scorecardresearch
 

... तो लंका प्रीमियर लीग में खेलेंगे इरफान पठान? जानिए कब शुरू होगा LPL

इरफान पठान शुरुआती लंका प्रीमियर लीग (LPL) में स्टार खिलाड़ियों में से एक हो सकते हैं. वह उन 70 विदेशी खिलाड़ियों में शामिल है, जिन्होंने 28 अगस्त से शुरू होने वाली इस लीग में भाग लेने में दिलचस्पी दिखाई है.

Advertisement
X
Former India allrounder Irfan Pathan (BCCI)
Former India allrounder Irfan Pathan (BCCI)

भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान शुरुआती लंका प्रीमियर लीग (LPL) में स्टार खिलाड़ियों में से एक हो सकते हैं. वह उन 70 विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने 28 अगस्त से शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता में भाग लेने में दिलचस्पी दिखाई है. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, ‘पठान को प्लेयर ड्राफ्ट में रखा जाएगा, जब तक पांच में से एक फ्रेंचाइजी उन्हें मार्की खिलाड़ी के रूप में नहीं चुनती.’

इसके मुताबिक, ‘ड्राफ्ट और फ्रेंचाइजी मालिकों की जानकारी की घोषणा अंतिम रूप देने के बाद की जाएगी. श्रीलंका क्रिकेट सरकार से कुछ मंजूरी मिलने का भी इंतजार कर रहा है, जिसके बाद ही फ्रेंचाइजी मालिकों पर फैसला होगा. पांच फ्रेंचाइजी कोलंबो, कैंडी, गॉल, दाम्बुला और जाफना का प्रतिनिधित्व करेंगी.’

रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI ) सक्रिय भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग में भाग लेने की अनुमति नहीं देता, लेकिन 35 साल के पठान पहले ही संन्यास ले चुके हैं, जिससे उन्हें इसके लिए मंजूरी दे दी गई. श्रीलंका के ऑलराउंडर फरवेज महरूफ ने इस साल जनवरी में संन्यास की घोषणा करने वाले पठान का नाम ड्राफ्ट में शामिल करने की पेशकश की थी. दोनों के बीच सोशल मीडिया पर मजाकिया छेड़छाड़ के बाद महरूफ ने ऐसा किया.

Advertisement

नन्हे पंड्या की पूरी तस्वीर दिखी, खुद पापा हार्दिक ने फैंस के लिए शेयर की

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को अपनी कार्यकारी समिति की बैठक के दौरान टूर्नामेंट को अपनी मंजूरी दी. बोर्ड ने बयान में कहा, ‘23 लीग मैच चार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रंगगिरि दाम्बुला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और सूरीयावेवा महिंदा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.’

इसमें कहा गया, ‘कोलंबो, कैंडी, गॉल, दाम्बुला और जाफना के नाम की पांच टीमें लीग में हिस्सा लेंगी.’ पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने पिछले साल अबुधाबी में टी10 लीग में मराठा अरबियंस का प्रतिनिधित्व किया था.

Advertisement
Advertisement