भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को कहा कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में विदेश में जीत दर्ज करने पर दोगुने अंक मिलने चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि इस चैम्पियनशिप से पांच दिनी प्रारूप का स्तर बेहतर हुआ है. फिलहाल सीरीज में ‘क्लीन स्वीप’ करने पर एक टीम को 120 अंक मिलते हैं, चाहे वह दो मैचों की सीरीज हो या पांच मैचों की. विदेश में खेली गई हो या अपनी धरती पर.
विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले कहा ,‘यदि आप मुझसे अंक तालिका बनाने को कहते तो मैं विदेश में जीत मिलने पर दोगुने अंक देता. मैं पहले सत्र के बाद यह बदलाव देखना चाहूंगा.’
भारत 160 अंक लेकर शीर्ष पर है. भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 2-0 से हराकर 120 अंक लिये. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका पर पहले टेस्ट में 203 रनों से मिली जीत के 40 अंक मिले हैं.
"Time to let Rohit Sharma enjoy his batting in red ball cricket" - @imVkohli #TeamIndia #INDvSA pic.twitter.com/px6Nhl1sy0
— BCCI (@BCCI) October 9, 2019
कोहली ने खुशी जताई कि अब कोई टीम ड्रॉ के लिए खेलना नहीं चाहती.उन्होंने कहा, ‘हर मैच का महत्व बढ़ गया है. पहले तीन मैचों की सीरीज में आप ड्रॉ के लिए खेल सकते थे, लेकिन अब टीमें जीतने के लिए खेल रही हैं, ताकि अतिरिक्त अंक ले सकें. यह टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छा है.’
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘मैच अब अधिक रोमांचक हो रहे हैं. हमें हर सत्र में पेशेवर प्रदर्शन करना होगा. खिलाड़ियों को अपने खेल का स्तर लगातार बेहतर करना होगा.’