IPL 2022, Fantasy 11 of CSK vs GT IPL Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में आज डबल हेडर खेला जाएगा. पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच होगा. यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
इस मैच में गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या का सामना चेन्नई की कमाडंर महेंद्र सिंह धोनी से होगा. हार्दिक यदि यह मैच जीतते हैं, तो उनकी टीम टॉप-2 में रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेगी. ऐसे में हार्दिक के पास यह सुनहरा अवसर है.
पहले मैच में चेन्नई को हरा चुकी गुजरात टीम
वहीं, प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी धोनी की चेन्नई टीम के पास अब अपनी इज्जत बचाने का ही मौका है. वह अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतना चाहेंगे. गुजरात अभी पॉइंट्स टेबल में 18 अंक के साथ टॉप पर है, जबकि चेन्नई टीम 8 पॉइंट्स के साथ 9वें नंबर पर काबिज है. गुजरात आईपीएल की नई टीम है. उसने चेन्नई के खिलाफ इससे पहले एक ही मैच खेला, जिसमें 3 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी. अब लगातार दूसरा मैच जीतने का मौका है.
ये हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवॉन कॉन्वे, मोईन अली, रोबिन उथप्पा, शिवम दुबे, अंबति रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, सिमरजीत सिंह, महीश तीक्षणा और मुकेश चौधरी.
गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मैथ्यू वेड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ/लोकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी, साई किशोर और यश दयाल.
फैंटेसी-11
लो-रिस्क प्लेइंग-11
डेवॉन कॉन्वे (कप्तान), मोहम्मद शमी (उपकप्तान), ऋद्धिमान साहा, ऋतुराज गायकवाड़, अंबति रायडू, हार्दिक पंड्या, मोईन अली, राहुल तेवतिया, ड्वेन ब्रावो, यश दयाल और सिमरजीत सिंह.
हाई-रिस्क लो-रिस्क प्लेइंग-11
मोईन अली (कप्तान), मुकेश चौधरी (उपकप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, अंबति रायडू, डेविड मिलर, डेवॉन कॉन्वे, राहुल तेवतिया, आर साई किशोर, मोहम्मद शमी, राशिद ख़ान और महीश तीक्षणा.