scorecardresearch
 

स्टीव स्मिथ का कमाल, सचिन, कोहली और कैलिस जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ा

ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ सिडनी में भारत के साथ जारी तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक लगाकर क्रिकेट के कई दिग्गजों से आगे निकल गए हैं.स्टीव स्मिथ एक ही टेस्ट में शतक और अर्धशतक लगाने का कारनामा 10 बार कर चुके हैं.

Advertisement
X
India vs Australia
India vs Australia
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर स्टीव स्मिथ कई दिग्गजों से आगे निकले
  • स्मिथ ने 10वीं बार एक ही टेस्ट में शतक और अर्धशतक लगाया
  • दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस ने 9 बार यह कारनामा किया है

ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ सिडनी में भारत के साथ जारी तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक लगाकर क्रिकेट के कई दिग्गजों से आगे निकल गए हैं.स्टीव स्मिथ एक ही टेस्ट में शतक और अर्धशतक लगाने का कारनामा 10 बार कर चुके हैं.
 
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इस मामले में जैक कैलिस, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, रिकी पोटिंग, एलन बॉर्डर, एलिस्टेयर कुक और कुमार संगकारा से भी आगे निकल चुके हैं.

देखें: आजतक LIVE TV 

सिडनी टेस्ट की पहली पारी में स्टीव स्मिथ ने 131 और दूसरी पारी में 81 रन बनाए. दुनिया के महानतम ऑलराउंडर्स में शुमार किए जाने वाले दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस ने 9 बार यह कारनामा किया है जबकि इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक टेस्ट रन बना चुके कुक 8 बार एक ही मैच में शतक और अर्धशतक लगा चुके हैं.

इसके अलावा एलन बॉर्डर, सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, कुमार संगाकारा और भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली 7-7 बार एक ही मैच में शतक तथा अर्धशतक लगा चुके हैं.

एक ही टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा बार शतक और अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज 

10 - स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) 
9 - जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका)
8 - एलिस्टेयर कुक (इंग्लैंड) 
7 - विराट कोहली (भारत), सचिन तेंदुलकर (भारत), रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया), कुमार संगाकारा (श्रीलंका), एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया)

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में 81 रन बनाए. भारत को गेंदबाजी में जडेजा की कमी खली जबकि रविचंद्रन अश्विन ने भी शॉर्ट गेंद फेंककर बल्लेबाजों का काम आसान किया.

ये भी पढ़ें -

 

Advertisement
Advertisement