scorecardresearch
 

FIFA World Cup: लियोनेल मेसी के धमाल का कमाल, कतर में टूट गया 28 साल पुराना रिकॉर्ड

लियोनेल मेसी ने अपनी टीम अर्जेंटीना को मेक्सिको के खिलाफ जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया था. इस जीत के चलते मेसी की टीम अब भी फीफा विश्व कप 2022 में बनी हुई है. अर्जेंटीना और मेक्सिको के बीच हुए इस मुकाबले को देखने के लिए लुसैल स्टेडियम में इतने दर्शक पहुंचे कि 28 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूट गया.

Advertisement
X
लियोनेल मेसी
लियोनेल मेसी

अर्जेंटीना की टीम ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 में शानदार वापसी करते हुए मेक्सिको को 2-0 से हरा दिया था. शनिवार (27 नवबंर) की देर रात लुसैल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अर्जेंटीना की जीत के हीरो कप्तान लियोनेल मेसी रहे थे जिन्होंने टीम के लिए एक गोल दागने के अलावा एक असिस्ट भी किया. इस जीत के चलते अर्जेंटीना अब भी इस टूर्नामेंट में बनी हुई है.

लियोनेल मेसी के कमाल अलावा अर्जेंटीना-मेक्सिको मुकाबले में कुछ और चीजें भी सुर्खियां बनीं. जैसे कि इस मैच को देखने इतने दर्शक आए कि स्पेशल रिकॉर्ड बन गया. फीफा के अनुसार कुल 88,966 प्रशंसकों ने अर्जेंटीना और मेक्सिको का मुकाबला देखा, जो पिछले 28 वर्षों में फुटबॉल विश्व कप के किसी मैच में दर्ज की गई सबसे बड़ी उपस्थिति है.

क्लिक करें- फीफा वर्ल्ड कप में एक और उलटफेर, मोरक्को ने बेल्जियम को चखाया हार का स्वाद

यानी कि साल 1994 विश्व कप के बाद से इतनी संख्या में दर्शक किसी भी वर्ल्ड कप मैच में नहीं आए थे. गौरतलब है कि साल 1994 के विश्व कप में कुल 91,194 दर्शकों ने कैलिफोर्निया के रोज बाउल में ब्राजील और इटली के बीच हुए फाइनल मैच को देखा था, जिसे ब्राजील की टीम पेनल्टी शूटआउट में जीतने में सफल रही थी. लुसैल स्टेडियम में ही 18 दिसंबर 2022 को मौजूदा विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है.

Advertisement

मरकाना स्टेडियम के नाम है रिकॉर्ड

वैसे दर्शकों की यह संख्या फुटबॉल विश्व कप इतिहास के टॉप-30 में शामिल नहीं है, जो काफी आश्चर्यजनक है. साल 1950 में रियो डि जनेरियो के मरकाना स्टेडियम में उरुग्वे और ब्राजील फाइनल के दौरान फाइनल में 173 850 लोग मैच देखने आए थे, जो अब भी रिकॉर्ड है. याद दिला दें कि उरुग्वे ने वह मैच 2-1 से अपने नाम किया था. इस सूची में टॉप सूची में शामिल अन्य प्रसिद्ध स्टेडियमों में मेक्सिको सिटी का एजटेका स्टेडियम, लंदन का वेम्बली और बार्सिलोना का कैंप नोउ भी शामिल है.

पोलैंड से होगा अर्जेंटीना का अगला मैच

अर्जेंटीना को पहले मुकाबले में सऊदी अरब के हाथों 1-2 से अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा था. सऊदी अरब के खिलाफ अर्जेंटीना की यह पहली हार रही थी. लेकिन अब मेक्सिको के खिलाफ जीत से उसका मनोबल काफी बढ़ा होगा. अर्जेंटीना का अगला मुकाबला गुरुवार (1 दिसंबर) को पोलैंड से होगा. अगर लियोनेल मेसी की टीम पोलैंड को हरा देती है तो वह अंतिम-16 में पहुंच जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement