इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में मंगलवार (18 मई) तक 66 मैच हो चुके हैं. अब ग्रुप स्टेज के सिर्फ 4 ही मुकाबले बचे हैं और प्लेऑफ की 2 टीमें तय हो चुकी हैं. यह दोनों ही आईपीएल की नई टीमें गुजरात टाइटन्स (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) हैं.
हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टीम ने टॉप पर रहते हुए क्वालिफाई कर लिया है. जबकि लखनऊ को दूसरे नंबर के लिए राजस्थान रॉयल्स (RR) से टक्कर मिल रही है. अब बाकी दो स्थानों के लिए पूरा पेच फंसा हुआ है. इन दो पायदान के लिए 5 टीमों के बीच टक्कर है, जिसमें राजस्थान के साथ दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) मजबूत दावेदार हैं, जिनके 14-14 अंक हैं. राजस्थान के 16 पॉइंट्स हैं.
अब लखनऊ और कोलकाता को छोड़ बाकी टीमों के 1-1 मैच बाकी हैं. यदि दिल्ली और बेंगलुरु में से कोई एक भी टीम अपना आखिरी मैच हारती है, तो इनमें से जीतने वाली टीम के साथ राजस्थान भी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. ऐसे में फिर 14 अंक तक पहुंचने वाली बाकी सभी टीमें सीधे तौर पर बाहर ही हो जाएंगी. इनमें पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) शामिल हैं. बेंगलुरु टीम का आखिरी मैच गुरुवार (19 मई) को ही गुजरात टीम से होना है.
यदि दिल्ली-बेंगलुरु जीते, राजस्थान हारी, तब...
यदि दिल्ली-बेंगलुरु दोनों अपना-अपना मैच जीतती हैं और राजस्थान अपना मैच हारती हैं, तब तीनों टीमों के 16-16 पॉइंट्स हो जाएंगे. ऐसी स्थिति में नेट रनरेट काफी मायने रखेगा. तब माइनस में नेट रनरेट होने के चलते आरसीबी बाहर हो सकती है. उसे प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए 80 या उससे ज्यादा रनों के अंतर से मैच जीतना होगा. तब कहीं जाकर आरसीबी की उम्मीद की जा सकती है. उस स्थिति में दिल्ली पर गाज गिर सकती है. बेहतर नेट रनरेट के चलते राजस्थान टीम हारकर भी प्लेऑफ में पहुंचने की स्थिति में रहेगी.
यदि दिल्ली-बेंगलुरु के साथ राजस्थान भी मैच जीते, तब...
यदि दिल्ली-बेंगलुरु दोनों अपना-अपना मैच जीतती हैं और राजस्थान भी अपना मैच जीत लेती है, तो उस स्थिति में राजस्थान टीम दूसरे नंबर के साथ क्वालिफाई कर लेगी. लखनऊ तीसरे पर फिसल जाएगी. बाकी चौथे नंबर के लिए दिल्ली-बेंगलुरु के बीच नेट रनरेट की लड़ाई होगी. उस स्थिति में आरसीबी को 80 या उससे ज्यादा रन के अंतर से मैच जीतना होगा. तब भी आरसीबी का नेट रनरेट दिल्ली से ऊपर होगा, यह कहना मुश्किल होगा, क्योंकि दिल्ली भी अपना मैच शानदार अंतर से जीतना चाहेगी.
पंजाब-हैदराबाद को चमत्कार की उम्मीद
हैदराबाद और पंजाब टीमें 12-12 अंक के साथ प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं. यदि दोनों टीमों को प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना है, तो उन्हें चमत्कार की उम्मीद करनी होगी. यानी दिल्ली और बेंगलुरु को अपने मैच बड़े अंतर से हारना होगा. साथ ही हैदराबाद-पंजाब टीम को अपने बाकी बचे 1-1 मैच बड़े अंतर से जीतना होगा. तब कहीं जाकर प्लेऑफ के बारे में सोच सकते हैं.