Prithvi Shaw is the Man of the Match for his match-winning knock of 64 off 43 deliveries.#Dream11IPL #CSKvDC pic.twitter.com/loN8BKkkyg
— IndianPremierLeague (@IPL) September 25, 2020
.@DelhiCapitals top the charts after Match 7 of #Dream11IPL. pic.twitter.com/iuScVFop4R
— IndianPremierLeague (@IPL) September 25, 2020
🙌🙌 @DelhiCapitals #Dream11IPL #CSKvDC pic.twitter.com/wwwPtaFwK9
— IndianPremierLeague (@IPL) September 25, 2020
That's that from Match 7 as the @DelhiCapitals win by 44 runs and register their second consecutive victory.#Dream11IPL #CSKvDC pic.twitter.com/kBrwKOP8sz
— IndianPremierLeague (@IPL) September 25, 2020
2️⃣ in 2️⃣ ✅ 😎
— Delhi Capitals (Tweeting from 🇦🇪) (@DelhiCapitals) September 25, 2020
Rocky, Vicky aur hum sab khush 🤩#RockyAurVicky #CSKvDC #Dream11IPL #IPL2020 #YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/rd1LLatph9
HugeWin.jpg 💙
— Delhi Capitals (Tweeting from 🇦🇪) (@DelhiCapitals) September 25, 2020
Dilliwalon, yeh ROAR aapke naam 🤗#CSKvDC #Dream11IPL #YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/u4RFE8wjbn
दिल्ली कैपिटल्स ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 44 रन से हरा दिया है.
Match 7. It's all over! Delhi Capitals won by 44 runs https://t.co/Y17uvW2mSP #CSKvDC #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) September 25, 2020
19 ओवर के बाद- चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 127 रन बना लिए हैं. धोनी और जडेजा क्रीज पर हैं. आखिरी ओवर में चेन्नई को 6 गेंदों पर 49 रनों की जरूरत है.
18 ओवर के बाद- चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 121 रन बना लिए हैं. धोनी और जडेजा क्रीज पर हैं.
लगातार बढ़ रहे दबाव के बीच 18वें ओवर में बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में डुप्लेसिस विकेट के पीछे पंत को कैच थमा बैठे. उन्होंने 43 रनों की पारी खेली.
केदार जाधव 26 बनाकर पारी के 16वें ओवर में विकेट दे बैठे. उन्होंने 21 गेंदों पर 3 चौके की मदद से 26 रनों की पारी खेली.
A look at the Paytm Fair Play Award chart.#Dream11IPL pic.twitter.com/oxQzmtXtGk
— IndianPremierLeague (@IPL) September 25, 2020
15 ओवर के बाद- चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए हैं. फाफ डु प्लेसिस (38 रन) और केदार जाधव (25 रन) क्रीज पर हैं.
13 ओवर के बाद- चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 विकेट के नुकसान पर 71 रन बना लिए हैं. फाफ डु प्लेसिस (32 रन) और केदार जाधव (9 रन) क्रीज पर हैं.
10 ओवर के बाद- चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए हैं. फाफ डु प्लेसिस और केदार जाधव क्रीज पर हैं.
10वें ओवर की पहले गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ रन आउट हो गए. गायकवाड़ 10 गेंदों में 5 रन ही बना सके. इसी के साथ चेन्नई का तीसरा विकेट भी गिर गया.
8 ओवर के बाद- चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिए हैं. फाफ डु प्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ पर हैं.
चेन्नई की शुरुआत धीमी और खराब हुई है. किंग्स ने 34 रन के स्कोर पर अपने दो बल्लेबाजों को गंवा दिया है. छठे ओवर की आखिरी गेंद पर एनरिक नोर्तजे ने मुरली विजय को अपना शिकार बनाया. मुरली ने 15 गेंदों में 10 रन बनाए.
#CSK lose two wickets in the powerplay. Both the openers are back in the hut.
— IndianPremierLeague (@IPL) September 25, 2020
Live - https://t.co/Ju3tim4Ffx #Dream11IPL pic.twitter.com/ynDM6ND6ir
5 ओवर के बाद- चेन्नई सुपर किंग्स ने बिना किसी नुकसान के 26 रन बना लिए हैं. फाफ डु प्लेसिस और मुरली विजय क्रीज पर हैं.
धीमी शुरुआत के बाद चेन्नई को 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर बड़ा झटका लगा. अक्षर पटेल ने शेन वॉटसन को 14 रन के निजी स्कोर पर चलता किया. वॉटसन को हेटमायर ने बाउंड्री पर लपका.
3 ओवर के बाद- चेन्नई सुपर किंग्स ने बिना किसी नुकसान के 10 रन बना लिए हैं. शेन वॉटसन और मुरली विजय क्रीज पर हैं.
1 ओवर के बाद- चेन्नई सुपर किंग्स ने बिना किसी नुकसान के 2 रन बना लिए हैं. शेन वॉटसन और मुरली विजय क्रीज पर हैं.
चेन्नई की तरफ से शेन वॉटसन और मुरली विजय ने बल्लेबाजी की शुरुआत की है. कैगिसो रबाडा ने गेंदबाजी की शुरुआत की है.
चेन्नई की कसी हुई गेंदबाजी का ही असर रहा कि बाद के 10 ओवरों में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज एक भी छक्का नहीं लगा पाए और परिणाम ये हुआ कि 185 के पार जाती दिख रही दिल्ली 175 के स्कोर पर रुक गई.
Single to finish the innings. We end up with 175/3 after 20 overs.
— Delhi Capitals (Tweeting from 🇦🇪) (@DelhiCapitals) September 25, 2020
Kya bolte ho, Dilliwalon? Happy with this score? 🤔#CSKvDC #Dream11IPL #IPL2020 #YehHaiNayiDilli
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 175 रन बनाए. दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा पृथ्वी शॉ ने 64 रन बनाए. उनके अलावा धवन ने 35 रन और श्रेयस अय्यर ने 26 रन बनाए. इनके अलावा पंत 37 रन और स्टॉयनिस 5 रन बनाकर नाबाद रहे. अब चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 176 रनों का लक्ष्य है.
19 ओवर के बाद- दिल्ली कैपिटल्स ने 3 विकेट के नुकसान पर 161 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत (32 रन) क्रीज पर हैं. श्रेयस अय्यर 26 रन बनाकर सैम कुरेन के ओवर की आखिरी गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमा बैठे.
18 ओवर के बाद- दिल्ली कैपिटल्स ने 2 विकेट के नुकसान पर 157 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर (23 रन) और ऋषभ पंत (31 रन) क्रीज पर हैं.
17 ओवर के बाद- दिल्ली कैपिटल्स ने 2 विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर (22 रन) और ऋषभ पंत (22 रन) क्रीज पर हैं.
15 ओवर के बाद दिल्ली ने 124 रन बना लिए हैं. पंत और कप्तान अय्यर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों बेहतरीन फॉर्म में हैं और फुटवर्क भी बेहतरीन दिखा रहे हैं. यहां से दिल्ली की टीम अगर 10 से 12 रन प्रति ओवर बनाती है तो 180 से 185 रन तक स्कोर पहुंच सकता है.
Kya lagta hai Dilliwalon, what will be our final score? 🤔
— Delhi Capitals (Tweeting from 🇦🇪) (@DelhiCapitals) September 25, 2020
DC - 124/2 (15 overs)#CSKvDC #Dream11IPL #IPL2020 #YehHaiNayiDilli
15 ओवर के बाद- दिल्ली कैपिटल्स ने 2 विकेट के नुकसान पर 124 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर (7 रन) और ऋषभ पंत (15 रन) क्रीज पर हैं.
13 ओवर के बाद- दिल्ली कैपिटल्स ने 2 विकेट के नुकसान पर 105 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर (1 रन) और ऋषभ पंत (3 रन) क्रीज पर हैं.
पारी के 13वें ओवर में पीयूष चावला ने दिल्ली को दूसरा झटका दिया. उन्होंने सेट हो चुके पृथ्वी शॉ को 64 रन के निजी स्कोर पर चलता किया.
Prithviiiiii 😢
— Delhi Capitals (Tweeting from 🇦🇪) (@DelhiCapitals) September 25, 2020
A fabulous knock by the youngster comes to an end 👌🏻
DC - 103/2 (12.2 overs)#RockyAurVicky #CSKvDC #Dream11IPL #IPL2020 #YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/W4OvfvmvL9
12 ओवर के बाद- दिल्ली कैपिटल्स ने 1 विकेट के नुकसान पर 102 रन बना लिए हैं. पृथ्वी शॉ (64 रन) और ऋषभ पंत (1 रन) क्रीज पर हैं.
पारी के 11वें ओवर में पीयूष चावला की गेंद पर 27 गेंदों पर 35 रन बनाकर शिखर धवन पवेलियन लौट गए.
The big partnership between Shaw and Dhawan comes to an end.#DC lose their first wicket with 94 runs on the board.
— IndianPremierLeague (@IPL) September 25, 2020
Live - https://t.co/Ju3tim4Ffx #Dream11IPL #CSKvDC pic.twitter.com/qe0sXoNzb7
पृथ्वी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में 50 रन पूरे कर लिए हैं. वहीं, शिखर धवन भी उनका बखूबी साथ दे रहे हैं. सधी हुई बल्लेबाजी के कारण दिल्ली ने 10 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 88 रन बना लिए हैं. पृथ्वी शॉ (56 रन) और शिखर धवन (30 रन) क्रीज पर हैं.
FIFTY!
— IndianPremierLeague (@IPL) September 25, 2020
5th IPL half-century for @PrithviShaw off 35 deliveries.
Live - https://t.co/Ju3tim4Ffx #CSKvDC #Dream11IPL pic.twitter.com/ocfVDElG9o
7 ओवर के बाद- दिल्ली कैपिटल्स ने बिना किसी नुकसान के 49 रन बना लिए हैं.
पृथ्वी शॉ (38 रन) और शिखर धवन (9 रन) क्रीज पर हैं.
5 ओवर के बाद- दिल्ली कैपिटल्स ने बिना किसी नुकसान के 30 रन बना लिए हैं.
पृथ्वी शॉ (25 रन) और शिखर धवन (3 रन) क्रीज पर हैं.
3 ओवर के बाद- दिल्ली कैपिटल्स ने बिना किसी नुकसान के 15 रन बना लिए हैं.
पृथ्वी शॉ (11 रन) और शिखर धवन (3 रन) क्रीज पर हैं.
एक ओवर के बाद- दिल्ली कैपिटल्स ने बिना किसी नुकसान के 9 रन बना लिए हैं.
पृथ्वी शॉ और शिखर धवन क्रीज पर हैं.
चेन्नई की तरफ से दीपक चाहर ने गेंदबाजी की शुरुआत की. वहीं, दिल्ली की तरफ से पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने बल्लेबाजी की कमान संभाली है.
A look at the Playing XI for #CSKvDC #Dream11IPL pic.twitter.com/mc9qV03qJT
— IndianPremierLeague (@IPL) September 25, 2020
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान / विकेटकीपर)
सैम कुरेन
मुरली विजय
जोश हेजलवुड
ऋतुराज गायकवाड़
पीयूष चावला
केदार जाधव
फाफ डु प्लेसिस
शेन वॉटसन
रवींद्र जडेजा
दीपक चाहर
टीम: दिल्ली कैपिटल्स (DC)
श्रेयस अय्यर (कप्तान)
पृथ्वी शॉ
शिखर धवन
ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
शिमरॉन हेटमेयर
मार्कस स्टोइनिस
कैगिसो रबाडा
अक्षर पटेल,
अमित मिश्रा
एनरिक नोर्तजे
आवेश खान
Presenting our 11 tigers ready to roar tonight 🔥
— Delhi Capitals (Tweeting from 🇦🇪) (@DelhiCapitals) September 25, 2020
2⃣ changes for us in #CSKvDC
➡️- Mishra, Avesh
⬅️- Ashwin, Mohit#IPL2020 #Dream11IPL #YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/vqOy935dBK
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. यानी दिल्ली कैपिटल्स पहले बल्लेबाजी करेगी.
Pre-match routines ✅#Dream11IPL #CSKvDC pic.twitter.com/Twmr2qGB8t
— IndianPremierLeague (@IPL) September 25, 2020
Enter the Lions... 🦁💛#WhistlePodu #WhistleFromHome #Yellove #CSKvDC pic.twitter.com/oL3ZFJarYD
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) September 25, 2020
अगर आर अश्विन फिट रहते हैं तो वह निश्चित तौर पर खेलेंगे, लेकिन नहीं तो उनके स्थान की भरपाई दिल्ली को करनी होगी. हालांकि, टीम के पास लेग स्पिनर अमित मिश्रा और संदीप लामिछाने के विकल्प हैं.
गेंदबाजी में दिल्ली को राहत है. एनरिक नोर्टजे, रबाडा ने तेज गेंदबाजी आक्रमण को संभाला था. यहां मोहित शर्मा जरूर थोड़े महंगे साबित हुए थे. हालांकि, गेंदबाजी में टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता अश्विन की चोट है. पंजाब के खिलाफ पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर अपनी टीम को मजबूत करने वाले अश्विन आखिरी गेंद पर रन रोकने के प्रयास में अपना कंधा चोटिल कर बैठे थे.
दिल्ली ने अपने पहले मुकाबले में पंजाब के खिलाफ शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सुपर ओवर में जीत हासिल की थी. हालांकि, इस मैच में दिल्ली की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही थी. पृथ्वी शॉ, शिखर धवन और शिमरोन हेटमेयर दोहरे अंक को भी नहीं छू पाए थे. ऋषभ पंत और कप्तान श्रेयस अय्यर ने कुछ हद तक टीम को संभाला था, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे. अंत में अगर स्टोइनिस 21 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली जिसकी बदौलत दिल्ली मजबूत स्कोर तक पहुंच पाई.
पहले मैच में फाफ डु प्लेसिस के साथ टीम को जीत दिलाने वाले बल्लेबाज अंबति रायडू दूसरे मैच में नहीं खेले थे. उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड को उतारा गया था जो पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे. रायडू फिट नहीं हैं, वह दिल्ली के खिलाफ मैच में भी नहीं होंगे. चेन्नई की समस्या मध्य क्रम की भी है. केदार जाधव, ऋतुराज कुछ खास नहीं कर पाए हैं.
धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस (MI) को हराकर जीत के साथ शुरुआत की थी, लेकिन दूसरे मैच में उसे राजस्थान रॉयल्स ने (RR) ने मात दी थी.
आईपीएल 2020 के 7वें मैच में आज एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा. मैच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समय अनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा.
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान / विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, रवींद्र जडेजा, अंबति रायडू, पीयूष चावला, केदार जाधव, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, लुंगी नगिदी, मिशेल सेंटनर, सैम कुरेन, मुरली विजय, जोश हेजलवुड, ऋतुराज गायकवाड़, नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर.
श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, कैगिसो रबाडा, संदीप लामिछाने, ईशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, शिमरॉन हेटमेयर, डेनियल सैम्स, एलेक्स केरी, मोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, ललित यादव, आवेश खान, अक्षर पटेल, तुषार देशपांडे, एनरिक नोर्तजे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, कीमो पॉल और अमित मिश्रा.