रविवार को क्रिकेट वर्ल्ड कप का वो मुकाबला होना है, जिसका पूरे क्रिकेट जगत को बेसब्री से इंतजार रहता है. आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अहम मुकाबले में भारत को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर 16 जून को भिड़ना है.
इस महा मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भारतीय टीम किसी भी टीम को हरा सकती है. कोहली ने कहा, 'अगर हम अच्छा खेलते हैं तो हम किसी को भी हरा सकते हैं.' कोहली ने कहा, 'विपक्ष के हिसाब से कुछ नहीं बदलता. खिलाड़ियों के लिए, पेशेवर होना बहुत जरूरी है, चाहे आप किसी भी टीम के खिलाफ क्यों न खेल रहे हों.'
पाकिस्तान के साथ होने वाले इस मुकाबले की अहमियत के बारे में बात करते हुए कप्तान कोहली ने कहा कि कोई भी खेल हमारे लिए दूसरे से ज्यादा खास नहीं है. हमारी जिम्मेदारी है कि हम विपक्ष की परवाह किए बिना हर मैच को एक समान मानकर खेलें. हम जिस प्रकार का क्रिकेट खेलते हैं, उसी की वजह से दुनिया में टॉप पर हैं.
Virat Kohli in England: No one game is more special for us than the other. Our responsibility is to treat every game equally, regardless of the opposition. We are a top side in the world because of the cricket that we play. https://t.co/LWXShZV5za
— ANI (@ANI) June 15, 2019
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबले पर सभी की नजरें हैं और यह मुकाबला खास इसलिए भी है क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच से पहले जो मैच खेला गया था वो था आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 का फाइनल, जहां भारत को मात मिली थी. उस हार का जख्म भारत के लिए बड़ा था, जिसे भरने के लिए उसके दिमाग में कल के मैच में जीत के सिवाए कुछ और नहीं होगा.
भारत ने इस विश्व कप में अभी तक 2 मैच खेले हैं. पहले मैच में उसने दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी तो वहीं दूसरे मैच में मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को हराया. तीसरा मैच न्यूजीलैंड से था जो बारिश के कारण धुल गया था. अब देखना होगा कि क्या पाकिस्तान वर्ल्ड कप में भारत को पहली हराने में कामयाबी हासिल करेगा? या कोहली की सेना अपना रिकॉर्ड बरकरार रखेगी.