इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जोस बटलर और वर्नोन फिलैंडर के बीच जोरदार झड़प देखने को मिली. दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान जब वर्नोन फिलैंडर बल्लेबाजी कर रहे थे तब इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर ने उन्हें अपशब्द कहे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
केपटाउन में खेले गए चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका हार की कगार पर थी. पांचवें और अंतिम दिन उसके सामने मैच बचाने की चुनौती थी. दक्षिण अफ्रीका के हाथ में सिर्फ तीन विकेट ही बाकी थे. जब फिलैंडर अपनी टीम के लिए मैच बचाने की कोशिश में थे तब विकेट के पीछे खड़े जोस बटलर ने उन्हें स्लेज किया.
बटलर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में बटलर विकेट के पीछे से फिलैंडर को अपशब्द कहते हुए नजर आए. हालांकि फिलैंडर ने कोई जवाब नहीं दिया.
Well, that was loud and clear. https://t.co/Mr7ZftfUUg
— Dale Steyn (@DaleSteyn62) January 7, 2020
इस दौरान स्लिप में खड़े बेन स्टोक्स ने भी फिलैंडर को उकसाया, लेकिन फिलैंडर को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. बटलर की बात को स्टंप माइक ने कैच कर लिया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए पूर्व अफ्रीकी गेंदबाज डेल स्टेन ने लिखा, 'यह बहुत की तेज और साफ था.' स्टेन ने बटलर की निंदा की है.
बता दें कि फिलैंडर ने इस पारी में 51 गेंदों का सामना करते हुए 8 रन बनाए, लेकिन वह अफ्रीकी टीम को हार से नहीं बचा पाए. इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 189 रनों से हरा दिया और चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली.