scorecardresearch
 

CSK vs KKR IPL 2023: धोनी की आज होगी बल्ले-बल्ले, IPL के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनेगी CSK?

एमएस धोनी की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करने जा रही है. यदि चेन्नई सुपर किंग्स इस मुकाबले को जीत लेती है तो वह प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होना है.

Advertisement
X
MS Dhoni (@IPL)
MS Dhoni (@IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज (14 मई) चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाना है. धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के अभी 12 मैचों में 15 अंक हैं. ऐसे में वह इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने उतरेगी. दूसरी तरफ केकेआर के केवल 10 अंक हैं और उसे अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने के अलावा बाकी टीमों के परिणाम पर भी निर्भर रहना पड़ेगा. सीएसके को उसके घरेलू मैदान पर हराना आसान नहीं होगा.

सीएसके के ओपनर्स शानदार फॉर्म में

सीएसके की बल्लेबाजी काफी मजबूत है. न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ टीम को अच्छी शुरुआत दिला रहे हैं, जबकि अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे ने भी अपनी भूमिका को अच्छी तरह से निभाया है. हालांकि मोईन अली, रवींद्र जडेजा और अंबति रायडू जैसे बल्लेबाज जरूर उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.

इस मैच में धोनी की बैटिंग का होम फैन्स को बेसब्री से इंतजार रहेगा. दिल्ली के खिलाफ धोनी के बल्ले से निकले दो छक्के आखिर में महत्वपूर्ण साबित हुए थे. गेंदबाजी में श्रीलंकाई क्रिकेटर मथीशा पथिराना टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए हैं. तुषार देशपांडे शुरुआती मैचों में महंगे साबित हुए, लेकिन उन्होंने अपनी लय पकड़ ली है. स्पिन विभाग में जडेजा, मोईन अली और महीष तीक्ष्णा भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

Advertisement

Points Table

कोलकाता नाइट राइडर्स की ताकत उसकी स्पिन बॉलिंग है. वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा कैसा प्रदर्शन करते हैं, इस पर मैच का परिणाम निर्भर कर सकता है. सुनील नरेन इस सीजन में अभी तक फीके साबित हुए हैं और वह वापसी करने की कोशिश करेंगे.

बल्लेबाजी में कप्तान नीतीश राणा और वेंकटेश अय्यर अच्छा प्रदर्शन कर रहे है, लेकिन टीम को अपने सलामी बल्लेबाजों से अच्छी शुरुआत की उम्मीद रहेगी. हालांकि केकेआर के बल्लेबाजों को पथिराना के यॉर्कर और जडेजा की चतुराई भरी गेंदबाजी से सतर्क रहना होगा.

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग-11: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महीष तीक्ष्णा, मथीशा पाथिराना

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-11: जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती.

 

Advertisement
Advertisement