scorecardresearch
 

मैक्कुलम की सलाह- T20 वर्ल्ड कप की जगह IPL कराना चाहिए, ये है खास वजह

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम का कहना है कि पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप को अगले साल तक टाल दिया जाना चाहिए.

Advertisement
X
Former New Zealand skipper and IPL franchise coach Brendon McCullum
Former New Zealand skipper and IPL franchise coach Brendon McCullum

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम का कहना है कि पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप को अगले साल तक टाल दिया जाना चाहिए. इसकी जगह लुभावनी आईपीएल का आयोजन करना चाहिए. कोविड-19 महामारी के कारण पूरी दुनिया की सभी खेल गतिविधियां रुक गई हैं और ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर को होने वाले 2020 टी-20 विश्व कप के आयोजन पर भी स्थगित होने का खतरा मंडरा रहा है.

कोरोना के कारण आईपीएल का 13वां संस्करण भी अनिश्चितकाल के लिए निलंबित हो गया है, जिसे 29 मार्च से शुरू होना था. मैक्कुलम ने लाइव चैट में कहा, ‘मुझे लगता है कि आईपीएल कोशिश करेगा कि अक्टूबर की विंडो उसे मिल जाए और टी-20 विश्व कप और आगे बढ़ जाए.’ इसके साथ ही महिला वनडे विश्व कप को न्यूजीलैंड में फरवरी 2021 में आयोजित कराया जाना है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- आज ही सबसे लुभावनी T20 लीग का हुआ था जन्म, मैक्कुलम ने किया था धमाका

कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के कोच मैक्कुलम ने कहा, ‘इसका मतलब हो सकता है कि महिला विश्व कप को और आगे बढ़ा दिया जाए, लेकिन हमें सभी तीनों टूर्नामेंट आयोजित होते हुए दिख जाएं.’ मैक्कुलम ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि टी-20 विश्व कप दर्शकों के बिना खेला जाएगा और उनका मानना है कि 16 देशों की टीमें कोविड-19 महामारी के कारण लगी यात्रा पांबदियों के कारण ऑस्ट्रेलिया भी नहीं पहुंच पाएंगी.

अगर आईपीएल नहीं खेला गया, तो किसी भी खिलाड़ी या सहयोगी स्टाफ को भुगतान नहीं किया जाएगा. आईसीसी के मुख्य कार्यकारियों की समिति की गुरुवार को कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए बैठक होगी, जिसमें कोविड-19 के कारण वित्तीय असर की चर्चा की जाएगी और सभी आईसीसी वैश्विक प्रतियोगिताओं की योजना पर भी चर्चा होगी, जिसमें टी-20 विश्व कप भी शामिल है.

Advertisement
Advertisement