पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शुक्रवार को ही पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2022 सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया है. लीग का यह 7वां सीजन जनवरी और फरवरी में ही होगा. यानी इसका इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 से टकराव नहीं होगा. आईपीएल मार्च-अप्रैल में होना है. इसके लिए मेगा ऑक्शन जनवरी में हो सकती है.
मार्च-अप्रैल में पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया दौरा भी होना है. इस कारण पीएसएल को एक महीने आगे खिसकाया गया है। पीएसएल के अगले सीजन में 6 टीमों के बीच फाइनल समेत कुल 45 मैच खेले जाएंगे. कोरोना के कारण यह सभी मैच दो ही स्टेडियम में होंगे. यह वेन्यू कराची और लाहौर रहेंगे.
पहले कराची और फिर सभी मैच लाहौर में
पीएसएल 2022 का ओपनिंग मैच 27 जनवरी को कराची किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन मुल्तान सुल्तांस के बीच होगा. वहीं, खिताबी जंग लाहौर में 27 फरवरी को खेला जाएगा. शेड्यूल के मुताबिक, इस बार पीएसएल में 6 डबल हेडर यानी एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे.
क्वालिफायर राउंड 23 फरवरी से शुरू होगा. इस सीजन के शुरुआती 15 मैच कराची के मैदान पर खेले जाएंगे. इसके बाद सभी मैच लाहौर में होंगे. क्वालिफायर राउंड और फाइनल भी लाहौर में ही होगा.
Great news for Pakistan cricket fans! 👏 https://t.co/1g9jxrKCR0
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 3, 2021
हर टीम 8-8 खिलाड़ी ड्रॉफ्ट कर सकती है
शेड्यूल के मुताबिक, शाम के मैच शाम 7 बजे से खेले जाएंगे. जबकि दोपहर के मुकाबले शुक्रवार को तीन बजे और बाकी दिन दो बजे से खेले जाएंगे. पीसीबी ने कहा कि अगले सीजन के लिए नीलामी 12 दिसंबर को लाहौर में होगी. पीसीएल की 6 टीमों के पास अधिकतम 8 खिलाड़ियों को ड्रॉफ्ट करने की अनुमति है, जिसकी लिस्ट 10 दिसंबर तक सौंपनी होगी.