scorecardresearch
 

Glenn Phillips Engagement: न्यूजीलैंड के स्टार क्रिकेटर ग्लेन फिलिप्स ने की सगाई, शेयर की रोमांटिक तस्वीर

ग्लेन फिलिप्स ने अपनी गर्लफ्रेंड केट विक्टोरिया के साथ सगाई कर ली है. ग्लेन फिलिप्स के नाम पर न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज टी20 शतक बनाने का रिकॉर्ड भी है. साल 2020 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 51 गेंदों में 108 रन बनाए. इस दौरा वह केवल 46 गेंदों में 100 रन तक पहुंच गए, जो टी20 इंटरनेशनल में किसी खिलाड़ी का पांचवां सबसे तेज शतक था.

Advertisement
X
ग्लेन फिलिप्स और विक्टोरिया
ग्लेन फिलिप्स और विक्टोरिया

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने अपनी प्रेमिका केट विक्टोरिया के साथ सगाई कर ली है. उन्होंने माउंट कुक नेशनल पार्क में केट विक्टोरिया को प्रपोज किया. उन्होंने इस खबर को साझा करने के लिए इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट की. ग्लेन फिलिप्स ने हाल ही में न्यूजीलैंड के वेस्टइंडीज दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया. उस दौरे पर उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन पूरे किए.

ग्लेन फिलिप्स ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'उसने हाँ कहा. हमेशा के लिए माउस की प्रतीक्षा कर रहे हैं.' शेयर की गई एक तस्वीर में ग्लेन फिलिप्स घुटने के बल बैठ और हाथ में अंगूठी लेकरअपनी प्रेमिका को प्रपोज करते हुए दिख रहे हैं. पिछले महीने ही ग्लेन ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ दो साल के रिश्ते का जश्न मनाते हुए एक तस्वीर पोस्ट की थी. केट और ग्लेन दोनों एक-दूसरे के साथ फोटो और वीडियो शेयर करने में कभी नहीं शर्माते हैं.

25 साल के ग्लेन फिलिप्स ने साल 2017 में पदार्पण करने के बाद से न्यूजीलैंड की टी20 टीम का नियमित हिस्सा रहे हैं. वह न्यूजीलैंड के लिए साल 2022 में टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है. फिलिप्स ने इस साल नौ टी20 इंटरनेशनल मैचों में 319 रन बनाए हैं. ओवऑल उन्होंने अबतक 38 टी20 इंटरनेशनल इनिंग्स में 31.09 की औसत और 141.76 की स्ट्राइक रेट से 964 रन बनाए हैं.

Advertisement

न्यूजीलैंड के लिए बना चुके हैं ये रिकॉर्ड

यानी कि ग्लेन फिलिप्स टी20 इंटरनेशनल में में 1000 रन के आंकड़े तक पहुंचने वाले छठे कीवी खिलाड़ी बनने के कगार पर हैं. उनके पास न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज टी20 शतक बनाने का रिकॉर्ड भी है. साल 2020 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 51 गेंदों में 108 रन बनाए. इस दौरा वह केवल 46 गेंदों में 100 रन तक पहुंच गए, जो टी20 इंटरनेशनल में पांचवां सबसे तेज शतक है.

पिछले महीने किया था ओडीआई डेब्यू

ग्लेन फिलिप्स ने पिछले महीने आयरलैंड के खिलाफ अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्यू भी किया था. 5 वनडे इंटरनेशनल में फिलिप्स ने अब तक 110 रन बनाने के अलावा तीन विकेट लिए हैं. उन्होंने दो साल पहले सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच में भी भाग लिया था. वह उन चुनिंदा क्रिकेटरों में से एक हैं जो बल्लेबाजी, गेंदबाजी और विकेटकीपिंग कर सकते हैं.


 

Advertisement
Advertisement