टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने पहली पारी में 416 रन बनाकर मजबूत स्थिति बना ली थी. इसके बाद इंग्लैंड को 284 रनों पर समेट दिया था. यहां से 132 रनों की बढ़त लेने के साथ ही भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में माना जा रहा था.
मगर दूसरी पारी में भारतीय टीम 245 रनों पर ही ढेर हो गई और इंग्लैंड को 378 रनों का टारगेट दिया. यहां भी टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में माना जा रहा था, लेकिन इंग्लिश बल्लेबाजों ने बाजी पलट कर रख दी. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 259 रन बना दिए. अब पांचवें दिन इंग्लैंड को 119 रनों की जरूरत है.
यहां दूसरी पारी में खराब बैटिंग को लेकर टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ नाराज हुए और उन्होंने खिलाड़ियों पर गुस्सा जाहिर भी किया. बता दें कि दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 66 और ऋषभ पंत ने 57 रन बनाए थे. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सका.
कोई भी प्लेयर बड़ी पारी नहीं खेल सका
चौथे दिन खेल खत्म होने के बाद विक्रम राठौड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'यदि बल्लेबाजी की बात करें, तो हमारा दिन सामान्य ही रहा है. शुरुआत से हम गेम में आगे रहे हैं. एक समय हम ऐसी स्थिति में थे कि जहां से इंग्लैंड को खेल से बाहर कर सकते थे. दुर्भाग्य से ऐसा हुआ नहीं.'
उन्होंने कहा, 'कई प्लेयर्स ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन वह इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. हमें उम्मीद थी कि उनमें से कोई बड़ी पारी खेलेगा या पार्टनरशिप करेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.'
अब बेहतर गेंदबाजी करने की जरूरत
अब भारतीय टीम की जीत उसकी गेंदबाजी पर टिकी है. इस पर बात करते हुए विक्रम राठौर ने कहा, 'अब हमें बेहतर एरिया में शानदार लाइन-लेंथ के साथ गेंदबाजी करने की जरूरत है. कुछ मौके जरूर गंवाए हैं, इसलिए मैच इतना रोमांचक हुआ है.'