R Ashwin Mother Chitra Health Update: राजकोट टेस्ट में जैसे ही आर अश्विन ने जैक क्राउली को आउट किया, उनके 500 टेस्ट विकेट पूरे हो गए. पर इसी बीच मैच के बाद अश्विन को लेकर एक बड़ी खबर आई कि वो राजकोट टेस्ट में आगे नहीं खेल पाएंगे.
BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि अश्विन की फैमिली में मेडिकल इमरजेंसी है, इस कारण वो टेस्ट मैच में आगे हिस्सा नहीं लेंगे. लेकिन अब यह बात सामने आ गई है कि आखिर अश्विन राजकोट टेस्ट छोड़कर अचानक चेन्नई क्यों गए.
Wishing speedy recovery of mother of @ashwinravi99 . He has to rush and leave Rajkot test to Chennai to be with his mother . @BCCI
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) February 16, 2024
दरअसल, इस बारे में BCCI ने ही अपडेट दिया. BCCI की ओर से बताया गया है कि अश्विन की मां चित्रा की तबीयत खराब है. इस वजह से वो टेस्ट मैच से बाहर हुए हैं.
इस बात की पुष्टि BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने की. राजीव शुक्ला ने कहा स्टार स्पिनर की मां की सेहत को लेकर X पर एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा- अश्विन की मां के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. उनको मां के पास रहने के लिए राजकोट टेस्ट छोड़कर चेन्नई जाना पड़ा.
BCCI ने दी थी अश्विन के बाहर होने की जानकारी
BCCI ने अश्विन के बाहर होने को लेकर एक अपडेट दिया था. BCCI ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा था कि BCCI और टीम के साथी प्लेयर्स और स्टाफ समेत सभी मेंबर्स का रविचंद्रन अश्विन और उनके परिवार को पूरा सपोर्ट है. बीसीसीआई ने कहा था कि खिलाड़ियों और उनके परिवार की हेल्थ सबसे जरूरी है.
यह भी पढ़ें: Ashwin 500 Wickets: 500 विकेट के बाद अश्विन ने पिता की सेहत पर कही थी ये बात... ये रिकॉर्ड भी उनको समर्पित किया
BCCI ने अपनी प्रेस रिलीज में फैन्स और अन्य लोगों से यह भी अपील की है कि वो प्लेयर्स और उनके फैमिली की प्राइवेसी बनाए रखें, क्योंकि वो इस समय कठिन समय से गुजर रहे हैं. BCCI और टीम अश्विन को ऐसी स्थिति में हर सुविधा देना जारी रखेगी. कोई भी जरूरत होगी, तो उसके लिए अश्विन से बातचीत जारी रहेगी.
अश्विन ने राजकोट टेस्ट में 500 विकेट लेकर इतिहास रचा था. राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन (16 फरवरी) अश्विन ने जैक क्राउली को अपना 500वां शिकार बनाया. इस तरह वो टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. अश्विन से आगे सिर्फ पूर्व दिग्गज स्पिन अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 619 विकेट झटके.
R Ashwin withdraws from the 3rd India-England Test due to family emergency.
— BCCI (@BCCI) February 16, 2024
In these challenging times, the Board of Control for Cricket in India (BCCI) and the team fully supports Ashwin.https://t.co/U2E19OfkGR
अश्विन ने राजकोट में पूरे किए 500 विकेट
मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका 1992-2010): 133 टेस्ट- 800 विकेट
शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया 1992-2007): 145 टेस्ट- 708 विकेट
जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड 2003-2023): 185* टेस्ट- 696* विकेट
अनिल कुंबले (भारत 1990-2008): 132 टेस्ट- 619 विकेट
स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड 2007-2023): 167 टेस्ट- 604 विकेट
ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया 1993-2007): 124 टेस्ट- 563 विकेट
कर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज 1984-2001): 132 टेस्ट- 519 विकेट
नाथन लायन (ऑस्ट्रेलिया 2011-2023): 127* टेस्ट- 517* विकेट
रविचंद्रन अश्विन (भारत 2011-2023): 98* टेस्ट- 500* विकेट
𝙏𝙝𝙖𝙩 𝙇𝙖𝙣𝙙𝙢𝙖𝙧𝙠 𝙈𝙤𝙢𝙚𝙣𝙩! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) February 16, 2024
Take A Bow, R Ashwin 🙌 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/FM0hVG5pje#TeamIndia | #INDvENG | @ashwinravi99 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/XOAfL0lYmA
अश्विन की गैरमौजूदगी में क्या करेंगे रोहित शर्मा
अश्विन के ना होने से अब भारत के पास केवल रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव बचे हैं. अश्विन के ना होने से मैच में बड़ा असर पड़े, क्योंकि वो बल्ले के साथ टीम में एक ऑलराउंडर का काम करते हैं हैं.
अश्विन ने राजकोट टेस्ट की पहली पारी में 89 गेंदों पर 37 रन बनाए, जिससे भारत की पहली पारी 445 रनों के मजबूत स्कोर तक पहुंच सकी. राजकोट टेस्ट की अंतिम पारी में भारत को उनकी कमी खलेगी. वाइजैग में पिछले टेस्ट में अश्विन ने अंतिम पारी में 3 विकेट लिए थे, जिससे भारत को टेस्ट सीरीज में वापसी में मदद मिली.
अश्विन टेस्ट क्रिकेट में गेंद के अलावा बल्ले से भी कई मौकों पर भारत के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेल चुके हैं. नवंबर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले अश्विन ने अब तक 98 टेस्ट मैचों की 139 पारियों में 26.67 की औसत से 3308 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक और 14 अर्धशतक निकले. अश्विन ने चार शतक वेस्टइंडीज और एक शतक इंग्लिश टीम के खिलाफ लगाया है.