KKR vs MI match live score इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)- के 14वें सीजन का 34वां मुकाबला अबु धाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया. कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर और राहुल त्रिपाठी की शानदार पारियों के दम पर मुंबई को 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ कोलकाता के 8 अंक हो गए हैं. अंक तालिका में वह चौथे स्थान पर पहुंच गई है. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए थे. केकेआर ने 156 रनों के लक्ष्य को 15.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
Match 34. It's all over! Kolkata Knight Riders won by 7 wickets https://t.co/IW2sChqTxS #MIvKKR #VIVOIPL #IPL2021
— IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2021
केकेआऱ ने मुंबई को 7 विकेट से हरा दिया है. केकेआर ने 156 रनों के लक्ष्य को 15.1 ओवर में हासिल कर लिया.
मुंबई को आखिरकार सफलता मिल गई है. वेंकटेश अय्यर आउट हो गए हैं. बुमराह ने उन्हें बोल्ड कर दिया है. अय्यर 30 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हुए. 128 के स्कोर पर केकेआर का दूसरा विकेट गिरा है.
5⃣0⃣ for @tripathirahul52! 👍 👍
— IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2021
The right-hander completes a quickfire half-century as @KKRiders continue to make merry with the bat. 👏 👏 #VIVOIPL #MIvKKR
Follow the match 👉 https://t.co/SVn8iKC4Hl pic.twitter.com/gfxWICzlio
राहुल त्रिपाठी ने भी अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 29 गेंदों में 50 रन पूरे किए. राहुल ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए.
वेंकटेश अय्यर ने शानदार अर्धशतक जड़ा है. उन्होंने 27 गेंदों में ही फिफ्टी पूरी की है. उन्होंने चार चौके और तीन छक्के जड़े हैं.
केकेआर के 100 रन पूरे हो गए हैं. 10वें ओवर में ही केकेआर के 100 रन पूरे हो गए हैं. 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने दो रन लेकर टीम के स्कोर को 100 पर पहुंचाया. उसका सिर्फ 1 विकेट गिरा है. वेंकटेश अय्यर 47 रन पर खेल रहे हैं.
End of powerplay!
— IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2021
6⃣3⃣ runs for @KKRiders as they are off to a flying start in the chase
1⃣ wicket for @mipaltan
Follow the match 👉 https://t.co/SVn8iKC4Hl#VIVOIPL #MIvKKR pic.twitter.com/EF9X5H2vbp
केकेआर ने पावरप्ले का अच्छा फायदा उठाया है. उसने 6 ओवर में 63 रन बनाए हैं और सिर्फ एक विकेट खोया है. अय्यर 33 और राहुल त्रिपाठी 16 रन पर खेल रहे हैं.
केकेआर के 50 रन 5वें ओवर में पूरे हो गए हैं. उसका स्कोर 4.4 ओवर में 51-1 है. राहुल त्रिपाठी 8 और अय्यर 30 रन पर खेल रहे हैं.
T. I. M. B. E. R! ☝️@Jaspritbumrah93 does the trick as @mipaltan strike! 👍 👍#KKR lose Shubman Gill after a brisk start. #VIVOIPL #MIvKKR
— IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2021
Follow the match 👉 https://t.co/SVn8iKC4Hl pic.twitter.com/ugiXCmXVO4
मुंबई को पहली सफलता मिल गई है. बुमराह ने गिल को बोल्ड कर दिया है. 40 के स्कोर पर केकेआर का पहला विकेट गिरा है. गिल 13 रन बनाकर आउट हुए हैं. तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर गिल आउट हुए.
KKR ने ताबड़तोड़ शुरुआत की है. वेंकटेश अय्यर कमाल की पारी खेल रहे हैं. वह 9 गेंदों में 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. अय्यर ने 3 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. शुभमन गिल 13 रन पर खेल रहे हैं. केकेआर का स्कोर 40-0 है.
155/6 on the board at the end of 20 overs!
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 23, 2021
Let's defend this, boys 💪#OneFamily #MumbaiIndians #IPL2021 #MIvKKR
मुंबई ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन केकेआर के गेंदबाजी की तारीफ करनी होगी, जिन्होंने रोहित की टीम को बड़ा स्कोर नहीं करने दिए. केकेआर के गेंदबाजों ने मुंबई को 155 के स्कोर पर रोक दिया. मुंबई ने 6 विकेट के नुकसान पर ये रन बनाए. सौरभ तिवारी 5 और मिल्ने 1 रन पर नाबाद रहे. केकेआर की ओर से फर्ग्युसन और कृ्ष्णा ने 2-2 विकेट लिए.
मुंबई को एक और झटका लगा है. ईशान किशन 14 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें लॉकी फर्ग्युसन ने रसेल के हाथों कैच कराया. 119 के स्कोर पर मुंबई को ये झटका लगा है. 16.2 ओवर के बाद उसका स्कोर 116-4 है.
2⃣nd wicket for @prasidh43
— IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2021
3⃣rd success for @KKRiders
Quinton de Kock gets out after scoring 5⃣5⃣. #VIVOIPL #MIvKKR
Follow the match 👉 https://t.co/SVn8iKC4Hl pic.twitter.com/nlz7QgE0ab
डिकॉक 55 रन बनाकर आउट हो गए हैं. मुंबई को ये तीसरा झटका लगा है. पी कृष्णा ने उन्हें पवेलियन भेजा है. 106 के स्कोर पर मुंबई का तीसरा विकेट गिरा है. डिकॉक के आउट होने के बाद कीरोन पोलार्ड क्रीज पर आए हैं. मुंबई का स्कोर 14.5 ओवर में 106-3 है.
5⃣0⃣ up for @QuinnyDeKock69 👍 👍
— IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2021
1⃣0⃣0⃣ up for @mipaltan 👏 👏
Follow the match 👉 https://t.co/SVn8iKC4Hl#VIVOIPL #MIvKKR pic.twitter.com/GiLqXwc3UU
मुंबई के 100 रन 14वें ओवर में पूरे हुए हैं. ओपनर डिकॉक की भी फिफ्टी हो गई है. वह 38 गेंदों में 54 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ ईशान किशन दे रहे हैं. वह 5 रन पर हैं. 14 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 101-2 है.
सूर्यकुमार यादव का बल्ला इस मैच में भी शांत रहा है. वह 10 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हो गए हैं. पी कृष्णा ने उन्हें विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया. 89 के स्कोर पर मुंबई का दूसरा विकेट गिरा है. 12.1 ओवर के बाद उसका स्कोर 89-2 है.
Breakthrough for @KKRiders! 👌 👌#MumbaiIndians lose their captain Rohit Sharma for 33.
— IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2021
Sunil Narine strikes as @RealShubmanGill takes the catch near the ropes. 👍 👍 #VIVOIPL #MIvKKR
Follow the match 👉 https://t.co/SVn8iKC4Hl pic.twitter.com/RTen5gvpXK
सुनील नरेन ने रोहित शर्मा की शानदार पारी का अंत कर दिया है. नरेन ने रोहित को बाउंड्री पर शुभमन गिल के हाथों कैच कराया. रोहित 30 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 4 चौके मारे. 78 के स्कोर पर मुंबई का पहला विकेट गिरा है. 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर नरेन ने रोहित का विकेट लिया. रोहित 9वीं बार सुनील नरेन का शिकार बने हैं.
8 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर बिना किसी नुकसान के 63 रन है. रोहित 30 और डिकॉक 31 रन पर खेल रहे हैं. कोलकाता के लिए आठवां ओवर अच्छा रहा. वरुण चक्रवर्ती ने इस ओवर में सिर्फ तीन रन दिए.
Ro and QdK have walked out to bat together at the centre after 145 days and are 🆙 & running 👊💙
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 23, 2021
At the end of Powerplay ➡️56/0#OneFamily #MumbaiIndians #IPL2021 #MIvKKR @ImRo45 @QuinnyDeKock69 pic.twitter.com/fAug2sTmrq
मुंबई इंडियंस ने तूफानी शुरुआत की है. रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक कोलकाता के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं. पावरप्ले में ही दोनों ने टीम के 50 रन पूरे कर दिए हैं. दोनों 27-27 रन पर खेल रहे हैं. रोहित 4 चौके मार चुके हैं तो डिकॉक ने 3 छक्के और 1 चौका जड़ा है. कोलकाता के लिए अब तक सबसे महंगे गेंदबाज पी कृष्णा रहे हैं. उन्होंने एक ओवर में 16 रन दिए हैं. 6 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 56-0 है.
🚨 Landmark Alert🚨@ImRo45 becomes the first batsman to score 1⃣0⃣0⃣0⃣ runs or more against a team in the IPL. 👏 👏 #VIVOIPL #MIvKKR
— IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2021
Follow the match 👉 https://t.co/SVn8iKC4Hl pic.twitter.com/xU0er9xBcK
रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में खास उपलब्धि हासिल की है. आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले वह पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
मुंबई ने अच्छी शुरुआत की है. 3 ओवर में उसने बिना किसी नुकसान के 20 रन बनाए हैं. रोहित 13 और डिकॉक 6 रन पर खेल रहे हैं. कोलकाता ने तीनों ओवर स्पिनर से ही कराए हैं. अब तक नीतीश राणा, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन को आजमाया जा चुका है.
मुंबई ने पारी की शुरुआत चौके के साथ की है. कोलकाता के कप्तान इयॉन मॉर्गन ने पहला ओवर स्पिनर नीतीश राणा से कराया. राणा की पहली गेंद पर रोहित ने ऑफ साइड में बेहतरीन शॉट लगाया, जो बाउंड्री गई. हालांकि राणा ने इसके बाद चार गेंद डॉट फेंकी. रोहित ने पांचवीं गेंद पर सिंगल लिया और स्ट्राइक डिकॉक को दी. राणा ने ओवर की आखिरी गेंद डॉट फेंकी.
Team News!
— IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2021
1⃣ change for @mipaltan as @ImRo45 returns to captain the side. @KKRiders remain unchanged. #VIVOIPL #MIvKKR
Follow the match 👉 https://t.co/SVn8iKC4Hl
Here are the Playing XIs 🔽 pic.twitter.com/jlROlVxe57
🚨 Toss Update 🚨@Eoin16 wins the toss & @KKRiders have elected to bowl against @mipaltan. #VIVOIPL #MIvKKR
— IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2021
Follow the match 👉 https://t.co/SVn8iKC4Hl pic.twitter.com/IEHDhhXS0u
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मुंबई- रोहित शर्मा (कप्तान), क्टिंन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, सौरभ तिवारी, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट
कोलकाता- शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, इयॉन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती और पी कृष्णा.
केकेआर के कप्तान इयॉन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मुंबई के लिए अच्छी खबर है कि कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले में खेलेंगे. वह अनफिट होने के कारण चेन्नई के खिलाफ मैच में नहीं खेले थे.
मुंबई का कोलकाता के खिलाफ बेहतरीन रिकॉर्ड है. आईपीएल में दोनों के बीच अब तक 28 मैच खेले जा चुके हैं. मुंबई ने 22 में जीत हासिल की, जबकि कोलकाता को सिर्फ 6 में कामयाबी मिली है.
केकेआर ने लीग के दूसरे चरण के अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) पर 9 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की. वह अपने इसी प्रदर्शन को जारी रखने के लिए उतरेगी.
मुंबई पिछले मैच में रोहित और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के बिना उतरी थी, इन दोनों को हल्की चोटों के कारण आराम दिया गया था. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इस मैच में मुंबई को 20 रनों से हराया था. मुंबई के मुख्य कोच महेला जयवर्धन के अनुसार रोहित केकेआर के खिलाफ मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.