O Smith Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore, Live IPL Score 2022: टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 20 ओवरों में दो विकेट पर 205 रन बनाए. विराट कोहली 41 और दिनेश कार्तिक 14 बॉल पर 32 रन बनाकर नाबाद रहे. फाफ डु प्लेसिस ने 88 रनों का योगदान दिया.
पंजाब किंग्स (PBKS) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 5 विकेट से मात दे दी है. पंजाब ने 206 रनों के टारगेट को एक ओवर बाकी रहते हासिल कर लिया. ओडियन स्मिथ 25 और शाहरुख खान 24 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके अलावा भानुका राजपक्षे और शिखर धवन ने 43-43 रनों का योगदान दिया.
Off the mark with a BANG! 💥#PBKSvRCB pic.twitter.com/QMHl8QIlL3
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 27, 2022
18.1 ओवरों की समाप्ति हो चुकी है. पंजाब का स्कोर 5 विकेट पर 198 रन है. ओडियन स्मिथ 25 और शाहरुख खान 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं. अब पंजाब की जीत तय लग रही है.
17 ओवरों की समाप्ति हो चुकी है. पंजाब का स्कोर 5 विकेट पर 170 रन है. ओडियन स्मिथ 2 और शाहरुख खान 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
RCB को पांचवीं सफलता मिल गई है. लियाम लिविंगस्टोन 19 रन बनाकर OUT हो गए हैं. उन्हें आकाश दीप ने अनुज रावत के हाथों लपकवाया. 15.3 ओवर के बाद- 156/3.
मोहम्मद सिराज ने लगातार दो विकेट लेकर टीम की वापसी कराई है.सबसे पहले उन्होंने भानुका राजपक्षे को OUT किया. फिर अगली बॉल पर राज बावा को भी चलता कर दिया. राजपक्षे ने 43 और राज बावा ने शून्य रन का योगदान दिया. 13.4 ओवर के बाद- 143/4.
शिखर धवन (43 रन) की पारी का अंत हो चुका है. धवन को हर्षल पटेल ने अनुज रावत के हाथों कैच आउट कराया. 12 ओवर के बाद- 122/2. भानुका राजपक्षे 35 और लियाम लिविंगस्टोन एक रन बनाकर क्रीज पर हैं.
11 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 116 रन है. शिखर धवन 41 और भानुका राजपक्षे 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 45 रनों की पार्टनरशिप हुई है. क्लिक करें- IPL 2022: मुंबई इंडियंस को डबल झटका, दिल्ली से हार के बाद रोहित शर्मा पर लगा 12 लाख का जुर्माना, जानें क्यों
पंजाब किंग्स का पहला विकेट गिर चुका है. कप्तान मयंक अग्रवाल 32 रन बनाकर आउट हो गए हैं. मयंक को वानिंदु हसारंगा ने शाहबाज अहमद के हाथों कैच आउट कराया. फिलहाल शिखर धवन 30 और भानुका राजपक्षे 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. 8 ओवर के बाद- 75/1
5 ओवरों की समाप्ति हो चुकी है. पंजाब ने बिना किसी नुकसान के 53 रन बना लिए हैं.कप्तान मयंक अग्रवाल 29 और शिखर धवन 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. आरसीबी को इस साझेदारी को तोड़ने की जल्द दरकार है.
4 ओवरों में पंजाब किंग्स ने बिना किसी नुकसान के 42 रन बना लिए हैं. कप्तान मयंक अग्रवाल 22 और शिखर धवन 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.
आईपीएल 2022 के तीसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 20 ओवरों में दो विकेट पर 205 रन बनाए. विराट कोहली 41 और दिनेश कार्तिक 14 बॉल पर 32 रन बनाकर नाबाद रहे. फाफ डु प्लेसिस ने 88 रनों का योगदान दिया.
You do not want to miss this @RCBTweets fans 😉😉
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2022
FAF pulls off an ABD in #RCB colours 😉
Watch ▶️ https://t.co/M4eg57WM6a #TATAIPL #PBKSvRCB pic.twitter.com/iF73raQIBE
RCB का दूसरा विकेट गिर चुका है. फाफ डु प्लेसिस 88 रन बनाकर चलते बने हैं. उन्हें अर्शदीप सिंह ने शाहरुख खान के हाथों कैच आउट करवाया.
A fantastic innings by @faf1307 comes to an end 👏@RCBTweets are 171/2 at the end of 18 overs 🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2022
Live - https://t.co/LiRFG8lgc7 #PBKSvRCB #TATAIPL pic.twitter.com/yWhUip3z9z
17 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. इस समय आरसीबी का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 168 रन है. फाफ डु प्लेसिस 88 और विराट कोहली 38 रन बनाकर खेल रहे हैं. क्लिक करें- IPL 2022: ईशान किशन का जलवा, उड़ाया सीजन का पहला हेलिकॉप्टर शॉट, Video
15 ओवरों की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 142 रन है. फाफ डु प्लेसिस 5 छक्के एवं दो चौकों की मदद से 68 और विराट कोहली दो छक्के एवं एक चौके की मदद से 32 रन बनाकर खेल रहे हैं.
12 ओवरों की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 91 रन है. फाफ डु प्लेसिस 35 और विराट कोहली 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. क्लिक करें- IPL 2022: गुजरात टाइटन्स के उप-कप्तान बने राशिद खान, लखनऊ सुपर जायंट्स से है पहला मुकाबला
आरसीबी को पहला झटका लग चुका है. अनुज रावत को राहुल चाहर ने बोल्ड आउट कर दिया. अनुज रावत ने 21 रनों का योगदान दिया. विराट कोहली बल्लेबाजी करने उतरे हैं. आठ ओवर के बाद- 54/1
6 ओवरों की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर बिना किसी नुकसान के 41 रन है. फाफ डु प्लेसिस 10 और अनुज रावत 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. क्लिक करें- IPL 2022 MI Vs DC: मुंबई के हाथ में था मैच, अक्षर-ललित ने 5 ओवर में ठोके 75 रन और ऐसे जीत गई दिल्ली
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. फाफ डु प्लेसिस और अनुज रावत बल्लेबाजी करने उतरे हैं. पंजाब किंग्स की ओर से पहला ओवर संदीप शर्मा ने डाला, जिसमें 6 रन आए.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11: फाफ डु प्लेसिस, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, रदरफोर्ड, विराट कोहली, डेविड विली, वी. हसारंगा, शहबाज़ नदीम, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11: मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, बी. राजपक्षे, ओ. स्मिथ, शाहरुख खान, आर. बावा, ए. सिंह, एच. बरार, संदीप शर्मा, राहुल चाहर
पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग चुनी है. यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले बल्लेबाजी करेगी.
Captain @mayankcricket wins the toss and @PunjabKingsIPL have elected to bowl first against @RCBTweets
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2022
Live - https://t.co/LiRFG8lgc7 #TATAIPL #PBKSvRCB pic.twitter.com/nurcajJPAX
King Kohli in the House 👑👌#TATAIPL | #PBKSvRCB pic.twitter.com/H9XxIohAbY
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2022
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के रिकॉर्ड की बात करें तो अभी तक दोनों टीमों में 28 मैच हुए हैं. इनमें से 15 में पंजाब किंग्स की जीत हुई है जबकि आरसीबी 13 मैच ही जीत पाई है. पिछले आईपीएल में दोनों टीमें दो बार आमने-सामने थीं, दोनों ने ही एक-एक मैच जीता था.