scorecardresearch
 

हाफ मैराथन दौड़ेगा वर्ल्ड चैम्पियन ऑलराउंडर, रखा है ये टारगेट

बेन स्टोक्स कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहे अस्पतालों और एक चैरिटी के लिए धन जुटाने के मकसद से पहली बार मंगलवार को हाफ मैराथन दौड़ेंगे

Advertisement
X
England's World Cup-winning all-rounder Ben Stokes (Twitter)
England's World Cup-winning all-rounder Ben Stokes (Twitter)

इंग्लैंड के विश्व कप विजेता हरफनमौला बेन स्टोक्स कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहे अस्पतालों और एक चैरिटी के लिए धन जुटाने के मकसद से पहली बार मंगलवार को हाफ मैराथन (21.0975 Km) दौड़ेंगे.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

स्टोक्स ने इंस्टाग्राम पर वीडियो संदेश में कहा कि वह खुद को ‘क्रिकेट गार्डन मैराथन टीम’ कहने वाले उन तीन व्यक्तियों से प्रभावित हैं जिन्होंने अपने घर के पिछवाड़े में फुल मैराथन दौड़कर ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा और ‘चांस टू शाइन ’ फाउंडेशन के लिए धन एकत्र किया.

View this post on Instagram

🌈🌈🌈 link in my story SWIPE UP

A post shared by Ben Stokes (@stokesy) on

उन्होंने कहा ,‘मैं हमेशा से हाफ मैराथन दौड़ना चाहता था, लेकिन कभी मौका नहीं मिला. अब लॉकडाउन के बीच बाहर जाकर इस तरह धन जुटाने का यह अच्छा अवसर है.’

Advertisement

स्टोक्स ने स्वीकार किया कि वह आठ किलोमीटर से ज्यादा कभी नहीं दौड़े. उन्होंने यह भी कहा ,‘मुझे उम्मीद है कि इससे लोगों को क्रिकेट गार्डन मैराथन को दान देने की प्रेरणा मिलेगी.’

Advertisement
Advertisement