Steve Smith, Australia vs New Zealand: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 267 रन का स्कोर बनाया.
इस मैच में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने 131 बॉल पर 105 रनों की पारी खेली. यह मैच मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच के करियर का आखिरी वनडे भी है. उन्होंने वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. मगर शतक और फिंच के आखिरी मैच से ज्यादा चर्चा स्मिथ के उस वाकये की हुई, जिसने सभी को हैरान कर दिया.
दरअसल, बैटिंग के दौरान स्टीव स्मिथ ने जिमी नीशम द्वारा फेंके गए 37वें ओवर की दूसरी बॉल को पहले ही देख लिया था कि यह नोबॉल करार दी जाएगी. उन्होंने अंपायर से पहले ही इसे भांप लिया था. इसे देखकर मैदान पर मौजूद सभी फैन्स हैरान रह गए क्योंकि गेंदबाज ने ओवरस्टेप भी नहीं किया था और ना ही गेंद कमर से ऊपर डाली गई थी.
फ्री-हिट बॉल पर फ्लॉप रहे थे स्मिथ
दरअसल, स्मिथ ने गेंद से पहले ही देख लिया था कि न्यूजीलैंड के पांच खिलाड़ी 30 यार्ड सर्किल से बाहर हैं. नियमानुसार वनडे इंटरनेशनल में 11-40 ओवर के दौरान महज चार खिलाड़ी ही 30 यार्ड सर्किल से बाहर रह सकते है. ऐसे में स्मिथ ने उस बॉल को बेखौफ अंदाज में छह रनों के लिए भेज दिया. बाद में स्मिथ ने फ्री-हिट का इशारा कर अंपायर को गिनती करके फील्डर की संख्या भी बताई. हालांकि जब फ्री-हिट बॉल की बारी आई तो स्मिथ कोई भी रन नहीं बना सके.
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 267 रन
टॉस हाकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पांच विकेट पर 267 रन बनाए थे. स्टीव स्मिथ ने 131 बॉल का सामना करते हुए शानदार 105 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल रहा. स्मिथ के वनडे करियर का यह 12वां शतक रहा. वहीं मार्नस लाबुशेन ने 52 और एलेक्स कैरी ने नाबाद 42 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. वहीं टिम साउदी, सेंटनर और लॉकी फर्ग्यूसन को एक-एक विकेट मिला.
न्यूजीलैंड का 3-0 से हुआ सूपड़ा साफ
जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 242 रनों पर सिमट गई और उसे 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 47 रनों की पारी खेली. वहीं जिमी नीशम ने 36 और फिन एलन ने 35 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की चैपल-हेडली सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया.