scorecardresearch
 
Advertisement

CSK vs DC Live Score, IPL 2020 Updates: दिल्ली ने चेन्नई को 44 रन से हराया

aajtak.in | 25 सितंबर 2020, 11:30 PM IST

दिल्ली कैपिटल्स ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया है. यह दिल्ली की लगातार दूसरी जीत है. इसी के साथ दिल्ली प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.

11:30 PM (5 वर्ष पहले)

पृथ्वी बने मैन ऑफ द मैच

Posted by :- Ajit Tiwari
11:22 PM (5 वर्ष पहले)

मैच के बाद बदला प्वाइंट टेबल

Posted by :- Ajit Tiwari
11:19 PM (5 वर्ष पहले)

जीत के बाद दिल्ली का जश्न

Posted by :- Ajit Tiwari
11:18 PM (5 वर्ष पहले)

मैच का स्कोरकार्ड

Posted by :- Ajit Tiwari
Advertisement
11:15 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली की लगातार दूसरी जीत

Posted by :- Ajit Tiwari
11:14 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली की दमदार जीत

Posted by :- Ajit Tiwari
11:04 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली ने चेन्नई को हराया

Posted by :- Ajit Tiwari

दिल्ली कैपिटल्स ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 44 रन से हरा दिया है.

10:58 PM (5 वर्ष पहले)

19 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

19 ओवर के बाद- चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 127 रन बना लिए हैं. धोनी और जडेजा क्रीज पर हैं. आखिरी ओवर में चेन्नई को 6 गेंदों पर 49 रनों की जरूरत है.

10:52 PM (5 वर्ष पहले)

18 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

18 ओवर के बाद- चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 121 रन बना लिए हैं. धोनी और जडेजा क्रीज पर हैं.

Advertisement
10:49 PM (5 वर्ष पहले)

चेन्नई के 5 विकेट गिरे

Posted by :- Ajit Tiwari

लगातार बढ़ रहे दबाव के बीच 18वें ओवर में बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में डुप्लेसिस विकेट के पीछे पंत को कैच थमा बैठे. उन्होंने 43 रनों की पारी खेली.

10:38 PM (5 वर्ष पहले)

जाधव आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

केदार जाधव 26 बनाकर पारी के 16वें ओवर में विकेट दे बैठे. उन्होंने 21 गेंदों पर 3 चौके की मदद से 26 रनों की पारी खेली. 

10:33 PM (5 वर्ष पहले)

जीत के साथ टॉप पर पहुंच जाएगी दिल्ली

Posted by :- Ajit Tiwari
10:32 PM (5 वर्ष पहले)

100 के करीब चेन्नई

Posted by :- Ajit Tiwari

15 ओवर के बाद- चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए हैं. फाफ डु प्लेसिस (38 रन) और केदार जाधव (25 रन) क्रीज पर हैं.

10:19 PM (5 वर्ष पहले)

13 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

13 ओवर के बाद- चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 विकेट के नुकसान पर 71 रन बना लिए हैं. फाफ डु प्लेसिस (32 रन) और केदार जाधव (9 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
10:08 PM (5 वर्ष पहले)

10 ओवर में CSK को 129 रनों की जरूरत

Posted by :- Ajit Tiwari

10 ओवर के बाद- चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए हैं. फाफ डु प्लेसिस और केदार जाधव क्रीज पर हैं.

10:06 PM (5 वर्ष पहले)

गायकवाड़ आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

10वें ओवर की पहले गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ रन आउट हो गए. गायकवाड़ 10 गेंदों में 5 रन ही बना सके. इसी के साथ चेन्नई का तीसरा विकेट भी गिर गया.

9:57 PM (5 वर्ष पहले)

8 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

8 ओवर के बाद- चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिए हैं. फाफ डु प्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ पर हैं.

9:51 PM (5 वर्ष पहले)

मुरली विजय 10 रन पर आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

चेन्नई की शुरुआत धीमी और खराब हुई है. किंग्स ने 34 रन के स्कोर पर अपने दो बल्लेबाजों को गंवा दिया है. छठे ओवर की आखिरी गेंद पर एनरिक नोर्तजे ने मुरली विजय को अपना शिकार बनाया. मुरली ने 15 गेंदों में 10 रन बनाए. 

9:43 PM (5 वर्ष पहले)

5 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

5 ओवर के बाद- चेन्नई सुपर किंग्स ने बिना किसी नुकसान के 26 रन बना लिए हैं. फाफ डु प्लेसिस और मुरली विजय क्रीज पर हैं.

Advertisement
9:42 PM (5 वर्ष पहले)

वॉटसन आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

धीमी शुरुआत के बाद चेन्नई को 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर बड़ा झटका लगा. अक्षर पटेल ने शेन वॉटसन को 14 रन के निजी स्कोर पर चलता किया. वॉटसन को हेटमायर ने बाउंड्री पर लपका.

9:33 PM (5 वर्ष पहले)

चेन्नई की धीमी शुरुआत

Posted by :- Ajit Tiwari

3 ओवर के बाद- चेन्नई सुपर किंग्स ने बिना किसी नुकसान के 10 रन बना लिए हैं. शेन वॉटसन और मुरली विजय क्रीज पर हैं.

9:25 PM (5 वर्ष पहले)

रबाडा की बेहतरीन शुरुआत

Posted by :- Ajit Tiwari

1 ओवर के बाद- चेन्नई सुपर किंग्स ने बिना किसी नुकसान के 2 रन बना लिए हैं. शेन वॉटसन और मुरली विजय क्रीज पर हैं.

9:23 PM (5 वर्ष पहले)

175 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई

Posted by :- Ajit Tiwari

चेन्नई की तरफ से शेन वॉटसन और मुरली विजय ने बल्लेबाजी की शुरुआत की है. कैगिसो रबाडा ने गेंदबाजी की शुरुआत की है.

9:11 PM (5 वर्ष पहले)

चेन्नई की कसी हुई गेंदबाजी

Posted by :- Ajit Tiwari

चेन्नई की कसी हुई गेंदबाजी का ही असर रहा कि बाद के 10 ओवरों में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज एक भी छक्का नहीं लगा पाए और परिणाम ये हुआ कि 185 के पार जाती दिख रही दिल्ली 175 के स्कोर पर रुक गई.

Advertisement
9:07 PM (5 वर्ष पहले)

चेन्नई को 176 का टारगेट

Posted by :- Ajit Tiwari

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 175 रन बनाए. दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा पृथ्वी शॉ ने 64 रन बनाए. उनके अलावा धवन ने 35 रन और श्रेयस अय्यर ने 26 रन बनाए. इनके अलावा पंत 37 रन और स्टॉयनिस 5 रन बनाकर नाबाद रहे. अब चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 176 रनों का लक्ष्य है.

9:02 PM (5 वर्ष पहले)

अय्यर आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

19 ओवर के बाद- दिल्ली कैपिटल्स ने 3 विकेट के नुकसान पर 161 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत (32 रन) क्रीज पर हैं. श्रेयस अय्यर 26 रन बनाकर सैम कुरेन के ओवर की आखिरी गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमा बैठे.

8:56 PM (5 वर्ष पहले)

18 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

18 ओवर के बाद- दिल्ली कैपिटल्स ने 2 विकेट के नुकसान पर 157 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर (23 रन) और ऋषभ पंत (31 रन) क्रीज पर हैं.

8:51 PM (5 वर्ष पहले)

150 के करीब दिल्ली

Posted by :- Ajit Tiwari

17 ओवर के बाद- दिल्ली कैपिटल्स ने 2 विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर (22 रन) और ऋषभ पंत (22 रन) क्रीज पर हैं.

8:41 PM (5 वर्ष पहले)

185 रनों तक जा सकता है स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

15 ओवर के बाद दिल्ली ने 124 रन बना लिए हैं. पंत और कप्तान अय्यर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों बेहतरीन फॉर्म में हैं और फुटवर्क भी बेहतरीन दिखा रहे हैं. यहां से दिल्ली की टीम अगर 10 से 12 रन प्रति ओवर बनाती है तो 180 से 185 रन तक स्कोर पहुंच सकता है. 

Advertisement
8:39 PM (5 वर्ष पहले)

15 ओवर का खेल खत्म

Posted by :- Ajit Tiwari

15 ओवर के बाद- दिल्ली कैपिटल्स ने 2 विकेट के नुकसान पर 124 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर (7 रन) और ऋषभ पंत (15 रन) क्रीज पर हैं.

8:31 PM (5 वर्ष पहले)

13 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

13 ओवर के बाद- दिल्ली कैपिटल्स ने 2 विकेट के नुकसान पर 105 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर (1 रन) और ऋषभ पंत (3 रन) क्रीज पर हैं.

8:29 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली को दूसरा झटका

Posted by :- Ajit Tiwari

पारी के 13वें ओवर में पीयूष चावला ने दिल्ली को दूसरा झटका दिया. उन्होंने सेट हो चुके पृथ्वी शॉ को 64 रन के निजी स्कोर पर चलता किया.

8:26 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली का शतक पूरा

Posted by :- Ajit Tiwari

12 ओवर के बाद- दिल्ली कैपिटल्स ने 1 विकेट के नुकसान पर 102 रन बना लिए हैं. पृथ्वी शॉ (64 रन) और ऋषभ पंत (1 रन) क्रीज पर हैं.

8:21 PM (5 वर्ष पहले)

35 रन पर धवन आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

पारी के 11वें ओवर में पीयूष चावला की गेंद पर 27 गेंदों पर 35 रन बनाकर शिखर धवन पवेलियन लौट गए. 

Advertisement
8:18 PM (5 वर्ष पहले)

पृथ्वी की फिफ्टी, 10 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

पृथ्वी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में 50 रन पूरे कर लिए हैं. वहीं, शिखर धवन भी उनका बखूबी साथ दे रहे हैं. सधी हुई बल्लेबाजी के कारण दिल्ली ने 10 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 88 रन बना लिए हैं. पृथ्वी शॉ (56 रन) और शिखर धवन (30 रन) क्रीज पर हैं.

8:01 PM (5 वर्ष पहले)

7 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

7 ओवर के बाद- दिल्ली कैपिटल्स ने बिना किसी नुकसान के 49 रन बना लिए हैं.
पृथ्वी शॉ (38 रन) और शिखर धवन (9 रन) क्रीज पर हैं.

7:52 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली की सधी हुई शुरुआत

Posted by :- Ajit Tiwari

5 ओवर के बाद- दिल्ली कैपिटल्स ने बिना किसी नुकसान के 30 रन बना लिए हैं.
पृथ्वी शॉ (25 रन) और शिखर धवन (3 रन) क्रीज पर हैं.

7:44 PM (5 वर्ष पहले)

3 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

3 ओवर के बाद- दिल्ली कैपिटल्स ने बिना किसी नुकसान के 15 रन बना लिए हैं.
पृथ्वी शॉ (11 रन) और शिखर धवन (3 रन) क्रीज पर हैं.

7:36 PM (5 वर्ष पहले)

एक ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

एक ओवर के बाद- दिल्ली कैपिटल्स ने बिना किसी नुकसान के 9 रन बना लिए हैं.
पृथ्वी शॉ और शिखर धवन क्रीज पर हैं.

Advertisement
7:30 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली की पारी शुरू

Posted by :- Ajit Tiwari

चेन्नई की तरफ से दीपक चाहर ने गेंदबाजी की शुरुआत की. वहीं, दिल्ली की तरफ से पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने बल्लेबाजी की कमान संभाली है.

7:14 PM (5 वर्ष पहले)

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Posted by :- Ajit Tiwari
7:12 PM (5 वर्ष पहले)

चेन्नई की प्लेइंग इलेवन

Posted by :- Ajit Tiwari

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान / विकेटकीपर)
सैम कुरेन
मुरली विजय
जोश हेजलवुड
ऋतुराज गायकवाड़
पीयूष चावला
केदार जाधव
फाफ डु प्लेसिस
शेन वॉटसन
रवींद्र जडेजा
दीपक चाहर
 

7:09 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली की प्लेइंग इलेवन

Posted by :- Ajit Tiwari

टीम: दिल्ली कैपिटल्स (DC)
श्रेयस अय्यर (कप्तान)
पृथ्वी शॉ
शिखर धवन
ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
शिमरॉन हेटमेयर
मार्कस स्टोइनिस
कैगिसो रबाडा
अक्षर पटेल, 
अमित मिश्रा
एनरिक नोर्तजे
आवेश खान
 

7:02 PM (5 वर्ष पहले)

धोनी ने जीता टॉस

Posted by :- Ajit Tiwari

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. यानी दिल्ली कैपिटल्स पहले बल्लेबाजी करेगी.

Advertisement
6:50 PM (5 वर्ष पहले)

मैच से पहले चेन्नई की टीम

Posted by :- Ajit Tiwari
6:40 PM (5 वर्ष पहले)

स्टेडियम पहुंची चेन्नई

Posted by :- Ajit Tiwari
6:39 PM (5 वर्ष पहले)

करनी पड़ेगी अश्विन की भरपाई

Posted by :- Ajit Tiwari

अगर आर अश्विन फिट रहते हैं तो वह निश्चित तौर पर खेलेंगे, लेकिन नहीं तो उनके स्थान की भरपाई दिल्ली को करनी होगी. हालांकि, टीम के पास लेग स्पिनर अमित मिश्रा और संदीप लामिछाने के विकल्प हैं.

6:38 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली की गेंदबाजी मजबूत

Posted by :- Ajit Tiwari

गेंदबाजी में दिल्ली को राहत है. एनरिक नोर्टजे, रबाडा ने तेज गेंदबाजी आक्रमण को संभाला था. यहां मोहित शर्मा जरूर थोड़े महंगे साबित हुए थे. हालांकि, गेंदबाजी में टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता अश्विन की चोट है. पंजाब के खिलाफ पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर अपनी टीम को मजबूत करने वाले अश्विन आखिरी गेंद पर रन रोकने के प्रयास में अपना कंधा चोटिल कर बैठे थे.

6:38 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली की बल्लेबाजी चिंता का कारण

Posted by :- Ajit Tiwari

दिल्ली ने अपने पहले मुकाबले में पंजाब के खिलाफ शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सुपर ओवर में जीत हासिल की थी. हालांकि, इस मैच में दिल्ली की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही थी. पृथ्वी शॉ, शिखर धवन और शिमरोन हेटमेयर दोहरे अंक को भी नहीं छू पाए थे. ऋषभ पंत और कप्तान श्रेयस अय्यर ने कुछ हद तक टीम को संभाला था, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे. अंत में अगर स्टोइनिस 21 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली जिसकी बदौलत दिल्ली मजबूत स्कोर तक पहुंच पाई.

Advertisement
6:32 PM (5 वर्ष पहले)

आज भी नहीं होंगे अंबति रायडू

Posted by :- Ajit Tiwari

पहले मैच में फाफ डु प्लेसिस के साथ टीम को जीत दिलाने वाले बल्लेबाज अंबति रायडू दूसरे मैच में नहीं खेले थे. उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड को उतारा गया था जो पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे. रायडू फिट नहीं हैं, वह दिल्ली के खिलाफ मैच में भी नहीं होंगे. चेन्नई की समस्या मध्य क्रम की भी है. केदार जाधव, ऋतुराज कुछ खास नहीं कर पाए हैं.

6:30 PM (5 वर्ष पहले)

दो में से एक मैच में हार चुकी है चेन्नई

Posted by :- Ajit Tiwari

धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस (MI) को हराकर जीत के साथ शुरुआत की थी, लेकिन दूसरे मैच में उसे राजस्थान रॉयल्स ने (RR) ने मात दी थी. 

6:25 PM (5 वर्ष पहले)

दुबई में होगा मैच

Posted by :- Ajit Tiwari

आईपीएल 2020 के 7वें मैच में आज एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा. मैच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समय अनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा.

6:24 PM (5 वर्ष पहले)

टीम: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

Posted by :- Ajit Tiwari

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान / विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, रवींद्र जडेजा, अंबति रायडू, पीयूष चावला, केदार जाधव, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, लुंगी नगिदी, मिशेल सेंटनर, सैम कुरेन, मुरली विजय, जोश हेजलवुड, ऋतुराज गायकवाड़, नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर. 

6:23 PM (5 वर्ष पहले)

टीम: दिल्ली कैपिटल्स (DC)

Posted by :- Ajit Tiwari

श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, कैगिसो रबाडा, संदीप लामिछाने, ईशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, शिमरॉन हेटमेयर, डेनियल सैम्स, एलेक्स केरी, मोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, ललित यादव, आवेश खान, अक्षर पटेल, तुषार देशपांडे, एनरिक नोर्तजे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, कीमो पॉल और अमित मिश्रा.

Advertisement
Advertisement