जॉनी बेयरस्टो (111) के शतक के बाद अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने एजबेस्टन मैदान पर वर्ल्ड कप-2019 के 38वें मैच में भारत को 31 रनों से हरा दिया. रविवार को मेजबान इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में सात विकेट पर 337 रनों का स्कोर बनाया और फिर भारत को 50 ओवरों में पांच विकेट पर 306 रनों पर रोक दिया.
1992 के बाद से यह पहला मौका है, जब वर्ल्ड कप के किसी मैच में इंग्लैंड ने भारत को मात दी है. इंग्लैंड की टूर्नामेंट के आठ मैचों में यह 5वीं जीत है और अब उसके 10 अंक हो गए हैं. इंग्लैंड की टीम अंक तालिका में शीर्ष-चार में पहुंच गई है, वहीं भारत को सात मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा है.
गांगुली ने धोनी और जाधव की बल्लेबाजी पर जताई हैरानी
धोनी ने 31 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली. वहीं, केदार जाधव ने 13 गेंद पर 12 रन ही बना सके. हालांकि, दोनों ने जीत की इच्छा शक्ति नहीं दिखाई. जब दोनों क्रीज पर उतरे, उस समय तेजी से रनों की दरकार थी, लेकिन दोनों सुस्त नजर आए.
इसके बाद धोनी और कोहली की इच्छा शक्ति पर सवाल उठने लगे हैं. कमेंट्री बॉक्स में बैठे पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने धोनी और केदार की बल्लेबाजी पर हैरानी जताते हुए कहा कि मैच जिताने की जिम्मेदारी सिर्फ विराट कोहली और रोहित शर्मा की नहीं है.
गांगुली ने कहा, 'नॉट आउट होकर लौट जाने का कोई फायदा नहीं मिलेगा. आपके पास 5 विकेट हैं फिर भी आप जीत की कोशिश नहीं करते, ये सब माइंड सेट बताता है.'
खराब रही भारत की शुरुआत
इंग्लैंड से मिले 338 रनों को विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और उसने आठ रन के स्कोर पर ही केएल राहुल (0) का विकेट गंवा दिया. इसके बाद रोहित शर्मा (102) और कप्तान विराट कोहली (66) ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए. इस वर्ल्ड कप में कोहली का यह लगातार पांचवां अर्धशतक है.
रोहित शर्मा का शतक बेकार
रोहित और कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी की. विराट ने 76 गेंदों का सामना किया जिसमें सात चौके लगाए. विराट के आउट होने के बाद रोहित ने ऋषभ पंत (32) के साथ तीसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़े. इस दौरान रोहित ने अपने करियर का 25वां और इस विश्व कप में तीसरा शतक जमाया.
रोहित हालांकि शतक जमाने के तुरंत बाद क्रिस वोक्स की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर को कैच थमा बैठे. रोहित ने 109 गेंदों की अपनी शतकीय पारी में 15 चौके लगाए.
Here's how the #CWC19 table looks after today's result 👀
Remarkably, none of India, New Zealand, England, Bangladesh, or Pakistan have qualified for the semi-finals, but all have their fate in their own hands!
Who do you think will end in the top four? pic.twitter.com/DM3sHRLoA3
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 30, 2019
बढ़ता गया आवश्यक रन रेट
भारत को अंतिम 13 ओवरों में जीत के लिए 134 रन बनाने थे. लेकिन पंत 29 गेंदों पर चार चौके लगाकर आउट हो गए. इसके बाद भारत का आवश्यक रन रेट बढ़ता गया और टीम लक्ष्य से दूर होती चली गई.
विस्फोटक बल्लेबाज हार्दिक पंड्या (45) और अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 42) ने पांचवें विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी जरूर की, लेकिन यह टीम की जीत के लिए नाकाफी थी. भारत को अंतिम 30 गेंदों पर 71 रन की दरकार थी, लेकिन टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद पांच विकेट पर 306 रन तक ही पहुंच सकी.
India's unbeaten run at #CWC19 comes to an end!
England win by 31 runs to move back into fourth and give their semi-final hopes a huge boost.
How good is this tournament?!#ENGvIND pic.twitter.com/YuqHjNoxlh
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 30, 2019
सुस्त धोनी ने बनाए 42 रन
धोनी ने 31 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाकर 42 रन बनाए. केदार जाधव ने 13 गेंदों पर नाबाद 12 रनों में एक चौका लगाया. इंग्लैंड की ओर से प्लेंकेट ने तीन और क्रिस वोक्स ने दो विकेट लिए.
इससे पहले, इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टो (111) के शानदार शतक की मदद से सात विकेट पर 337 रनों का स्कोर बनाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को बेयरस्टो और जेसन रॉय (66) ने पहले विकेट के लिए 22.1 ओवर में 160 रन की साझेदारी कर शानदार शुरुआत दी. खतरनाक होती जा रही इस साझेदारी को कुलदीप यादव ने रॉय को आउट करके तोड़ा.
जेसन ने खेली धमाकेदार पारी
जेसन ने 57 गेंदों की अर्धशतकीय पारी में सात चौके और दो छक्कों की मदद से वनडे में अपना 16वां और इस विश्व कप में दूसरा अर्धशतक पूरा किया. जेसन के आउट होने के बाद बेयरस्टो ने जो रूट (44) के साथ दूसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े.
🏴 v 🇮🇳 in World Cups
1975 🏴
1983 🇮🇳
1987 🏴
1992 🏴
1999 🇮🇳
2003 🇮🇳
2011 ↔️
2019 🏴
Today's win is England's first in #CWC v India in 27 years! pic.twitter.com/L76MSQQbCw
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 30, 2019
बेयरस्टो मैन ऑफ द मैच
बेयरस्टो ने करियर का आठवां और इस विश्व कप में अपना पहला शतक पूरा किया. उन्होंने 109 गेंदों की अपनी तूफानी शतकीय पारी के दौरान 10 चौके और छह छक्के लगाए. बेयरस्टो को मोहम्मद शमी ने आउट किया. बेयरस्टो को उनकी शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.
शमी ने इसके बाद अपने अगले ही ओवर में कप्तान इयोन मॉर्गन (1) को भी आउट कर इंग्लैंड के रन रेट पर अंकुश लगाने की कोशिश की मॉर्गन को आउट करने के बाद शमी ने रूट को भी अपना तीसरा शिकार बना लिया.
रूट ने 54 गेंदों की पारी में दो चौके जड़े. हालांकि उन्होंने बेन स्टोक्स (79) के साथ चौथे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की. स्टोक्स ने जोस बटलर (20) के साथ भी पांचवें विकेट के लिए 33 रन जोड़े. शमी ने बटलर को आउट कर अपना चौथा विकेट पूरा किया.
स्टोक्स विश्व कप में अपना दूसरा अर्धशतक लगाया
इस दौरान स्टोक्स ने अपने करियर का 19वां और इस विश्व कप में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 54 गेंदों की तेज तर्रार पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाकर इंग्लैंड को विशाल स्कोर तक पहुंचाया.
स्टोक्स पारी की अंतिम ओवर के चौथे गेंद पर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने. क्रिस वोक्स ने सात रन बनाए. भारत की ओर से शमी ने 69 रन पर पांच विकेट, बुमराह ने 44 रन पर एक विकेट और कुलदीप ने 72 रन पर एक विकेट अपने नाम किए.