scorecardresearch
 

सचिन तेंदुलकर का फैसला- कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में इस बार नहीं मनाएंगे जन्मदिन

सचिन तेंदुलकर ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभा रहे लोगों के सम्मान में इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है.

Advertisement
X
The legendary Sachin Tendulkar
The legendary Sachin Tendulkar

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभा रहे लोगों के सम्मान में इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है. वह शुक्रवार को 47 साल के हो जाएंगे. इस दिग्गज के करीबी सूत्र ने बुधवार को पीटीआई से कहा, ‘सचिन ने फैसला किया कि यह जश्न मनाने का समय नहीं है.'

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

उनका मानना है कि इस महामारी से लड़ने में अग्रणी भूमिका निभा रहे चिकित्सकों, नर्सों, चिकित्सा सहायकों, पुलिसकर्मियों, सैनिकों का आभार व्यक्त करने का यह सर्वश्रेष्ठ तरीका हो सकता है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं, उन्हें शुक्रिया कहें...

तेंदुलकर पहले ही इस महामारी से लड़ने के लिए 50 लाख रुपये का योगदान कर चुके हैं. वह अन्य तरह के कई राहत कार्यों से भी जुड़े हुए हैं. सूत्रों ने कहा, ‘वह हमेशा इस बारे में बात करने पर असहज हो जाते हैं.'

Advertisement

इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने सत्य साईं बाबा के निधन के चलते 2011 में 24 अप्रैल को अपना जन्मदिन नहीं मनाया था. सचिन आध्यात्मिक गुरु सत्य साईं बाबा के भक्त थे.

Advertisement
Advertisement