आईपीएल-10 के दूसरा मैच राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के नाम रहा. टीम ने मुंबई इंडियन्स को 7 विकेट से हरा दिया. पुणे टीम की ओर से स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा नाबाद 84 रन बनाए.
इससे पहले टॉस जीतकर पुणे ने टीम ने फील्डिंग को चुना और मुंबई को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. बल्ले के साथ उतरी रोहित की सेना ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 184 रन बनाए, और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य दिया. पुणे के इमरान ताहिर ने मुंबई इंडियंस के तीन विकेट झटके.
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स: अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, मनोज तिवारी, स्टीव स्मिथ (कप्तान), बेन स्टोक्स, महेंद्रसिंह धोनी, रजत भाटिया, दीपक चाहर, इमरान ताहिर, अशोक डिंडा, एडम जाम्पा.
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल, अंबाती रायुडू, नितेश राणा, जोस बटलर, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, कृणाल पांड्या, मिचेल मैक्लेनाघन, जसप्रीत बुमराह, टिम सऊदी.