBYW61j
आखिरी दो ओवर्स का खेल बाकी है. लखनऊ को 37 रनों की जरूरत है. आयुष बदोनी और के. गौतम क्रीज पर हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा विकेट हासिल हुआ है. खतरनाक बैटिंग कर रहे निकोलसन पूरन आउट हो गए हैं. निकोलस को इम्पैक्ट प्लेयर तुषार देशपांड ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट कराया. पूरन ने तीन छ्क्कों और दो चौके लगाते हुए 32 रन बनाए. लखनऊ का स्कोर 16 ओवर्स के बाद छह विकेट पर 156 रन है.
लखनऊ सुपर जायंट्स को पांचवां झटका लग चुका है. मोईन अली ने मार्कस स्टोइनिस को बोल्ड कर दिया. स्टोइनिस ने 21 रन बनाए. 14 ओवर्स की समाप्ति के बाद लखनऊ का स्कोर पांच विकेट पर 135 रन है. आयुष बदोनी 4 तीन और निकोलस पूरन 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स को चौथा झटका लगा है. मोईन अली ने क्रुणाल पंड्या को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया. क्रुणाल ने 9 रन बनाए. 10 ओवर्स के बाद लखनऊ का स्कोर चार विकेट पर 105 रन है. निकोलस पूरन 0 और मार्कस स्टोइनिस 13 रन पर खेल रहे हैं.
मोईन अली ने एक और विकेट हासिल किया है. मोईन ने लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को चलता कर दिया. राहुल 20 रनों के निजी स्कोर ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों लपके गए. 7.3 ओवर्स में लखनऊ का स्कोर तीन विकेट पर 83 रन है. स्टोइनिस 1 और क्रुणाल पंड्या 0 रन पर खेल रहे हैं.
दीपक हुड्डा दो रन बनाकर मिचेल सेंटनर की गेंद पर बेन स्टोक्स के हाथों लपके गए. लखनऊ का स्कोर सात ओवर्स के बाद दो विकेट पर 82 रन है. केएल राहुल 20 और क्रुणाल पंड्या 0 रन पर खेल रहे हैं.
काइल मेयर्स ने तूफानी बैटिंग करते हुए अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. मेयर्स ने 21 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की, जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल रहे. हालांकि मेयर्स कुछ देर बाद मोईन अली का शिकार बन गए. मेयर्स ने 53 रन बनाए.
FIFTY & Out 😲
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2023
Relief for @ChennaiIPL as Moeen Ali gets the dangerous Kyle Mayers 🔥🔥
Although, @LucknowIPL have reached 80/1 at the end of powerplay!
Follow the match ▶️ https://t.co/buNrPs0BHn#TATAIPL | #CSKvLSG pic.twitter.com/dQLYgbJfI5
चार ओवर्स की समाप्ति के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने बिना किसी नुकसान के 56 रन बना लिए हैं. काइल मेयर्स 17 गेंदों पर 39 और केएल राहुल 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. मेयर्स ने छह चौके और दो छक्के लगाए हैं.
Just the start @LucknowIPL wanted in a BIG chase!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2023
FIFTY partnership up between @klrahul & Kyle Mayers 😎
Follow the match ▶️ https://t.co/buNrPs0BHn#TATAIPL | #CSKvLSG pic.twitter.com/VDvzFOd7cw
सीएसके ने लखनऊ को जीत के लिए 218 रन का टारगेट दिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए सीएसके ने सात विकेट पर 218 रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. ऋतुराज ने 31 गेंदों की पारी में चार छक्के और तीन चौके लगाए. वहीं डेवोन कॉन्वे ने 47 और शिवम दुबे ने 27 रनों की पारी खेली. एमएस धोनी ने तीन गेंदों पर 12 रन बनाए, जिसमें दो छक्के शामिल रहे. लखनऊ की ओर से मार्क वुड और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट लिए.
सीएसके स्कोर सात विकेट पर 215 रन है. रवीद्र जडेजा के बाद एमएस धोनी भी आउट हो गए हैं. धोनी ने तीन गेंदों पर 12 रन बनाए, जिसमें दो छक्के शामिल रहे. अंबति रायडू 26 रन बनाकर खेल रहे हैं.
A treat for the Chennai crowd! 😍@msdhoni is BACK in Chennai & how 💥#TATAIPL | #CSKvLSG
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2023
WATCH his incredible two sixes 🔽 pic.twitter.com/YFkOGqsFVT
18 ओवर्स के बाद सीएसके का स्कोर पांच विकेट पर194 रन है. अंबति रायडू 20 और रवींद्र जडेजा 0 रन पर खेल रहे हैं. बेन स्टोक्स लगातार दूसरे मैच में फेल रहे और वह आठ रन बनाकर आवेश खान का शिकार बने.
सीएसके को दो झटके और लगे है. शिवम दुबे और मोईन पवेलियन लौट गए हैं. शिवम दुबे को रवि बिश्नोई ने मार्क वुड के हाथों लपकवाया. शिवम ने तीन छक्के और एक चौके की मदद से 27 रनों की पारी खेली. वहीं मोईन अली को रवि बिश्नोई ने स्टंप आउट कराया. 15.2 ओवर्स के बाद सीएसके का स्कोर 166/4. मोईन अली ने 19 रन बनाए.
सीएसके को दूसरा झटका लग चुका है. डेवोन कॉन्वे को मार्क वुड ने अपना शिकार बनाया. कॉन्वे ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 47 रन बनाए और उनका कैच क्रुणाल पंड्या ने लपका. 10.3 ओवर्स में सीएसके का स्कोर दो विकेट पर 119 रन है. शिवम दुबे और मोईन अली क्रीज पर हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका लगा है. ऋतुराज गायकवाड़ 57 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. ऋतुराज को रवि बिश्नोई ने मार्क वुड के हाथों कैच आउट कराया. ऋतुराज ने 31 गेंदों की पारी में चार छक्के और तीन चौके लगाए. 9.4 ओवर्स के बाद सीएसके का स्कोर एक विकेट पर 111 रन है. डेवोन कॉन्वे 40 और शिवम दुबे 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऋतुराज गायकवाड़ ने लगातार दूसरे मुकाबले में फिफ्टी जड़ी है. ऋतुराज गायकवाड़ ने 25 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया, जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल रहे. 8 ओवर्स के बाद सीएसके का स्कोर बिना किसी नुकसान के 104 रन है. डेवोन कॉन्वे भी 39 रनों पर पहुंच चुके हैं.
🔙 to 🔙 half-centuries for @Ruutu1331 🔥🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2023
He's had a fabulous start to the season 😎
Follow the match ▶️ https://t.co/buNrPs0BHn
#TATAIPL | #CSKvLSG pic.twitter.com/oMaRXP598V
चेन्नई सुपर किंग्स ने पावरप्ले में 79 रन बनाए. डेवोन कॉन्वे 23 और ऋतुराज गायकवाड़ 46 रन पर खेल रहे हैं. ऋतुराज ने अबतक 20 गेंदों का सामना किया है और चार छ्क्के के अलावा दो चौके लगाए हैं. वहीं कॉन्वे ने 16 गेंदों की पारी में चार चौके लगाए हैं.
.@ChennaiIPL start with a BANG 💥#CSK are 79/0 after 6 overs 🔥🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2023
Who will get the all-important breakthrough for #LSG❓
Follow the match ▶️ https://t.co/buNrPs0BHn#TATAIPL | #CSKvLSG pic.twitter.com/VWO0MN9wOv
1.4 ओवर्स के बाद सीएसके का स्कोर बिना किसी नुकसान के 22 रन है. डेवोन कॉन्वे 10 और ऋतुराज गायकवाड़ 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, आवेश खान.
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, बेन स्टोक्स, अंबति रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), शिवम दूबे, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हैंगरगेकर.
केएल राहुल ने टॉस जीतकर सीएसके को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया है. चेन्नई ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं लखनऊ ने जयदेव उनादकट की जगह यश ठाकुर को मौका दिया है.
🚨 Toss Update🚨@LucknowIPL win the toss and elect to field first against @ChennaiIPL .
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/buNrPs0BHn#TATAIPL | #CSKvLSG pic.twitter.com/sT9UZLHwH6