इस साल के अंत में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 टेस्ट, 5 वनडे और 2 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. क्रिकेट साउथ अफ्रीका को उम्मीद थी कि भारत दौरे पर बॉक्सिंग डे टेस्ट और फिर नए साल पर होने वाला टेस्ट जरूर खेलेगा. लेकिन अब इन दोनों ही टेस्ट मैचों पर संकट के बादल छा गए हैं. इस बात की पूरी उम्मीद है कि भारत ना तो बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलेगा और ना ही 2 जनवरी को होने वाला टेस्ट मैच.
मामले पर बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, हमें अपनी मेजबानी में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलनी है. ये सीरीज 24 दिसंबर को खत्म होगी. ऐसे में हम बॉक्सिंग डे के आस-पास दक्षिण अफ्रीका नहीं पहुंच पाएंगे. क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद हम खिलाड़ियों को थोड़ा आराम देना चाहेंगे. दक्षिण अफ्रीका का दौरा काफी अहम और बड़ा है और इसलिए खिलाड़ियों को वहां पर पहले अभ्यास मैच भी खेलने होंगे. टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका में 2 अभ्यास मैच खेलेगी और इसमें कम से कम 10 दिन का समय लगेगा.
माना जा रहा है कि बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका को पहले ही इसके बारे में बता दिया है. दोनों बोर्ड के बीच बातचीत जारी है और दोनों बीच का रास्ता निकालने की कोशिश में जुटे हैं. मामले पर दक्षिण अफ्रीका खिलाड़ी संघ के प्रमुख टोनी आयरिश ने कहा है कि भारत अगर पहले टेस्ट से पहले 2-3 दिन का अभ्यास मैच खेलता है तो इससे टेस्ट अपनी निर्धारित तारीख पर शुरू हो सकता है. हालांकि बीसीसीआई ने कहा है कि इससे खिलाड़ी माहौल के मुताबिक तालमेल नहीं बैठा पाएंगे और उन्हें हालात में ढलने का भरपूर समय नहीं मिलेगा.