scorecardresearch
 
Advertisement

IPL: KKR की मुंबई पर एकतरफा जीत, अय्यर-त्रिपाठी की तूफानी पारी

aajtak.in | अबु धाबी | 23 सितंबर 2021, 11:01 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)- के 14वें सीजन का 34वां मुकाबला अबु धाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया. कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर और राहुल त्रिपाठी की शानदार पारियों के दम पर मुंबई को 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ कोलकाता के 8 अंक हो गए हैं. अंक तालिका में वह चौथे स्थान पर पहुंच गई है. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए थे. केकेआर ने 156 रनों के लक्ष्य को 15.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

KKR vs MI match live score KKR vs MI match live score

हाइलाइट्स

  • इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 34वां मुकाबला
  • कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच
  • कोलकाता ने मुंबई को 7 विकेट से हराया
  • वेंकटेश अय्यर रहे केकेआर की जीत के हीरो

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)- के 14वें सीजन का 34वां मुकाबला अबु धाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया. कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर और राहुल त्रिपाठी की शानदार पारियों के दम पर मुंबई को 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ कोलकाता के 8 अंक हो गए हैं. अंक तालिका में वह चौथे स्थान पर पहुंच गई है. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए थे. केकेआर ने 156 रनों के लक्ष्य को 15.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. 
 

11:01 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
11:00 PM (4 वर्ष पहले)

केकेआऱ की शानदार जीत

Posted by :- Devang Gautam

केकेआऱ ने मुंबई को 7 विकेट से हरा दिया है. केकेआर ने 156 रनों के लक्ष्य को 15.1 ओवर में हासिल कर लिया. 

10:44 PM (4 वर्ष पहले)

अय्यर ने खेली शानदार पारी

Posted by :- Devang Gautam

मुंबई को आखिरकार सफलता मिल गई है. वेंकटेश अय्यर आउट हो गए हैं. बुमराह ने उन्हें बोल्ड कर दिया है. अय्यर 30 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हुए. 128 के स्कोर पर केकेआर का दूसरा विकेट गिरा है.

10:41 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
Advertisement
10:39 PM (4 वर्ष पहले)

राहुल त्रिपाठी ने भी जड़ा अर्धशतक

Posted by :- Devang Gautam

राहुल त्रिपाठी ने भी अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 29 गेंदों में 50 रन पूरे किए. राहुल ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए. 

10:34 PM (4 वर्ष पहले)

अय्यर की फिफ्टी पूरी

Posted by :- Devang Gautam

वेंकटेश अय्यर ने शानदार अर्धशतक जड़ा है. उन्होंने 27 गेंदों में ही फिफ्टी पूरी की है. उन्होंने चार चौके और तीन छक्के जड़े हैं. 

10:28 PM (4 वर्ष पहले)

केकेआर के 100 रन पूरे

Posted by :- Devang Gautam

केकेआर के 100 रन पूरे हो गए हैं. 10वें ओवर में ही केकेआर के 100 रन पूरे हो गए हैं. 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने दो रन लेकर टीम के स्कोर को 100 पर पहुंचाया. उसका सिर्फ 1 विकेट गिरा है. वेंकटेश अय्यर 47 रन पर खेल रहे हैं. 

10:14 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
10:12 PM (4 वर्ष पहले)

पावरप्ले में केकेआर ने बनाए 63 रन

Posted by :- Devang Gautam

केकेआर ने पावरप्ले का अच्छा फायदा उठाया है. उसने 6 ओवर में 63 रन बनाए हैं और सिर्फ एक विकेट खोया है. अय्यर 33 और राहुल त्रिपाठी 16 रन पर खेल रहे हैं. 

Advertisement
10:03 PM (4 वर्ष पहले)

5वें ओवर में केकेआर के 50 रन पूरे

Posted by :- Devang Gautam

केकेआर के 50 रन 5वें ओवर में पूरे हो गए हैं. उसका स्कोर 4.4 ओवर में 51-1 है. राहुल त्रिपाठी 8 और अय्यर 30 रन पर खेल रहे हैं.
 

9:58 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
9:57 PM (4 वर्ष पहले)

मुंबई को पहली सफलता

Posted by :- Devang Gautam

मुंबई को पहली सफलता मिल गई है. बुमराह ने गिल को बोल्ड कर दिया है. 40 के स्कोर पर केकेआर का पहला विकेट गिरा है. गिल 13 रन बनाकर आउट हुए हैं. तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर गिल आउट हुए.

9:55 PM (4 वर्ष पहले)

KKR की ताबड़तोड़ शुरुआत

Posted by :- Devang Gautam

KKR ने ताबड़तोड़ शुरुआत की है. वेंकटेश अय्यर कमाल की पारी खेल रहे हैं. वह 9 गेंदों में 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. अय्यर ने 3 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. शुभमन गिल 13 रन पर खेल रहे हैं. केकेआर का स्कोर 40-0 है.

9:30 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
Advertisement
9:26 PM (4 वर्ष पहले)

155 रन ही बना सकी मुंबई

Posted by :- Devang Gautam

मुंबई ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन केकेआर के गेंदबाजी की तारीफ करनी होगी, जिन्होंने रोहित की टीम को बड़ा स्कोर नहीं करने दिए. केकेआर के गेंदबाजों ने मुंबई को 155 के स्कोर पर रोक दिया. मुंबई ने 6 विकेट के नुकसान पर ये रन बनाए. सौरभ तिवारी 5 और मिल्ने 1 रन पर नाबाद रहे. केकेआर की ओर से फर्ग्युसन और कृ्ष्णा ने 2-2 विकेट लिए. 

9:04 PM (4 वर्ष पहले)

ईशान किशन 14 रन बनाकर आउट

Posted by :- Devang Gautam

मुंबई को एक और झटका लगा है. ईशान किशन 14 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें लॉकी फर्ग्युसन ने रसेल के हाथों कैच कराया. 119 के स्कोर पर मुंबई को ये झटका लगा है. 16.2 ओवर के बाद उसका स्कोर 116-4 है. 

9:00 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
8:59 PM (4 वर्ष पहले)

55 रन बनाकर आउट हुए डिकॉक

Posted by :- Devang Gautam

डिकॉक 55 रन बनाकर आउट हो गए हैं. मुंबई को ये तीसरा झटका लगा है. पी कृष्णा ने उन्हें पवेलियन भेजा है. 106 के स्कोर पर मुंबई का तीसरा विकेट गिरा है. डिकॉक के आउट होने के बाद कीरोन पोलार्ड क्रीज पर आए हैं. मुंबई का स्कोर 14.5 ओवर में 106-3 है. 
 

8:48 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
Advertisement
8:46 PM (4 वर्ष पहले)

मुंबई के 100 रन पूरे

Posted by :- Devang Gautam

मुंबई के 100 रन 14वें ओवर में पूरे हुए हैं. ओपनर डिकॉक की भी फिफ्टी हो गई है. वह 38 गेंदों में 54 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ ईशान किशन दे रहे हैं. वह 5 रन पर हैं. 14 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 101-2 है. 

8:37 PM (4 वर्ष पहले)

नहीं चला सूर्यकुमार का बल्ला

Posted by :- Devang Gautam

सूर्यकुमार यादव का बल्ला इस मैच में भी शांत रहा है. वह 10 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हो गए हैं. पी कृष्णा ने उन्हें विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया. 89 के स्कोर पर मुंबई का दूसरा विकेट गिरा है. 12.1 ओवर के बाद उसका स्कोर 89-2 है. 

8:24 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
8:21 PM (4 वर्ष पहले)

रोहित की शानदार पारी का अंत

Posted by :- Devang Gautam

सुनील नरेन ने रोहित शर्मा की शानदार पारी का अंत कर दिया है. नरेन ने रोहित को बाउंड्री पर शुभमन गिल के हाथों कैच कराया. रोहित 30 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 4 चौके मारे. 78 के स्कोर पर मुंबई का पहला विकेट गिरा है. 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर नरेन ने रोहित का विकेट लिया. रोहित 9वीं बार सुनील नरेन का शिकार बने हैं.

8:10 PM (4 वर्ष पहले)

मुंबई का स्कोर 63-0

Posted by :- Devang Gautam

8 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर बिना किसी नुकसान के 63 रन है. रोहित 30 और डिकॉक 31 रन पर खेल रहे हैं. कोलकाता के लिए आठवां ओवर अच्छा रहा. वरुण चक्रवर्ती ने इस ओवर में सिर्फ तीन रन दिए. 

Advertisement
8:02 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
8:00 PM (4 वर्ष पहले)

मुंबई इंडियंस की तूफानी शुरुआत, पावरप्ले में 50 रन पूरे

Posted by :- Devang Gautam

मुंबई इंडियंस ने तूफानी शुरुआत की है. रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक कोलकाता के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं. पावरप्ले में ही दोनों ने टीम के 50 रन पूरे कर दिए हैं. दोनों 27-27 रन पर खेल रहे हैं. रोहित 4 चौके मार चुके हैं तो डिकॉक ने 3 छक्के और 1 चौका जड़ा है. कोलकाता के लिए अब तक सबसे महंगे गेंदबाज पी कृष्णा रहे हैं. उन्होंने एक ओवर में 16 रन दिए हैं. 6 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 56-0 है.

7:56 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
7:52 PM (4 वर्ष पहले)

रोहित ने हासिल की खास उपलब्धि

Posted by :- Devang Gautam

रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में खास उपलब्धि हासिल की है. आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले वह पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 

7:45 PM (4 वर्ष पहले)

मुंबई की तेज शुरुआत

Posted by :- Devang Gautam

मुंबई ने अच्छी शुरुआत की है. 3 ओवर में उसने बिना किसी नुकसान के 20 रन बनाए हैं. रोहित 13 और डिकॉक 6 रन पर खेल रहे हैं. कोलकाता ने तीनों ओवर स्पिनर से ही कराए हैं. अब तक नीतीश राणा, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन को आजमाया जा चुका है. 

Advertisement
7:35 PM (4 वर्ष पहले)

मुंबई की चौके से शुरुआत की

Posted by :- Devang Gautam

मुंबई ने पारी की शुरुआत चौके के साथ की है. कोलकाता के कप्तान इयॉन मॉर्गन ने पहला ओवर स्पिनर नीतीश राणा से कराया. राणा की पहली गेंद पर रोहित ने ऑफ साइड में बेहतरीन शॉट लगाया, जो बाउंड्री गई. हालांकि राणा ने इसके बाद चार गेंद डॉट फेंकी. रोहित ने पांचवीं गेंद पर सिंगल लिया और स्ट्राइक डिकॉक को दी. राणा ने ओवर की आखिरी गेंद डॉट फेंकी. 

7:21 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
7:12 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
7:10 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

मुंबई- रोहित शर्मा (कप्तान), क्टिंन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, सौरभ तिवारी, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट

कोलकाता- शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, इयॉन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती और पी कृष्णा.

7:03 PM (4 वर्ष पहले)

KKR ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

Posted by :- Devang Gautam

केकेआर के कप्तान इयॉन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मुंबई के लिए अच्छी खबर है कि कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले में खेलेंगे. वह अनफिट होने के कारण चेन्नई के खिलाफ मैच में नहीं खेले थे. 

Advertisement
6:43 PM (4 वर्ष पहले)

मुंबई का रिकॉर्ड है बेहतरीन

Posted by :- Devang Gautam

मुंबई का कोलकाता के खिलाफ बेहतरीन रिकॉर्ड है. आईपीएल में दोनों के बीच अब तक 28 मैच खेले जा चुके हैं. मुंबई ने 22 में जीत हासिल की, जबकि कोलकाता को सिर्फ 6 में कामयाबी मिली है. 

6:39 PM (4 वर्ष पहले)

केकेआर को पिछले मैच में मिली थी जीत

Posted by :- Devang Gautam

केकेआर ने लीग के दूसरे चरण के अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) पर 9 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की. वह अपने इसी प्रदर्शन को जारी रखने के लिए उतरेगी.

6:38 PM (4 वर्ष पहले)

पिछले मैच में नहीं खेले थे रोहित

Posted by :- Devang Gautam

मुंबई पिछले मैच में रोहित और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के बिना उतरी थी, इन दोनों को हल्की चोटों के कारण आराम दिया गया था. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इस मैच में मुंबई को 20 रनों से हराया था. मुंबई के मुख्य कोच महेला जयवर्धन के अनुसार रोहित केकेआर के खिलाफ मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. 
 

Advertisement
Advertisement