5 मैचों की वनडे सीरीज पर भारत ने 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो वनडे के लिए भी टीम का ऐलान हो गया है. टीम में स्पिनर अक्षर पटेल की वापसी हुई है और रविंद्र जडेजा को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है.
गौरतलब है कि चेन्नई में सीरीज की शुरुआत से पहले ही पटेल के टखने में चोट लग गई थी, इसके बाद चयनकर्ताओं ने उनकी जगह जडेजा को 15 सदस्यीय टीम में जगह दी थी. चौथा वनडे बंगलुरु में 28 सितंबर को खेला जाएगा. एक अक्टूबर को पांचवें एवं अंतिम एक दिवसीय मैच में दोनों टीमें नागपुर में भिड़ेंगी.
It has been a wonderful day for Indian Cricket and the team celebrates it by cutting a cake. Man of the Match @hardikpandya7 gets the honour pic.twitter.com/s2Rllyl43A
— BCCI (@BCCI) September 24, 2017
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), के एल राहुल, मनीष पांडेय, केदार जाधव, अंजिक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल.