Shreyas Iyer Showing Magic: इस समय क्रिकेट फैन्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन के रोमांचक मुकाबलों का मजा ले रहे हैं. मगर इसी बीच 'द कपिल शर्मा शो' का एक एपिसोड आया, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार प्लेयर श्रेयस अय्यर नजर आए.
इस शो में रोहित और श्रेयस ने कई खुलासे भी किए. मगर इन सबके बीच श्रेयस ने अपना एक अलग ही टैलेंट भी दिखाया. इस स्टार प्लेयर ने शो में एक जादू भी दिखाया, जिसे देखने के बाद रोहित, कपिल और अर्चना पूरन सिंह समेत सभी फैन्स भी हैरान रह गए.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो
श्रेयस के इस जादू का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देख सकते हैं कि श्रेयस एक ताश की गड्डी कपिल शर्मा को देते हैं और उनसे उस गड्डी को फेंटने के लिए कहते हैं. इसके बाद उस गड्डी में से एक ताश का पत्ता निकालने को कहते हैं.
कपिल उस पत्ते को निकालते हैं और अर्चना समेत फैन्स को भी दिखाते हैं. यह पत्ता लाल पान का इक्का होता है, जो श्रेयस को नहीं दिखाया जाता है. इसके बाद श्रेयस उस ताश के पत्ते को गड्डी में रखकर फिर से फेंटने के लिए कहते हैं. फिर श्रेयस कोई एक नाम लेने के लिए कहते हैं. इस पर कपिल अर्चना का नाम लेते हैं.
इस तरह श्रेयस ने दिखाया कपिल-अर्चना को जादू
इसके बाद फिर श्रेयस अर्चना के नाम की स्पेलिंग (Archana) के हिसाब से 7 पत्ते निकालते हैं. फिर वो कपिल को कहते हैं कि उस स्पेलिंग के हिसाब से पत्ते निकालकर टेबल पर रख लीजिए. कपिल उसी हिसाब से 7 पत्ते निकालते हैं. मगर आखिरी स्पेलिंग (A) वाला पत्ता वही लाल पान का इक्का निकलता है, जो सबसे पहले कपिल ने देखा था और गड्डी में रखकर फेंटा था. यह देख अर्चना और सभी हैरान रह जाते हैं.
बता दें कि श्रेयस अय्यर IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. जबकि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस (MI) के लिए बतौर प्लेयर ही खेल रहे हैं. फ्रेंचाइजी ने इस सीजन में रोहित से कप्तानी लेकर हार्दिक पंड्या को सौंप दी है.