scorecardresearch
 

फिक्सर निकला ये PAK क्रिकेटर, साथी खिलाड़ियों में बांटे थे पैसे

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज नासिर जमशेद को टी-20 स्पॉट फिक्सिंग मामले में साथी क्रिकेटरों को रिश्वत देने की साजिश में शामिल होने का दोषी पाया गया.

Advertisement
X
Nasir Jamshed
Nasir Jamshed

  • नासिर जमशेद रिश्वत देने की साजिश में शामिल होने के दोषी
  • यूसुफ अनवर और मोहम्मद एजाज ने रिश्वत की बात कबूल की

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज नासिर जमशेद को टी-20 स्पॉट फिक्सिंग मामले में साथी क्रिकेटरों को रिश्वत देने की साजिश में शामिल होने का दोषी पाया गया.

दो अन्य व्यक्तियों यूसुफ अनवर और मोहम्मद एजाज ने पीएसएल खिलाड़ियों को रिश्वत की पेशकश की बात कबूल की है. तीनों की सजा फरवरी में तय की जाएगी.

जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि 2016 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी फिक्सिंग का प्रयास किया गया था जबकि पीएसएल 2017 में मैच फिक्स किए गए.

दोनों मामलों में इस सलामी बल्लेबाज ने एक ओवर की पहली दो गेंदों पर रन नहीं बनाए, जिसके बदले में उसे पैसे दिये गए.

जमशेद ने पीएसएल में नौ फरवरी को इस्लामाबाद युनाइटेड और पेशावर जल्मी के बीच दुबई में खेले गए मैच में खिलाड़ियों को फिक्सिंग के लिए उकसाया था. जमशेद ने पाकिस्तान के लिए टेस्ट, वनडे और टी-20 मैच खेले हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement