scorecardresearch
 
Advertisement

GT vs RR Final IPL 2022 Live Scores: गुजरात बना IPL चैम्पियन, फाइनल में राजस्थान को हराया, गिल ने जड़ा विनिंग सिक्स

aajtak.in | अहमदाबाद | 29 मई 2022, 11:55 PM IST

गुजरात टाइटन्स की टीम ने आईपीएल का खिताब जीत लिया है. रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेल गए फाइनल मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से मात दी. गुजरात टाइटन्स की जीत के हीरो कप्तान हार्दिक पंड्या रहे, जिन्होंने ऑलराउंड खेल दिखाया.

GT vs RR GT vs RR

हाइलाइट्स

  • गुजरात टाइटन्स ने जीता IPL खिताब
  • फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को दी मात
  • कप्तान हार्दिक पंड्या रहे जीत के हीरो
  • राजस्थान का खिताब जीतने का सपना टूटा

गुजरात टाइटन्स ने अपने डेब्यू सीजन में ही आईपीएल का खिताब जीता है, वहीं राजस्थान का दूसरी बार खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया. गुजरात की बैटिंग की बात करें, तो 131 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए उसकी खराब शुरुआत रही और पावरप्ले में उसने ऋद्धिमान साहा और मैथ्यू वेड का विकेट खो दिया था. लेकिन इसके बाद हार्दिक और शुभमन गिल ने शानदार साझेदारी कर टीम को जीत के करीब ला दिया. शुभमन गिल 45 और डेविड मिलर 32 रन पर नाबाद रहे. वहीं हार्दिक ने 34 रनों की पारी खेली.

">लाइव स्कोरकार्ड देखें

 

11:55 PM (3 वर्ष पहले)

धोनी के क्लब में शामिल हुए हार्दिक

Posted by :- Anurag Jha

हार्दिक पंड्या आईपीएल जीतने वाले चौथे भारतीय कप्तान हैं. इससे पहले एमएस धोनी, गौतम गंभीर, रोहित शर्मा यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.

11:52 PM (3 वर्ष पहले)

नेहरा का रहा अहम रोल

Posted by :- Anurag Jha

गुजरात की जीत में कोच आशीष नेहरा ने पर्दे के पीछे अहम भूमिका निभाई. उनकी शानदार रणनीति के आगे धुरंधर टीमें धराशायी हो गईं.

11:50 PM (3 वर्ष पहले)

गुजरात टाइटन्स IPL जीतने वाली सातवीं टीम

Posted by :- Anurag Jha
11:41 PM (3 वर्ष पहले)

गुजरात ने जीता IPL

Posted by :- Anurag Jha

गुजरात टाइटन्स आईपीएल की नई चैम्पियन बन गई है. गुजरात के लिए शुभमन गिल ने छक्का जड़ मैच फिनिश किया. क्लिक करें- Gujarat Titans IPL 2022 Champion: गुजरात टाइटन्स बनी चैम्पियन, डेब्यू सीजन में ही अपने नाम किया खिताब, टूटा राजस्थान रॉयल्स का सपना

Advertisement
11:15 PM (3 वर्ष पहले)

पंड्या आउट

Posted by :- Anurag Jha

राजस्थान को तीसरा विकेट मिला है. कप्तान हार्दिक पंड्या पवेलियन चलते बने हैं. हार्दिक को चहल ने यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया. पंड्या ने 34 रनों की पारी खेली. 14 ओवरों में गुजरात 89/3.

11:00 PM (3 वर्ष पहले)

गुजरात का स्कोर- 54/2

Posted by :- Anurag Jha

दस ओवरों की समाप्ति के बाद गुजरात टाइटन्स का स्कोर 2 विकेट पर 54 रन है. शुभमन गिल 23 और  हार्दिक पंड्या 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब गुजरात को 60 गेंदों पर 77 रनों की आवश्यकता है.

10:34 PM (3 वर्ष पहले)

वेड आउट

Posted by :- Anurag Jha

मैथ्यू वेड का खराब फॉर्म जारी है. वेड को ट्रेंट बोल्ट ने रियान पराग के हाथों कैच आउट करा दिया. वेड 10 गेंद खेलकर आठ रन बना पाए. 4.4 ओवरों में गुजरात का स्कोर दो विकेट पर 23 रन है. हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल बैटिंग कर रहे हैं.

10:18 PM (3 वर्ष पहले)

साहा पवेलियन लौटे

Posted by :- Anurag Jha

रादजस्थान रॉयल्स को शुरुआती सफलता मिल गई है. ऋद्धिमान साहा को प्रसिद्ध कृष्णा ने बोल्ड आउट कर दिया. साहा ने महज 5 रनों का योगदान दिया. फिलहाल शुभमन गिल और मैथ्यू वेड बैटिंग कर रहे हैं.

10:15 PM (3 वर्ष पहले)

गुजरात की बैटिंग शुरू

Posted by :- Anurag Jha

गुजरात टाइटन्स की बैटिंग शुरू हो चुकी है. शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा क्रीज पर हैं. राजस्थान की ओर से पहला ओवर ट्रेंट बोल्ट ने डाला, जिसमें 5 रन बने.

Advertisement
10:02 PM (3 वर्ष पहले)

पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरा सबसे कम स्कोर

Posted by :- Anurag Jha
129/8 मुंबई बनाम आरपीएस 2017 (जीत)
130/9 आरआर बनाम जीटी 2022
143/6 डेक्कन बनाम आरसीबी 2009 (जीत)
148/9 मुंबई बनाम सीएसके 2013 (जीत)
149/8 मुंबई बनाम सीएसके 2019 (जीत)
9:56 PM (3 वर्ष पहले)

गुजरात को 131 का टारगेट

Posted by :- Anurag Jha

राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटन्स को जीत के लिए 131 रनों का टारगेट दिया है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान ने नौ विकेट पर 130 रन बनाए. राजस्थान के लिए जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 39 और यशस्वी जायसवाल ने 22 रन बनाए. बाकी कोई बल्लेबाज क्रीज में टिक कर नहीं खेल पाया. गुजरात टाइटन्स की ओर से हार्दिक पंड्या ने 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए. वहीं  आर. साई किशोर को दो सफलताएं हासिल हुईं.

9:53 PM (3 वर्ष पहले)

मैकॉय रन आउट

Posted by :- Anurag Jha

राजस्थान को आठवां झटका लगा है. ओबेड मैकॉय रन आउट हो गए हैं.

9:41 PM (3 वर्ष पहले)

बोल्ट पवेलियन लौटे

Posted by :- Anurag Jha

गुजरात टाइटन्स को सातवीं सफलता मिल गई है. ट्रेंट बोल्ट 11 रन बनाकर आउट हो गए हैं. बोल्ट को साई किशोर ने राहुल तेवतिया के हाथों कैच आउट कराया. बोल्ट ने 11 रन बनाए. टीम का स्कोर 114/7.

9:31 PM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान के 6 विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

राजस्थान को छठा झटका लगा है. रविचंद्रन अश्विन 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं. अश्विन को आर. साई किशोर ने डेविड मिलर के हाथों कैच आउट कराया. 16 ओवरों में राजस्थान का स्कोर 6 विकेट पर 98 रन है.

Advertisement
9:26 PM (3 वर्ष पहले)

हेटमायर आउट

Posted by :- Anurag Jha

राजस्थान की टीम मझधार में फंस गई है और उसके पांच खिलाड़ी चलते बने हैं. शिमरॉन हेटमायर भी चलते बने हैं. हेटमायर को हार्दिक पंड्या ने कॉट एंड बोल्ड आउट किया. हेटमायर महज 11 रन बना सके. 15 ओवरों में राजस्थान ने महज 94 रन बनाए हैं.

9:09 PM (3 वर्ष पहले)

जोस बटलर आउट

Posted by :- Anurag Jha

जोस बटलर भी आउट हो गए हैं. बटलर को हार्दिक पंड्या ने विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट कराया. बटलर ने 35 गेंदों पर 39 रन बनाए, जिसमें 5 चौके शामिल थे. फिलहाल शिमरॉन हेटमायर और रविचंद्रन क्रीज पर हैं.

9:05 PM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान को तीसरा झटका

Posted by :- Anurag Jha

राजस्थान रॉयल्स का तीसरा विकेट गिर गया है. राशिद खान की गेंद पर देवदत्त पडिक्कल (2 रन) आउट हो गए. देवदत्त पडिक्कल का कैच मोहम्मद शमी ने लपका. 12 ओवरों के बाद स्कोर- 79/3.

9:02 PM (3 वर्ष पहले)

बटलर की शानदार बैटिंग

Posted by :- Anurag Jha

11.2 ओवरों में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर दो विकेट पर 77 रन है. जोस बटलर 38 और देवदत्त पडिक्कल 1 एक रन बनाकर खेल रहे हैं.

 

8:44 PM (3 वर्ष पहले)

सैमसन आउट

Posted by :- Anurag Jha

राजस्थान का दूसरा विकेट गिर चुका है. संजू सैमसन को हार्दिक पंड्या ने आउट कर दिया है. संजू पुल शॉट खेलने के चक्कर में साई किशोर को कैच थमा बैठे. सैमसन ने 14 रन बनाए. 9 ओवरों में टीम का स्कोर 60/2. जोस बटलर 23 और देवदत्त पडिक्कल 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Advertisement
8:36 PM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान का स्कोर 50 के पार

Posted by :- Anurag Jha

राजस्थान रॉयल्स के 50 रन पूरे हो चुके है. जोस बटलर 19 (तीन चौके) और संजू सैमसन 12 (2 चौके) रन बनाकर खेल रहे हैं. सात ओवरों के बाद राजस्थान- 54/1.

8:26 PM (3 वर्ष पहले)

क्लोजिंग सेरेमनी में दिखा रणवीर सिंह का जलवा

Posted by :- Mohit Grover

आईपीएल का फाइनल मुकाबला शुरू होने से पहले क्लोजिंग सेरेमनी हुई. जहां पर रणवीर सिंह, एआर रहमान, मोहित चौहान, नीति मोहन ने अपना जलवा बिखरते हुए नज़र आए. क्लोजिंग सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो देखें..

क्लिक करें: रणवीर-एआर रहमान का धमाल, स्टैंड्स में अक्षय कुमार, देखें क्लोजिंग सेरेमनी की तस्वीरें

8:22 PM (3 वर्ष पहले)

जायसवाल आउट

Posted by :- Anurag Jha

राजस्थान का पहला विकेट गिर गया है. ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे यशस्वी जायसवाल आउट हो गए हैं. जायसवाल को यश दयाल ने आर. साई किशोर के हाथों कैच आउट कराया. 22 रनों की पारी में जायसवाल ने दो छक्के एवं एक चौका जड़ा. 4.2 ओवरों में राजस्थान- 32/1.

8:15 PM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान का स्कोर- 21/0

Posted by :- Anurag Jha

तीन ओवरों की समाप्ति हो चुकी है. राजस्थान रॉयल्स ने इस समय तक बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल 13 और जोस बटलर सात रन बनाकर खेल रहे हैं.

8:04 PM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान की बैटिंग शुरू

Posted by :- Anurag Jha

राजस्थान रॉयल्स की बैटिंग शुरू हो गई है. जोस बटलर के साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग के लिए उतरे हैं. गुजरात की ओर से पहला ओवर मोहम्मद शमी ने डाला.

Advertisement
7:40 PM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान रॉयल्स की XI

Posted by :- Anurag Jha

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेड मैकॉय, युजवेंद्र चहल.

7:36 PM (3 वर्ष पहले)

गुजरात की प्लेइंग XI

Posted by :- Anurag Jha

गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी.

7:32 PM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान की पहली बैटिंग

Posted by :- Anurag Jha

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है. राजस्थान की टीम में कोई बदलाव नहीं है. गुजरात की टीम में लॉकी फर्ग्युसन को अल्जारी जोसेफ की जगह मौका दिया गया है.

7:22 PM (3 वर्ष पहले)

एआर रहमान का शानदार परफॉर्मेंस

Posted by :- Anurag Jha
7:21 PM (3 वर्ष पहले)

क्लोजिंग सेरेमनी समाप्त

Posted by :- Anurag Jha

सेरेमनी में रणवीर सिंह का जोश देखने को मिला. स्पिन गेंदबाज आर अश्विन से मिलने रणवीर राजस्थान रॉयल्स के डगआउट में पहुंच गए. एआर रहमान ने कहा, 'एक अच्छा खेल है. ईश्वर आप सभी का भला करे. जय हो.' इसके साथ ही क्लोजिंग सेरेमनी का समापन हो चुका है.

Advertisement
7:11 PM (3 वर्ष पहले)

भारतीय क्रिकेट के 75 साल का जश्न

Posted by :- Anurag Jha
7:10 PM (3 वर्ष पहले)

जय हो सॉन्ग पर झूम उठे फैन्स

Posted by :- Anurag Jha

एआर रहमान के जय हो सॉन्ग पर फैन्स झूम उठे हैं. गौरतलब है कि 2008 की फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर में  म्यूजिक देने के लिए  एआर रहमान को 'बेस्ट म्यूजिक' कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला था.

6:57 PM (3 वर्ष पहले)

एआर रहमान का परफॉर्मेंस शुरु

Posted by :- Anurag Jha

एआर रहमान ने अपने फेमस गाने मां तुझे सलाम... वंदे मातरम् गाकर माहौल को शानदार बना दिया है. रहमान के साथ मोहित चौहान, नीति मोहन भी परफॉर्मेंस दे रहे हैं. अब मुकाबला..मुकाबला पर ये स्टार्स डांस परफॉर्मेंस दे रहे हैं.

6:53 PM (3 वर्ष पहले)

सबसे बड़ी क्रिकेट जर्सी  रिकॉर्ड

Posted by :- Anurag Jha

आईपीएल ने सबसे बड़ी क्रिकेट जर्सी का नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. समापन समारोह से पहले मंच पर जर्सी प्रदर्शित की गई. जर्सी पर सभी 10 टीमों के लोगो हैं. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने गिनीज रिकॉर्ड रिसीव किया.

 

 

6:52 PM (3 वर्ष पहले)

रणवीर सिंह का जलवा जारी

Posted by :- Anurag Jha
Advertisement
6:41 PM (3 वर्ष पहले)

रणवीर का परफॉर्मेंस शुरू

Posted by :- Anurag Jha

रणवीर सिंह ने परफॉर्म करना शुरू कर दिया है. रणवीर ने 83 मूवी के गाने पर जबरदस्त डांस किया है. इसके बाद रणवीर ने  'Ainwanyi Ainway', राम जी की चाल देखो.. जैसे सॉन्ग पर भी डांस परफॉर्मेंस दिया है. रणवीर के परफॉर्मेंस पर पूरा स्टेडियम झूम उठा है.

6:39 PM (3 वर्ष पहले)

रणवीर सिंह दोनों टीम को कर रहे सपोर्ट

Posted by :- Anurag Jha

रणवीर सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "हार्दिक पंड्या अच्छे दोस्त हैं. मैं चाहता हूं कि गुजरात टाइटंस अहमदाबाद में अच्छा प्रदर्शन करें. हालांकि, अगर राजस्थान रॉयल्स जीत जाती है, तो यह शेन वॉर्न के लिए एक उचित श्रद्धांजलि होगी, मैं आज रात 50-50 हूं.
 

6:35 PM (3 वर्ष पहले)

क्लोजिंग सेरेमनी की आगाज

Posted by :- Anurag Jha

क्लोजिंग सेरेमनी की शुरुआत हो चुकी है. रवि शास्त्री सेरेमनी के प्रजेंटर हैं. स्टेज पर दोनों टीमों के कप्तान, बीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली, सचिव जय शाह समेत अन्य गणमान्य लोगों को बुलाया गया है.

6:27 PM (3 वर्ष पहले)

दर्शकों का रोमांच चरम पर

Posted by :- Anurag Jha

फाइनल मैच को लेकर दर्शकों का जोश देखने लायक है. लगभग एक लाख 10 हजार लोग इस मैच को देखने स्टेडियम पहुंचने वाले हैं.

6:25 PM (3 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में क्लोजिंग सेरेमनी

Posted by :- Anurag Jha
Advertisement
6:22 PM (3 वर्ष पहले)

फाइनल के सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Posted by :- Anurag Jha

क्लिक करें- IPL 2022: 5 आईजीपी-40 एसपी समेत 5000 जवान, फाइनल के लिए सुरक्षा का ऐसा इंतजाम

6:19 PM (3 वर्ष पहले)

रणवीर सिंह मचाएंगे धमाल

Posted by :- Anurag Jha

क्लोजिंग सेरेमनी में ऑस्कर अवॉर्ड विजेता मशहूर संगीतकार एआर रहमान और बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह, गायिका नीति मोहन परफॉर्म करते नजर आएंगे. इनके अलावा सेरेमनी झारखंड के छऊ नृत्य के कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देने जा रहे हैं.

6:12 PM (3 वर्ष पहले)

चार साल बाद क्लोजिंग सेरेमनी

Posted by :- Anurag Jha

आईपीएल में 2018 के बाद पहली बार क्लोजिंग सेरेमनी होने जा रही है. 2019 में पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के शोक में  क्लोजिंग या ओपनिंग सेरेमनी नहीं हुई थी. वहीं, 2020 और 2021 के सीजन में कोरोना महमारी के कारण क्लोजिंग सेरेमनी को टालना पड़ा था.

6:04 PM (3 वर्ष पहले)
6:01 PM (3 वर्ष पहले)

फाइनल में चलेगा बटलर का जादू?

Posted by :- Anurag Jha

जोेस बटलर मौजूदा सीजन में 800 से ज्यादा रन बना चुके हैं. फाइनल मुकाबले में उनपर फैन्स की खास निगाहें होंगीं.

Advertisement
Advertisement