इंदौर टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने मयंक अग्रवाल (243) और अजिंक्य रहाणे (86) की बेहतरीन पारियों की मदद से बांग्लादेश पर 343 रनों की मजबूत बढ़त ले ली.
भारत ने पहले दिन बांग्लादेश को 150 रनों पर समेट दिया था. जवाब में भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट खोकर 493 रन बना लिए हैं.
दूसरे दिन मयंक अग्रवाल की बल्लेबाजी का जलवा दिखा. मयंक ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा दोहरा शतक जड़ते हुए 243 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस मैच के दौरान विराट कोहली ने मयंक अग्रवाल को इशारों-इशारों में ही दोहरा शतक लगाने को कहा.
View this post on Instagram
Keep Batting BOY 💪🏻💪🏻 Sure Skip! 👍🏻 from @mayankagarawal #TeamIndia #INDvBAN @paytm
Advertisement
मयंक अग्रवाल ने विराट की मांग को पूरा कर दिखाया और दोहरा शतक जड़ दिया, लेकिन इसके बाद भी कप्तान कोहली ने मयंक अग्रवाल को तीन सौ रन बनाने का इशारा किया. आपको बता दें कि कप्तान विराट कोहली इस मैच की पहली पारी में बिना खाता खोले शून्य पर ही आउट हो गए थे.
View this post on Instagram
You asked for it you got it 😎😎 Skipper asking for more 😁😁 300 possible? 🤔 #TeamIndia #INDvBAN @paytm
आपको बता दें कि मयंक अग्रवाल 243 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 330 गेंदों में 28 चौके और 8 छक्के लगाए. अपना 8वां टेस्ट खेल रहे 28 साल के मयंक ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा दोहरा शतक जड़ दिया.
उन्होंने अक्टूबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में अपने करियर का पहला दोहरा शतक (215) जमाया था. मजे की बात है कि उन्होंने अपने पहले टेस्ट शतक को दोहरे शतक में तब्दील किया था. मयंक अब अपने करियर में दो दोहरे शतक सहित 3 टेस्ट शतक जमा चुके हैं.