scorecardresearch
 

CWC 2019: कुलदीप की करामाती बॉल पर ICC भी लट्टू, जिस पर बोल्ड हुए बाबर, उसे बताया बेस्ट

24 साल के कलाई के स्पिनर ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में अपने प्रदर्शन से वाहवाही लूटी है. भारत ने पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के तहत से 89 रनों से मात दी थी.

Advertisement
X
कुलदीप यादव (AP)
कुलदीप यादव (AP)

कुलदीप यादव ने मौजूदा वर्ल्ड कप में कलाई की जादूगरी से न सिर्फ अपने प्रशंसकों का दिल जीता है, बल्कि आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की तारीफ बटोरने में भी वह कामयाब रहे. 24 साल के इस कलाई के स्पिनर ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में अपने प्रदर्शन से वाहवाही लूटी है. भारत ने रविवार को डकवर्थ लुईस नियम के तहत पाकिस्तान को 89 रनों से मात दी थी.

दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में 'चाइनमैन' कुलदीप (2/32) ने एक बेहतरीन गेंद पर बाबर आजम को बोल्ड किया था और यहीं से पाकिस्तानी टीम हार की तरफ जाने लगी थी. आईसीसी ने कुलदीप की उस बेहतरीन गेंद का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि इस वर्ल्ड कप में अब तक की यह बेहतरीन गेंद है.

बाबर एसे फंसे कुलदीप के जाल में ...

ओल्ड ट्रेफर्ड में कुलदीप की गेंद 78 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आई थी. गेंद ऑफ स्टंप के बाहर टप्पा खाई और फिर बहुत तेजी से अंदर आकर बाबर के विकेट ले उड़ी थी.

कुलदीप भी अपनी उस गेंद की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने कहा, 'बारिश से मिले ब्रेक के बाद मैं गया और मैंने वो गेंद देखी. गेंद ड्रिफ्ट हुई थी और फिर टर्न ले गई थी. हर स्पिनर इस गेंद को पसंद करेगा.'

शानदार ड्रीम डिलिवरी

कुलदीप ने कहा, 'यह एक शानदार ड्रीम डिलिवरी और टेस्ट मैच की गेंद है. बल्लेबाज को हवा में छकाया और उसे गलती करने को मजबूर किया. सटीक गेंद.' कप्तान विराट कोहली ने भी कुलदीप की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'बाबर को जिस गेंद पर कुलदीप ने बोल्ड किया वह  बेहतरीन गेंद थी. उसमें ड्रिफ्ट था, टर्न था. इंग्लैंड में आकर वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं.'

26 साल पहले शेन वॉर्न ने इसी ओल्ड ट्रेफर्ड में फेंकी थी- Ball of the Century

दरअसल. ओल्ड ट्रेफर्ड वही यह मैदान है, जहां 26 साल पहले शेन वॉर्न ने 1993 के एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड के माइक गेटिंग को जिस गेंद पर बोल्ड किया था, उसे 'शताब्दी की सर्वश्रेष्ठ गेंद' कही जाती है. उस गेंद ने वॉर्न की जिंदगी बदल कर रख दी थी.

Advertisement

तब वॉर्न ने अपनी लेग स्पिन पर माइक गेटिंग को बोल्ड किया था. ये गेंद लगभग 90 डिग्री तक घूमी थी. वॉर्न की गेंद लेग स्टंप के काफी बाहर पिच हुई और ऐसा लग रहा था कि गेंद वाइड हो सकती है, गेटिंग ने उसे खेलने का प्रयास नहीं किया. इस बीच तेजी से टर्न हुई गेंद गेटिंग को चकमा देते हुए उनके ऑफ स्टंप पर जा लगी, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए थे.

Advertisement
Advertisement