scorecardresearch
 

T20 WC Venue: पर्थ में साउथ अफ्रीका का सामना करेगी टीम इंडिया, जानें इस ग्राउंड का रिकॉर्ड

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान पर्थ स्टेडियम मेंं कुल पांच मुकाबलों का आयोजन होना है. खास बात यह है कि सुपर-12 स्टेज में भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला इसी मैदान पर खेलना है. पर्थ स्टेडियम का इतिहास उतना पुराना नहीं है और यहां पर अबतक केवल छह अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन हुआ है.

Advertisement
X
Perth Stadium
Perth Stadium

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इस समय मुकाबलों का दौर जारी है. ऑस्ट्रेलियाई धरती पर हो रहे इस विश्व कप में 7 मैदानों पर कुल 45 मैचों का आयोजन किया जाना है. इस दौरान क्वालिफाइंग राउंड के मैच होबार्ट और जिलॉन्ग में आयोजित हुए हैं.. वहीं, सिडनी, मेलबर्न, पर्थ, एडिलेड और ब्रिस्बेन सुपर-12 स्टेज के मैचों की मेजबानी करने जा रहे हैं. इसके बाद सेमीफाइनल मैच एडिलेड ओवल और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.

2019 में हुआ था पहला टी20 इंटरनेशनल

पर्थ स्टेडियम की बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप 2022 में यहां पर कुल पांच मुकाबलों का आयोजन होना है. सुपर-12 स्टेज में भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला इसी मैदान पर खेलना है. पर्थ स्टेडियम का इतिहास उतना पुराना नहीं है और यहां पर अबतक केवल छह अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन हुआ है. पर्थ स्टेडियम ने साल 2019 में पहली बार टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया, जब ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हुई थीं.

पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने पर्थ में 23 टी20 मैचों में से 13 में जीत हासिल की है और 12 मौकों पर 180 से अधिक का योग बनाया है. इस मैदान पर टी20 में केवल एक मैच में 180 से अधिक रनों का सफल पीछा किया गया है. भारत ने पर्थ में केवल एक मुकाबला खेला है वो भी टेस्ट मैच. साल 2018 में हुए उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 146 रनों से हरा दिया था.

Advertisement

एड शीरन और टेलर स्विफ्ट ने 2018 में ऑप्टस स्टेडियम में लाइव कॉन्सर्ट किया. इंग्लिश प्रीमियर लीग में खेलने वाली चेल्सी ने 2018 में 60,000 सीटों वाले ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई क्लब पर्थ ग्लोरी के खिलाफ एक प्री-सीजन फ्रेंडली मैच खेला था. पर्थ स्टेडियम में लगभग 65 हजार लोग मुकाबले का आनंद ले सकते हैं.

पर्थ में होने वाले मुकाबले (भारतीय समयानुसार)

2 अक्टूबर, इंग्लैंड vs अफगानिस्तान, शाम 4:30 बजे

25 अक्टूबर, ऑस्ट्रेलिया vs ए1, शाम 4:30 बजे

27 अक्टूबर, पाकिस्तान vs बी1, शाम 4:30 बजे

30 अक्टूबर, पाकिस्तान vs ए2, दोपहर 12:30 बजे

30 अक्टूबर, भारत vs साउथ अफ्रीका, शाम 4:30 बजे


 

Advertisement
Advertisement