राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 12 के 21वें मैच में एक ऐसी घटना हुई जो पहले भी दो बार इस टूर्नामेंट में देखी जा चुकी है. दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के चौथे ओवर में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज धवल कुलकर्णी गेंदबाजी के लिए आए. कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज क्रिस लिन उस समय स्ट्राइक पर मौजूद थे.
हुआ यूं कि धवल कुलकर्णी के इस ओवर की दूसरी गेंद क्रिस लिन के लेग स्टंप को छूती हुई निकल गई, जिसकी जोरदार आवाज भी सुनने को मिली. स्टंप पर गेंद लगने की आवाज ऐसी थी कि बल्लेबाज क्रिस लिन भी खुद को बोल्ड मानकर कुछ कदम आगे निकल गए और पीछे तक मुड़कर नहीं देखा. लेकिन, इसके बाद जो देखने को मिला उस पर वहां मौजूद किसी भी खिलाड़ी को यकीन नहीं हुआ. सवाई मानसिंह स्टेडियम के मैदान पर मौजूद कोई भी खिलाड़ी विश्वास ही नहीं कर पा रहा था कि आखिर कैसे एक तेज गेंदबाज की बॉल स्टंप पर लगने के बावजूद बेल्स नहीं गिरा पाई.
Chris Lynn Bowled? Well, not really! https://t.co/K9j7QHntef
— Tarun Singh Verma (@TarunSinghVerm1) April 7, 2019
धवल कुलकर्णी की वह गेंद स्टंप पर तो लगी, लेकिन बेल्स नहीं गिरी. जिससे बल्लेबाज क्रिस लिन आउट होने से बच गए. इस मैच में क्रिस लिन ने 32 गेंदों में 50 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान इस बल्लेबाज ने 6 चौके और 3 छक्के लगाए.
बेल्स नहीं गिरने पर बोल्ड होने से बचे थे धोनी
आपको बता दें कि इस सीजन में पहले भी चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच में ऐसा ही वाकया देखने को मिला था. इस सीजन के 12वें मैच महेंद्र सिंह धोनी राजस्थान रॉयल्स के जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बोल्ड हो गए थे. लेकिन, बेल्स के स्टंप्स से नहीं गिरने के कारण उन्हें जीवनदान मिल गया.
मजे की बात है कि उस वक्त उन्होंने अपना खाता भी नहीं खोला था. दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स की पारी का छठा ओवर जोफ्रा आर्चर फेंक रहे थे. उस ओवर की चौथी गेंद पर ऐसा कुछ हुआ कि सभी दंग रह गए. धोनी बिल्कुल रक्षात्मक थे, लेकिन गेंद लुढ़कती हुई उनके स्टंप में जा लगी. धोनी भाग्यशाली रहे कि बेल्स नहीं गिरी.
Thala Dhoni effect? When even bails refused to fall https://t.co/Ybx7Jh8dt8 via @ipl
— bishwa mohan mishra (@mohanbishwa) March 31, 2019
जब धोनी के थ्रो पर रनआउट होने से बच गए थे केएल राहुल
वहीं बीते शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच मैच में धोनी ने केएल राहुल को रन आउट किया था. लेकिन, गेंद स्टंप पर लगने के बावजूद बेल्स नहीं गिरा पाई. रवींद्र जडेजा की गेंद को केएल राहुल ने ऑन साइड की तरफ धकेल कर सिंगल लेना चाहा और क्रीज से बाहर निकल गए, तभी विकेट के पीछे धोनी ने चतुराई और फुर्ती का परिचय देते हुए गेंद स्टंप पर मार दी.धोनी का थ्रो स्टंप पर तो लगा लेकिन, बेल्स स्टंप्स से नीचे नहीं गिरी. गेंद जैसे ही स्टंप्स से टकराई तो बेल्स जल उठी मगर स्टंप्स से नीचे नहीं गिरी.
कोलकाता ने राजस्थान को रौंदा
क्रिस लिन (50) और सुनील नरेन (47) की शानदार पारियों के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी. कोलकाता ने पहले गेंदबाजी करते हुए राजस्थान को तीन विकेट पर 139 रन पर रोक दिया और फिर 13.5 ओवर में दो विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. कोलकाता की टीम की पांच मैचों में यह चौथी जीत है और अब वह आठ टीमों की अंक तालिका में आठ अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गई है. वहीं, राजस्थान को पांच मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा है और टीम अभी भी सातवें नंबर पर ही है.