इंग्लैंड के 22 साल के ऑलराउंडर सैम कुरेन का कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आया और अब वह अभ्यास पर लौट सकते हैं. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा कि यह क्रिकेटर एक या दो दिन में अभ्यास पर लौट जाएगा. सैम बीमार पड़ने के बाद एजिस बॉउल में होटल के अपने कमरे में ही पृथकवास पर थे.
📰 We can confirm that @CurranSM has tested negative for COVID-19
— England Cricket (@englandcricket) July 3, 2020
सैम कुरेन का गुरुवार को परीक्षण किया गया था. ईसीबी ने बयान में कहा, ‘सरे के ऑलराउंडर सैम करन बीमार पड़ गए थे, लेकिन अब ठीक हैं. बीमार होने के कारण वह शुक्रवार को समाप्त हुए तीन दिवसीय अभ्यास मैच में नहीं खेल पाए.
ICC ने कहा- वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल पर संदेह करने का कोई कारण नहीं
इसमें कहा गया है, ‘वह अगले 24 से 48 घंटे के अंदर अभ्यास पर लौटेंगे और टीम चिकित्सक उन पर करीबी नजर रखेंगे.’ कुरेन का रविवार को टीम के अन्य साथियों के साथ कोविड-19 के लिए एक अन्य परीक्षण किया जाएगा. इंग्लैंड को आठ जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलना है.