फीफा वर्ल्ड कप 2022 में एक और उलटफेर देखने को मिला है. रविवार (27 नवंबर) को खेले गए ग्रुप-एफ के मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-2 बेल्जियम को मोरक्को के हाथों 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. मुकाबले में मोरक्को की जीत के हीरो अब्देलहामिद साबिरी और जकारिया अबुखलाल रहे जिन्होंने एक-एक गोल स्कोर किया.
बेल्जियम को कनाडा के खिलाफ भी जीत हासिल करने में पसीने छूट गए थे और वह किसी तरह 1-0 से जीत हासिल करने में कामयाब रही थी. देखा जाए तो इस विश्व कप का यह तीसरा बड़ा उलटफेर है क्योंकि मोरक्को रैंकिंग में 22वें नंबर पर है. इससे पहले मौजूदा टूर्नामेंट में सऊदी अरब ने अर्जेंटीना और जापान ने जर्मनी को पराजित कर तहलका मचा दिया था.
A historic victory for the Atlas Lions 🇲🇦@EnMaroc | #FIFAWorldCup pic.twitter.com/hqJwAgRRFc
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 27, 2022
पहले हाफ में नहीं हुआ था कोई गोल
पहले हाफ में गोल करने के ज्यादा मौके बेल्जियम ने बनाए और शुरुआती 30 मिनट में ही उसका एक शॉट टारगेट पर बैठा लेकिन मोरक्को के गोलकीपर ने शानदार सेव कर गोल होने से बचा लिया. उधर मोरक्को के लिए हाकिम जिएच ने हाफटाइम की समाप्ति से कुछ देर पहले फ्री-किक पर डायरेक्ट गोल किया. मोरक्को की टीम जश्न मना रही थी लेकिन VAR ने गोल को खारिज कर दिया. इस तरह पहले हाफ में दोनों टीम 0-0 से बराबरी पर रहीं.
दूसरे हाफ में मोरक्को ने कर दिया कमाल
दूसरे हाफ में भी बेल्जियम ने काफी अटैक किए लेकिन गोल करने में वह नाकाम रही. इसके उलट मोरक्को ने दो गोल करके बेल्जियम से मैच छीन लिया. सबसे पहले मोरक्को की टीम ने 73वें मिनट में गोल दागा. टीम के लिए यह गोल अब्देलहमीद साबिरी ने फ्री-किक पर किया. फिर इंजरी टाइम (92वें मिनट) में जकरिया अबूखलाल ने हाकिम जिएच के पास पर गोल करते मोरक्को को 2-0 की बढ़त दिला दी, जो आखिर तक कायम रहा.
मोरक्को की महज तीसरी जीत
मोरक्को टीम की वर्ल्ड कप के इतिहास में यह महज तीसरी जीत है. मोरक्को को पहली जीत साल 1986 में मिली थी, तब उसने पुर्तगाल को 3-1 से हराया था. इसके बाद साल 1998 में उसने स्कॉटलैंड को 3-0 से हराकर दूसरी जीत हासिल की. इस जीत के साथ मोरक्को ग्रुप-एफ में ;चार अंकों के साथ टॉप पर आ गया है. वहीं बेल्जियम तीन प्वाइंट के साथ दूसरे और क्रोएशिया एक अंक लेकर तीसरे पायदान पर है. कनाडा का खाता नहीं खुला है.
ये थी दोनों टीमों की स्टार्टिंग इलेवन
बेल्जियम: थिबॉट कोर्टोइस (गोलकीपर), जान वर्टोंघेन, टोबी एल्डरविएरल्ड, थॉमस म्युनियर, एक्सल विटसेल, अमादौ ओनाना, केविन डी ब्रुइन, थोरगन हजार्ड, टिमोथी कास्टाग्ने, मिची बत्सुआई, एडेन हजार्ड.
मोरक्को: यासीन बोनो, अशरफ हकीमी, नूसेर मेजरिअुई, सोफियान अमराबत, नाइफ एगुडेड, रोमेन सैस, हकीम जियेक, अज्जेडिन औनाहील, सलीम अमलाह, सोफियाने बॉफाल और यूसुफ एन- नेसिरी.