scorecardresearch
 

Jasprit Bumrah, Zahoor Khan: पाकिस्तानी मूल के गेंदबाज जहूर खान से डरे रोहित शर्मा? जसप्रीत बुमराह ने ली थी गेंदबाजी की सलाह

बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तानी मूल के तेज गेंदबाज जहूर खान ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक खुलासा किया है. पेसर जहूर खान यूएई की क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं. उन्होंने आजतक से बात करते हुए कहा कि एक समय उन्होंने रोहित शर्मा को नेट्स में गेंदबाजी की थी, तब रोहित शर्मा उनकी बॉल खेल नहीं सके थे.

Advertisement
X
रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह.
रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह.

Jasprit Bumrah Took Advice From Zahoor Khan: भारतीय टीम को इसी महीने अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसका पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा. मगर इससे पहले पाकिस्तानी मूल के तेज गेंदबाज जहूर खान ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक खुलासा किया है.

पेसर जहूर खान यूएई की क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं. उन्होंने आजतक से बात करते हुए कहा कि एक समय उन्होंने रोहित शर्मा को नेट्स में गेंदबाजी की थी, तब रोहित शर्मा उनकी बॉल खेल नहीं सके थे. इसी दौरान बुमराह ने भी उनसे गेंदबाजी की सलाह ली थी.

धीमी गेंदों से बुमराह काफी ज्यादा प्रभावित थे

बता दें कि जहूर IPL टीम मुंबई इंडियंस (MI) के साथ एक नेट बॉलर के तौर पर जुड़े थे. जहूर के साथ ये तब हुआ था जब आईपीएल को यूएई में शिफ्ट कर दिया गया था. ऐसे में उनके पास IPL में स्टार खिलाड़ियों संग ड्रेसिंग रूम शेयर करने का भी मौका था.

उसी दौरान जहूर की धीमी गेंदों से बुमराह काफी ज्यादा प्रभावित थे. बुमराह चाहते थे कि वो भी इस तरह की गेंदबाजी करें. ऐसे में उन्होंने जहूर से धीमी गेंदें सीखीं. जबकि जहूर ने भी बुमराह से यॉर्कर गेंदों को फेंकने की कला सीखी. बता दें कि जहूर ने आईपीएल में कभी नहीं खेला. उन्हें मुंबई की दूसरी फ्रेंचाइजी एमआई एमिरेट्स ने लिया और फिर जहूर ने ILT20 में हिस्सा लिया.

Advertisement
Zahoor Khan celebrates a dismissal AFP-Getty
UAE के तेज गेंदबाज जहूर खान.

बुमराह ने पूछा- धीमी गेंदों को कैसे डालते हो?

जहूर ने कहा, 'मैं 3 महीने तक मुंबई इंडियंस के साथ था. इस दौरान मैंने रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह संग काफी समय बिताया है. बुमराह को मेरी गेंदबाजी काफी ज्यादा पसंद थी और उन्होंने मुझसे मेरी ग्रिप के बारे में भी पूछा.  बुमराह ने पूछा कि आप धीमी गेंदों को कैसे डालते हो? मेरे लिए ये बड़ी बात थी, क्योंकि दुनिया का नंबर 1 गेंदबाज मुझसे टिप्स ले रहा था.

उन्होंने कहा, 'बुमराह ने कहा कि उन्होंने टी10 टूर्नामेंट की मेरी वीडियो भी देखी थी जिसमें मैंने मेडन ओवर फेंका था. मैंने इसके बाद उनसे कहा कि आप यॉर्कर और नई गेंद कैसे डालते हो ये मुझे सिखाओ. क्योंकि उस दौरान सिर्फ दो लोग ही ऐसा कर सकते थे और वो लसिथ मलिंगा और बुमराह थे.'

जहूर की गेंदबाजी देखकर रोहित हिल गए थे

हिटमैन की तारीफ करते हुए जहूर ने कहा कि रोहित ने मुझे एकदम रिलैक्स रहने के लिए कहा था. वो मेरी गेंदबाजी देखकर हिल गए थे. रोहित ने इस दौरान जहूर से कहा था कि पूरा स्टेडियम आपका है पाजी, अगर आपको कुछ भी चाहिए होगा मुझे बताना.

जहूर ने कहा, 'मैंने नेट्स में भी रोहित को गेंदबाजी की थी. इस दौरान मैंने उन्हें धीमी गेंद डाली थी और वो देखते रह गए थे. क्योंकि वो मेरी गेंद नहीं पढ़ पाए थे. वो मेरी गेंद नहीं खेल पा रहे थे. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि गेंद इतनी धीमी कैसे हो सकती है. इसके बाद मैंने उन्हें फिर गेंद फेंकी. उन्होंने मुझे कहा कि तुम्हारी गेंदों पर कोई बल्लेबाज छक्का नहीं मार पाएगा.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement