कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल इस बार आईपीएल में भले ही कुछ न कर पाए हों, लेकिन इन दिनों इंग्लिश पिच पर रनों की बारिश कर रहे हैं. इंडिया-ए के इंग्लैंड दौरे में 27 साल के मयंक ने चार पारियों में तीन शतक जड़ दिए हैं.
मयंक ने 50 ओवरों के चार मैचों में ये तीन शतक जमाए हैं. पहले तो उन्होंने 19 जून को लीसेस्टर में टूर मैच के दौरान लीसेस्टरशायर के खिलाफ 106 गेंदों में 151 रन ठोक डाले, जबकि उसके बाद ट्राई सीरीज में दो और शतक जड़े.
इंग्लैंड में इंडिया-ए का कमाल, पृथ्वी-मयंक ने रिकॉर्ड रन बरसाए
22 जून को इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ मयंक हालांकि 23 रन ही बना पाए, लेकिन अगले दो मैचो में दो लगातार शतक जड़े. 25 जून को वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ मयंक ने 112 (102 गेंदों में) ठोके और इंडिया-ए को 7 विकेट से जिताया. इसके बाद 26 जून को मयंक ने फिर 112 (104 गेंदों में) रन बनाए.
इंडिया-ए: इंग्लैंड में मयंक अग्रवाल की पिछली 4 पारियां
151 (106 गेंद) vs लीसेस्टरशायर- 19 जून
23 (24 गेंद ) vs इंग्लैंड लॉयन्स- 22 जून
112 (102 गेंद) vs वेस्टइंडीज A- 25 जून
112 (104 गेंद) vs इंग्लैंड लॉयन्स- 26 जून (यह मैच इंडिया-ए ने 102 रनों से जीता)
ये भी पढ़ें- न सचिन, न गावस्कर- इस युवा क्रिकेटर ने एक माह में ठोक दिए 1000 रन
मयंक अग्रवाल ने 2017-18 रणजी सत्र में शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 105.45 की औसत से सर्वाधिक 1160 रन बनाए थे. जिसमें उनके 5 शतक शामिल रहे. उनका उच्चतम स्कोर 304* रहा. लेकिन आईपीएल 2018 में उनका बल्ला नहीं चल पाया. किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए मयंक 12.00 की औसत से 120 रन ही बना पाए थे.