scorecardresearch
 

फैन्स का इंतजार खत्म, धनश्री वर्मा ने इस डांस वीडियो से मचाया तहलका

टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने लंबे समय के बाद सोशल मीडिया पर डांस का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो अपलोड किया, जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
X
Dhanshree Verma
Dhanshree Verma
स्टोरी हाइलाइट्स
  • धनश्री ने लंबे समय बाद वीडियो अपलोड किया
  • धनश्री के डांस को फैन्स खूब पसंद कर रहे

टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने लंबे समय के बाद सोशल मीडिया पर डांस का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो अपलोड किया, जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. 

इससे पहले वह इंस्टाग्राम स्टोरी पर ही मैसेज लिख रही थीं. धनश्री ने जो आखिरी वीडियो शेयर किया था वह उनकी मां का था. उन्होंने मदर्स डे पर अपनी मां के डांस का वीडियो फैन्स से साझा किया था.

वहीं, धनश्री ने चक्रवाती तूफान Tauktae के तांडव के बीच सोमवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल मैसेज लिखा था. उन्होंने जरूरतमंद लोगों और बेजुबान जानवरों की मदद करने की लोगों से अपील की थी. 

धनश्री ने शेयर किया डांस का वीडियो

धनश्री ने अपने डांस का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ( RCB) की जर्सी में नजर आ रही हैं. धनश्री के इस डांस को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो को 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.  वीडियो शेयर करते हुए धनश्री वर्मा ने लिखा, 'कुछ ऐसा अपलोड होने का वेट था और वह फिर ताली बजाई.'

Advertisement

इस वजह से सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं थीं धनश्री

धनश्री बीते कुछ दिनों से इंस्टाग्राम से दूर थीं. धनश्री ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहने के पीछे कुछ कारण हैं. कुछ वजहों से मैं डांस या आपके मैसेज का जवाब नहीं दे पाई.' धनश्री ने आगे लिखा, 'पहले मेरी मां और भाई कोरोना से संक्रमित हुए. दोनों को जब कोरोना हुआ था, तब में आईपीएल के बायो-बबल में थी और मैं कोई मदद नहीं कर पा रही थी. अच्छी बात है कि मां और भाई ठीक हो चुके हैं. लेकिन मैंने अपनी आंटी को कोरोना के कारण खो दिया.' 

धनश्री ने लिखा, 'अब मेरे सास-ससुर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. मेरे ससुर (युजवेंद्र चहल के पिता) अस्पताल में भर्ती हैं और सास का देखभाल घर में ही किया जा रहा है.' 

मदर्स डे पर अपलोड किया था आखिरी वीडियो

धनश्री ने इंस्टाग्राम पर इससे पहले आखिरी वीडियो मदर्स डे पर अपलोड किया था. उन्होंने इस दिन अपनी मां के डांस का वीडियो अपलोड किया था. उन्होंने अपनी मां को धन्यवाद भी किया था. 

 

Advertisement
Advertisement