इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के दौरान एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टूर्नामेंट के इतिहास की पहली टीम बन गई है, जिसने महिला सपोर्ट स्टाफ को नियुक्त किया है. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने नवनीता गौतम को अपना स्पोर्ट्स मसाज थेरेपिस्ट बनाया है.
आरसीबी ने ट्वीट कर कहा है- 'नवनीता गौतम आईपीएल के 13वें संस्करण के लिए स्पोर्ट्स मसाज थेरेपिस्ट के रूप में हमसे जुड़ी हैं. वह टीम को तैयार करने और बेहतर तरीके से उबरने में मदद करने के लिए मसाज थेरेपी का इस्तेमाल करेंगी. हमें पहली आईपीएल टीम होने पर गर्व है, जिसमें एक महिला सहायक स्टाफ सदस्य हैं.'
Navnita Gautam joins us as a sports massage therapist for the 13th edition of IPL. She will work to identify, and implement massage therapy to help the team prepare and recover better.
.
We are proud to be the first IPL team to have a woman support staff member.
Advertisement.#PlayBold pic.twitter.com/Y7CFR0WKDB
— Royal Challengers (@RCBTweets) October 17, 2019
नवनीता मसाज थेरेपी को लागू करने के लिए हेड फिजियोथेरेपिस्ट इवान स्पीचली और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच शंकर बासु के साथ काम करेंगी. वह टीम से संबंधित तैयारी, प्रेरणा, समग्र पर्यवेक्षण और सभी व्यक्तिगत शारीरिक बीमारियों से संबंधित विशेष तकनीक पर भी काम करेंगी.
आरसीबी के अध्यक्ष संजीव चूड़ीवाला ने एक आधिकारिक बयान में कहा,'मैं इतिहास में इस पल का हिस्सा बनकर और सही दिशा में एक और कदम उठाते हुए बहुत खुश हूं.'
गौरतलब है कि आरसीबी ने अगस्त में माइक हेसन को क्रिकेट संचालन निदेशक (Director of Cricket Operations) और साइमन कैटिच को नए प्रमुख कोच के रूप में चुना. बेहतरीन खिलाड़ियों के रहते हुए भी इस टीम ने अब तक आईपीएल में खिताबी ट्रॉफी नहीं जीती है.