scorecardresearch
 
Advertisement

PBKS vs RCB IPL 2022: स्मिथ-शाहरुख के धमाल से जीता पंजाब, रोमांचक मैच में बेंगलुरु की करारी हार

aajtak.in | नई दिल्ली | 27 मार्च 2022, 11:30 PM IST

आईपीएल 2022 के तीसरे मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 5 विकेट से मात दे दी है. पंजाब ने 206 रनों के टारगेट को 6 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

O Smith O Smith

हाइलाइट्स

  • आईपीएल 2022 का तीसरा मुकाबला
  • बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मैच
  • पंजाब को मिला था 206 रनों का टारगेट
  • पंजाब की 5 विकेट से शानदार जीत

Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore, Live IPL Score 2022: टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 20 ओवरों में दो विकेट पर 205 रन बनाए. विराट कोहली 41 और दिनेश कार्तिक 14 बॉल पर 32 रन बनाकर नाबाद रहे. फाफ डु प्लेसिस ने 88 रनों का योगदान दिया.

11:23 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब 5 विकेट से जीता

Posted by :- Anurag Jha

पंजाब किंग्स (PBKS) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 5 विकेट से मात दे दी है. पंजाब ने 206 रनों के टारगेट को एक ओवर बाकी रहते हासिल कर लिया. ओडियन स्मिथ 25 और शाहरुख खान 24 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके अलावा भानुका राजपक्षे और शिखर धवन ने 43-43 रनों का योगदान दिया.

11:17 PM (3 वर्ष पहले)

स्मिथ ने पलटा गेम

Posted by :- Anurag Jha

18.1 ओवरों की समाप्ति हो चुकी है. पंजाब का स्कोर 5 विकेट पर 198 रन है. ओडियन स्मिथ 25 और शाहरुख खान 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं. अब पंजाब की जीत तय लग रही है.

11:08 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब को 36 रनों की दरकार

Posted by :- Anurag Jha

17 ओवरों की समाप्ति हो चुकी है. पंजाब का स्कोर 5 विकेट पर 170 रन है. ओडियन स्मिथ 2 और शाहरुख खान 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

10:58 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब के 5 विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

RCB को पांचवीं सफलता मिल गई है. लियाम लिविंगस्टोन 19 रन बनाकर OUT हो गए हैं. उन्हें आकाश दीप ने अनुज रावत के हाथों लपकवाया. 15.3 ओवर के बाद- 156/3.

Advertisement
10:45 PM (3 वर्ष पहले)

RCB की वापसी

Posted by :- Anurag Jha

मोहम्मद सिराज ने लगातार दो विकेट लेकर टीम की वापसी कराई है.सबसे पहले उन्होंने भानुका राजपक्षे को OUT किया. फिर अगली बॉल पर राज बावा को भी चलता कर दिया. राजपक्षे ने 43 और राज बावा ने शून्य रन का योगदान दिया. 13.4 ओवर के बाद- 143/4.

10:31 PM (3 वर्ष पहले)

धवन OUT

Posted by :- Anurag Jha

शिखर धवन (43 रन) की पारी का अंत हो चुका है. धवन को हर्षल पटेल ने अनुज रावत के हाथों कैच आउट कराया. 12 ओवर के बाद- 122/2.  भानुका राजपक्षे 35 और लियाम लिविंगस्टोन एक रन बनाकर क्रीज पर हैं.

10:27 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब का स्कोर 100 रनों के पार

Posted by :- Anurag Jha

11 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 116 रन है. शिखर धवन 41 और भानुका राजपक्षे 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 45 रनों की पार्टनरशिप हुई है. क्लिक करें-  IPL 2022: मुंबई इंडियंस को डबल झटका, दिल्ली से हार के बाद रोहित शर्मा पर लगा 12 लाख का जुर्माना, जानें क्यों

10:09 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब को पहला झटका

Posted by :- Anurag Jha

पंजाब किंग्स का पहला विकेट गिर चुका है. कप्तान मयंक अग्रवाल 32 रन बनाकर आउट हो गए हैं. मयंक को वानिंदु हसारंगा ने शाहबाज अहमद के हाथों कैच आउट कराया. फिलहाल शिखर धवन 30 और भानुका राजपक्षे 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. 8 ओवर के बाद- 75/1

9:52 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब के 50 रन पूरे

Posted by :- Anurag Jha

5 ओवरों की समाप्ति हो चुकी है. पंजाब ने बिना किसी नुकसान के 53 रन बना लिए हैं.कप्तान मयंक अग्रवाल 29 और शिखर धवन 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. आरसीबी को इस साझेदारी को तोड़ने की जल्द दरकार है.

Advertisement
9:46 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब की बढ़िया शुरुआत

Posted by :- Anurag Jha

4 ओवरों में पंजाब किंग्स ने बिना किसी नुकसान के 42 रन बना लिए हैं. कप्तान मयंक अग्रवाल 22 और शिखर धवन 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

9:14 PM (3 वर्ष पहले)

RCB ने बनाए 205 रन

Posted by :- Anurag Jha

आईपीएल 2022 के तीसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 20 ओवरों में दो विकेट पर 205 रन बनाए. विराट कोहली 41 और दिनेश कार्तिक 14 बॉल पर 32 रन बनाकर नाबाद रहे. फाफ डु प्लेसिस ने 88 रनों का योगदान दिया.

8:57 PM (3 वर्ष पहले)

फाफ डु प्लेसिस OUT

Posted by :- Anurag Jha

RCB का दूसरा विकेट गिर चुका है. फाफ डु प्लेसिस 88 रन बनाकर चलते बने हैं. उन्हें अर्शदीप सिंह ने शाहरुख खान के हाथों कैच आउट करवाया.

8:54 PM (3 वर्ष पहले)

RCB का स्कोर- 168/1

Posted by :- Anurag Jha

17 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. इस समय आरसीबी का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 168 रन है. फाफ डु प्लेसिस 88 और विराट कोहली 38 रन बनाकर खेल रहे हैं. क्लिक करें- IPL 2022: ईशान किशन का जलवा, उड़ाया सीजन का पहला हेलिकॉप्टर शॉट, Video

8:42 PM (3 वर्ष पहले)

RCB बड़े स्कोर की ओर

Posted by :- Anurag Jha

15 ओवरों की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 142 रन है. फाफ डु प्लेसिस 5 छक्के एवं दो चौकों की मदद से 68 और विराट कोहली दो छक्के एवं एक चौके की मदद से 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

Advertisement
8:27 PM (3 वर्ष पहले)

RCB का स्कोर- 91/1

Posted by :- Anurag Jha

12 ओवरों की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 91 रन है. फाफ डु प्लेसिस 35 और विराट कोहली 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. क्लिक करें- IPL 2022: गुजरात टाइटन्स के उप-कप्तान बने राशिद खान, लखनऊ सुपर जायंट्स से है पहला मुकाबला

8:08 PM (3 वर्ष पहले)

आरसीबी का पहला विकेट गिरा

Posted by :- Anurag Jha

आरसीबी को पहला झटका लग चुका है. अनुज रावत को राहुल चाहर ने बोल्ड आउट कर दिया. अनुज रावत ने 21 रनों का योगदान दिया. विराट कोहली बल्लेबाजी करने उतरे हैं. आठ ओवर के बाद- 54/1

8:00 PM (3 वर्ष पहले)

RCB का स्कोर- 41/0

Posted by :- Anurag Jha

6 ओवरों की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर बिना किसी नुकसान के 41 रन है. फाफ डु प्लेसिस 10 और अनुज रावत 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. क्लिक करें-  IPL 2022 MI Vs DC: मुंबई के हाथ में था मैच, अक्षर-ललित ने 5 ओवर में ठोके 75 रन और ऐसे जीत गई दिल्ली

7:37 PM (3 वर्ष पहले)

RCB की बैटिंग शुरू

Posted by :- Anurag Jha

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. फाफ डु प्लेसिस और अनुज रावत बल्लेबाजी करने उतरे हैं. पंजाब किंग्स की ओर से पहला ओवर संदीप शर्मा ने डाला, जिसमें 6 रन आए.
 

7:15 PM (3 वर्ष पहले)

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

Posted by :- Mohit Grover

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11: फाफ डु प्लेसिस, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, रदरफोर्ड, विराट कोहली, डेविड विली, वी. हसारंगा, शहबाज़ नदीम, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11: मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, बी. राजपक्षे, ओ. स्मिथ, शाहरुख खान, आर. बावा, ए. सिंह, एच. बरार, संदीप शर्मा, राहुल चाहर

Advertisement
7:09 PM (3 वर्ष पहले)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पहले बैटिंग

Posted by :- Mohit Grover

पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग चुनी है. यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले बल्लेबाजी करेगी. 

6:45 PM (3 वर्ष पहले)

मैदान में पहुंचे किंग कोहली

Posted by :- Mohit Grover
6:44 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब और बेंगलुरु का मुकाबला

Posted by :- Mohit Grover

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के रिकॉर्ड की बात करें तो अभी तक दोनों टीमों में 28 मैच हुए हैं. इनमें से 15 में पंजाब किंग्स की जीत हुई है जबकि आरसीबी 13 मैच ही जीत पाई है. पिछले आईपीएल में दोनों टीमें दो बार आमने-सामने थीं, दोनों ने ही एक-एक मैच जीता था. 

Advertisement
Advertisement