इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम के लिए एक खुशखबरी है. हाल ही में अपनी बहन के निधन के बाद टीम से अलग हुए स्टार तेज गेंदबाज हर्षल पटेल फिर से टीम से जुड़ गए हैं. अब उम्मीद की जा रही कि शनिवार को होने वाले मुकाबले में हर्षल को खिलाया जा सकता है.
शनिवार को आईपीएल में डबल हेडर खेला जाएगा. इसमें शाम को बेंगलुरु टीम का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ होना है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस अपनी प्लेइंग-11 में हर्षल पटेल को मौका दे सकते हैं.
बहन के निधन के बाद 9 अप्रैल को बाहर हुए थे
दरअसल, आरसीबी टीम ने 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खेला था. इसमें विराट कोहली की आरसीबी टीम को 7 विकेट से जीत मिली थी. इसी मैच के बाद हर्षल पटेल को भी खबर मिली कि उनकी कजिन सिस्टर का निधन हो गया. इसी के बाद वे सीधे घर लौट गए थे. मुंबई के खिलाफ मैच में हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 अहम विकेट हासिल किए थे.
बीच में खबर आई थी कि हर्षल पूरा सीजन नहीं खेलेगें, लेकिन अब वे टीम से जुड़ गए हैं और उन्होंने अपना तीन दिन का क्वारंटीन भी पूरा कर लिया है. ऐसे में फैन्स को उम्मीद है कि दिल्ली के खिलाफ मैच में हर्षल को प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है.
पिछले सीजन में पर्पल कैप विनर थे हर्षल पटेल
हर्षल पटेल के बगैर बेंगलुरु टीम ने इस सीजन में एक ही मैच खेला है. यह मैच हर्षल की गैरमौजूदगी में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुआ था, जिसमें आरसीबी टीम को 23 रनों के अंतर से हार झेलनी पड़ी थी.
इसी मैच के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अपने बयान में कहा था कि उन्हें और टीम को हर्षल पटेल की कमी महसूस हुई है. हर्षल ने पिछले आईपीएल सीजन में आरसीबी के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा 32 विकेट झटके थे और पर्पल कैप भी जीती थी.