Shreyas Iyer IPL 2021, DC Vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए लो स्कोरिंग मैच में दिल्ली की जीत हुई है. श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाई. वहीं हैदराबाद की बल्लेबाजी एक बार फिर फेल साबित हुई.
.

Dominant @DelhiCapitals seal a comfortable win! 👌 👌
— IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2021
The @RishabhPant17-led unit register their 7th win of the #VIVOIPL & move to the top of the Points Table. 👏 👏 #DCvSRH
Scorecard 👉 https://t.co/15qsacH4y4 pic.twitter.com/5CAkMtmlzu
श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया है. श्रेयस अय्यर ने छक्का जड़कर दिल्ली को जीत दिलाई है, इसी के साथ दिल्ली प्वाइंट टेबल में नंबर वन पर पहुंच गई है. श्रेयस अय्यर ने 47 रन और कप्तान ऋषभ पंत ने 35 रन बनाए हैं.
💙A Perfect 6 from Shreyas to give us the 2 Points💙 #YehHaiNayiDilli #IPL2021 #DCvSRH
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) September 22, 2021
It's been a joy to watch you do your thing again, @ShreyasIyer15 🥺💙#YehHaiNayiDilli #DCvSRH #IPL2021 pic.twitter.com/JHH5rPNPAR
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) September 22, 2021
श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के बीच 50 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप हो गई है. दिल्ली को अब सिर्फ 9 रनों की जरूरत है. ऋषभ पंत बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे हैं और तेजी से मैच खत्म करने की ओर बढ़ चुके हैं.
श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी जारी है और 16 ओवर का मैच खत्म हो गया है. आखिरी चार ओवर में दिल्ली को जीतने के लिए 25 रन चाहिए.
11 runs came off that 16th over. Delhi now need 25 to win.
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) September 22, 2021
🔵 - 110/2 (16)#DCvSRH #OrangeArmy #OrangeOrNothing #IPL2021
Rishabh Pant's bat for a fly. pic.twitter.com/Mq82ioW8tX
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 22, 2021
चोट के बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर की शानदार बल्लेबाजी जारी है. दो चौके और एक छक्का जड़कर श्रेयस ने रनों की स्पीड को बढ़ाया और अब दिल्ली तेजी से जीत की ओर बढ़ रही है. दिल्ली को आखिरी 6 ओवर में सिर्फ 39 रनों की जरूरत है.
2 classy, back-to-back boundaries from Shreyas 🥺💙
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) September 22, 2021
DC 95/2 (13.4)#DCvSRH #IPL2021 #YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/5PaEnLnXRA
शिखर धवन और श्रेयस अय्यर के बीच 50 रन की पार्टनरशिप होते ही जोड़ी टूट गई है. राशिद खान ने शिखर धवन (42 रन) को कैच आउट करवाया और इसी के साथ हैदराबाद ने मैच में वापसी की है. अब कप्तान ऋषभ पंत मैदान पर आए हैं, आखिरी 9 ओवर में दिल्ली को 62 रन चाहिए.
5⃣0⃣-run stand! 👍 👍
— IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2021
A fine half-century partnership between @SDhawan25 & @ShreyasIyer15 as @DelhiCapitals move to 70/1. 👏 👏 #VIVOIPL #DCvSRH
Follow the match 👉 https://t.co/15qsacH4y4 pic.twitter.com/6n46t0AYyl
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 50 रनों का स्कोर पार कर लिया है. 12 ओवर में अब दिल्ली को 84 रनों की जरूरत है. शिखर धवन और श्रेयस अय्यर की जोड़ी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है और हैदराबाद की टेंशन भी बढ़ रही है.
Shikhar D on the charge! 👌 👌
— IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2021
5⃣0⃣ up for @DelhiCapitals in the chase! 👍 👍 #VIVOIPL #DCvSRH
Follow the match 👉 https://t.co/15qsacH4y4 pic.twitter.com/wfSRNxGRzN
दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी का पावरप्ले खत्म हो गया है और 6 ओवर में दिल्ली 39 रनों पर है. अभी तक एक विकेट गिरा है और शिखर धवन रंग में दिख रहे हैं. हैदराबाद को वापसी करने के लिए विकेट निकालना होगा और उसकी सबसे बड़ी उम्मीद राशिद खान ही हैं.
4️⃣0️⃣0️⃣ runs and counting for the season 🤩
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) September 22, 2021
Gabbar, you beauty 💙#DCvSRH #YehHaiNayiDilli #IPL2021 pic.twitter.com/dXrAXhiRyr
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान शिखर धवन ने ऑरेंज कैप हासिल कर ली है. अभी तक केएल राहुल रन बनाने के मामले में नंबर वन थे.

दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका लगा है, पृथ्वी शॉ पवेलियन लौट चुके हैं. खलील अहमद की गेंद पर कप्तान केन विलियमसन ने शॉ की शानदार कैच पकड़ी. पृथ्वी शॉ सिर्फ 11 रन ही बना पाए, अब उनके बाद श्रेयस अय्यर क्रीज़ पर आए हैं जो चोट के बाद वापसी कर रहे हैं.
OUT 😑
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) September 22, 2021
Shaw mistimes one straight to Williamson 😣
DC 20/1 (2.5)#DCvSRH #IPL2021 #YehHaiNayiDilli
For the first time in #IPL2021, Shreyas Iyer takes strike for DC 🥺💙#RockyAurVicky #DCvSRH #YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/YHXnQjFO9n
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) September 22, 2021
शिखर धवन और पृथ्वी शॉ की सधी हुई शुरुआत हुई है. दो ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के 12 रन बन चुके हैं और कोई विकेट नहीं गिरा है. दिल्ली कैपिटल्स के दोनों ही ओपनर इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप 5 में हैं.
मैदान के बाहर भी हिट है, शिखर धवन और पृथ्वी शॉ की जोड़ी...
दिल्ली की टीम 135 रनों का टारगेट पूरा करने के लिए उतरी है. शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ओपनिंग कर रहे हैं. दोनों ही इस सीजन में अच्छी फॉर्म में थे, हैदराबाद की तरफ से खलील अहमद ने बॉलिंग की शुरुआत की है.
Prithvi. Gabbar. These two out in the middle 💙#DCvSRH #IPL2021 #YehHaiNayiDilli
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) September 22, 2021
सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने 135 रनों का टारगेट रखा है. हैदराबाद की टीम सिर्फ 134 रन बना पाई और अपने 9 विकेट गंवा बैठी. अब्दुल समद ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए और अंत में कुछ राशिद खान ने अपना जादू दिखाया. लेकिन आखिरी ओवर में राशिद खान भी आउट हो गए हैं, एक रन को दो रन में तब्दील करने के चक्कर में राशिद खान रन आउट हो गए. अब हैदराबाद को सिर्फ अपने गेंदबाजों से उम्मीद है.
Our batsmen have put 1️⃣3️⃣4️⃣ on the board
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) September 22, 2021
Over to the bowlers now! 🙌🏻#DCvSRH #OrangeOrNothing #OrangeArmy #IPL2021 pic.twitter.com/1NnfdDfhzf
INNINGS BREAK!
— IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2021
3⃣ wickets for @KagisoRabada25
2⃣ wickets each for @AnrichNortje02 & @akshar2026
2⃣8⃣ for @ABDULSAMAD___1
The #DelhiCapitals chase will begin shortly. #VIVOIPL #DCvSRH
Scorecard 👉 https://t.co/15qsacH4y4 pic.twitter.com/nJNa0UKiQE
आखिरी ओवर्स में तेजी से रन बनाने के चक्कर में अब्दुल समद अपना विकेट गंवा बैठे. अब्दुल समद ने 21 बॉल में 28 रन बनाए और एक छक्का भी लगाया. हालांकि, रबाडा की बॉल पर ऋषभ पंत ने उन्हें कैच आउट किया.
पारी के आखिरी चार ओवर खेले जा रहे हैं और अब युवाओं पर दारोमदार है. राशिद खान और अब्दुल समद से ही बड़े स्कोर तक की उम्मीद है. 17वें ओवर तक हैदराबाद की टीम सिर्फ 107 के स्कोर तक पहुंची है.
सिर्फ दस रन बनाकर जेसन होल्डर भी आउट हो गए हैं और इसी के साथ हैदराबाद का बड़ा स्कोर बनाने का मिशन भी अधूरा दिख रहा है. अब सिर्फ 5 ओवर बचे हैं और हैदराबाद अभी सिर्फ 90 रन पर ही है और 6 विकेट गंवा चुका है.
OUT!
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) September 22, 2021
Holder charges down for a biggie but hits it straight to Prithvi 😌
SRH 90/6 (15.1)#DCvSRH #IPL2021 #YehHaiNayiDilli
हैदराबाद की टीम को दिल्ली के खिलाफ पार्टनरशिप बनाने का मौका ही नहीं मिल रहा है. नॉर्कया ने केदार जाधव को भी सस्ते में वापस लौटा दिया है. 13 ओवर तक हैदराबाद की टीम सिर्फ 75 रन पर पहुंच पाई है और उसके पांच विकेट गिर चुके हैं. केदार जाधव ने इसी के साथ अपना रिव्यू भी गंवा दिया, क्योंकि LBW दिए जाने पर उन्होंने तुरंत रिव्यू लिया था.
दिल्ली कैपिटल्स की शानदार गेंदबाजी के आगे हैदराबाद की टीम लड़खड़ा गई है. 10 ओवर में ही हैदराबाद के चार विकेट गिर गए हैं, कप्तान केन विलियमसन के बाद मनीष पांडे भी वापस लौट गए हैं.
ब्रेक के बाद रविचंद्रन अश्विन ने वापसी की है. मार्कस स्टॉइनस को चोट लगी थी इसलिए वो अपना ओवर पूरा नहीं कर सके. टी-20 में रविचंद्रन अश्विन की वापसी खास है, क्योंकि टी-20 वर्ल्डकप के स्क्वायड में उन्हें जगह मिली है. अश्विन अपने पहले ही ओवर में केन विलियमसन का विकेट लेने से चूक गए. कप्तान ऋषभ पंत से विकेट के पीछे एक एज वाला कैच नहीं पकड़ा गया.
हालांकि, केन विलियमसन इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और अगले ही ओवर में अक्षर पटेल ने उन्हें आउट कर दिया.
8.1 ओवर में हैदराबाद का स्कोर दो विकेट खोकर 45 रन है. अभी पहला टाइम आउट हुआ है, मनीष पांडे और केन विलियमसन क्रीज पर हैं. दोनों के सामने ही मौजूदा रनरेट को तेज़ करने का चैलेंज है.
हैदराबाद की टीम पावरप्ले का फायदा नहीं उठा पाई. शुरुआती 6 ओवर में स्कोर सिर्फ 33 रन रहा और दोनों ओपनर वापस लौट गए. नॉर्कया और रबाडा ने शानदार बॉलिंग की है, अब हैदराबाद के सामने बड़े स्कोर तक पहुंचने की ज़रुरत है.
नॉर्कया की शानदार बॉलिंग पर मीम भी बन रहे हैं.
Can't argue with Geet 😅 https://t.co/gRkXkL6wOm
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) September 22, 2021
दिल्ली कैपिटल्स की शानदार गेंदबाजी जारी है, पांचवें ओवर में ही ऋद्धिमान साहा भी आउट हो गए हैं. रबाडा की शानदार बॉल पर साहा दिल्ली के गब्बर शिखर धवन को आसान सा कैच दे बैठे. पावरप्ले में ही दिल्ली ने हैदराबाद के दोनों ओपनर्स को वापस भेज दिया है. ऋद्धिमान साहा सिर्फ 18 रन बनाकर वापस लौटे हैं. ऋद्धिमान साहा की जगह अब मनीष पांडे क्रीज़ पर लौटे हैं. (शिखर धवन ने अपने गब्बर अंदाज में मनाया जश्न)

#SRH 2 down as Saha departs! @KagisoRabada25 strikes in his first over as @SDhawan25 takes the catch. 👍 👍 #VIVOIPL #DCvSRH
— IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2021
Follow the match 👉 https://t.co/15qsacH4y4 pic.twitter.com/BV6r724aI6
ऋषभ पंत ने बॉलिंग में पहला बदलाव किया है और चौथे ही ओवर में अक्षर पटेल बॉलिंग करने आ गए हैं. खास बात ये है कि रविचंद्रन अश्विन टीम में हैं और अक्षर पटेल से बॉलिंग करवाई जा रही है. क्योंकि दोनों ही राइट हैंड बैटर क्रीज़ पर हैं इसलिए ये फैसला लिया गया है.
SRH का स्कोर: 4 ओवर, 23-1
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से साउथ अफ्रीका के नॉर्किया इस वक्त शानदार बॉलिंग कर रहे हैं. नॉर्किया लगातार 145 KMPH की अधिक की स्पीड से बॉलिंग कर रहे हैं. नॉर्किया की बॉलिंग का कमाल है कि डेविड वॉर्नर करीब 5 साल बाद आईपीएल में ज़ीरो पर आउट हुए हैं.
UNREAL!
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) September 22, 2021
12 balls into #IPL2021, and Anrich Nortje already has the TOP 6⃣ Fastest Balls of the Tournament 🔥🔥🔥#DCvSRH #IPL2021 #YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/36KQcxrxab
2 ओवर खत्म होने के बाद हैदराबाद का स्कोर 13 रन है. कैप्टन विलियमसन और साहा क्रीज़ पर हैं. डेविड वॉर्नर के रूप में एक विकेट पहले ही गिर चुका है और अब जरूरत एक अच्छी पार्टनरशिप की है.
डेविड वॉर्नर की सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11 में वापसी यादगार नहीं रही है. मैच की तीसरी ही बॉल पर डेविड वॉर्नर बिना खाता खोले आउट हो गए. नॉक्या की गेंद पर डेविड वॉर्नर बाहरी किनारा लगा बैठे और चलते बने.
G. O. N. E! ☝️
— IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2021
Cracking start for @DelhiCapitals, courtesy @AnrichNortje02! 👌 👌#SRH lose David Warner in the first over. #VIVOIPL #DCvSRH
Follow the match 👉 https://t.co/15qsacH4y4 pic.twitter.com/F0OIYgSH9P
डेविड वॉर्नर के आउट होने के बाद कप्तान केन विलियमसन बल्लेबाजी करने आए हैं, दूसरी ही गेंद पर दिल्ली ने उनके खिलाफ रिव्यू ले लिया. लेकिन केन विलियमसन नॉटआउट ही रहे.
Put 🔛 your thinking caps
— IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2021
Make your predictions 👍
Who amongst these will make a match-winning impact tonight? 🤔 #VIVOIPL #DCvSRH
Follow the match 👉 https://t.co/15qsacH4y4 pic.twitter.com/YQ3EwmFyE3
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीता है और दिल्ली को पहले बॉलिंग करने के लिए बुलाया है.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, एम. स्टॉइनस, एस. हेटमेयर, रवि. अश्विन, रबाडा, आवेश खान, नोर्तजे
हैदराबाद की प्लेइंग 11: डेविड वॉर्नर, साहा, मनीष पांडे, केन विलियमसन, केदार जाधव, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, के. अहमद
Our 1️⃣1️⃣ for tonight: Kane Williamson (C), David Warner, Wriddhiman Saha, Manish Pandey, Kedar Jadhav, Abdul Samad, Jason Holder, Rashid Khan, Bhuvneshwar Kumar, Sandeep Sharma, Khaleel Ahmed #DCvSRH #OrangeArmy #OrangeOrNothing #IPL2021
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) September 22, 2021
Our Playing XI v/s SRH 👇
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) September 22, 2021
Shikhar, Prithvi, Shreyas, Rishabh (C), Stoin, Hettie, Axar, Ashwin, Avesh, Rabada, Nortje 🙌#DCvSRH #IPL2021 #YehHaiNayiDilli
आज होने वाले मैच से पहले ही हैदराबाद की टीम के टी. नटराजन कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. उनके संपर्क में आए 6 सदस्यों को आइसोलेट किया गया है. पूरी खबर यहां पढ़ सकते हैं...
क्लिक करें: IPL में फिर कोरोना की एंट्री, सनराइजर्स हैदराबाद का एक खिलाड़ी पॉजिटिव, आज है दिल्ली से मैच
दिल्ली के लिए मैच इसलिए भी खास है, क्योंकि श्रेयस अय्यर की वापसी हो रही है. अब देखते हैं कि वो प्लेइंग 11 में जगह बना पाते हैं या नहीं. श्रेयस की गैरमौजूदगी में ही ऋषभ पंत को कप्तानी मिली थी, हालांकि अभी भी इस सीजन के लिए पंत ही कप्तान हैं.
Shreyas special or Manish mania❓
— IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2021
What's on the cards tonight in Dubai❓ 🤔🤔#VIVOIPL #DCvSRH pic.twitter.com/iHKwzNBFBr
दिल्ली और हैदराबाद के बीच IPL में अबतक हुए मुकाबलों में हैदराबाद ने बाजी मारी है. SRH 11 मैच जीते हैं, जबकि दिल्ली की टीम ने 8 मैच जीते हैं. आज दिल्ली अपना रिकॉर्ड सुधारने की कोशिश करेगी. हालांकि, आखिरी 5 में से 3 मैच में दिल्ली ने ही बाज़ी मारी है.
Hello & welcome from Dubai for Match 3⃣3⃣ of the #VIVOIPL! 👋@DelhiCapitals, led by @RishabhPant17, will take on Kane Williamson's @SunRisers. 👍 👍 #DCvSRH
— IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2021
Which team are you rooting for tonight❓ pic.twitter.com/DZWLDhqhjf