ट्रेंट ब्रिज मैदान पर भारत के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में संकट में फंसी इंग्लैंड टीम को एक और झटका लगा है. टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ को मैच के तीसरे दिन सोमवार को विकेटकीपिंग के दौरान उंगली में चोट लग गई थी.
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, इस चोट की वजह से उनकी उंगली फ्रेक्चर हो गई. बेयरस्टॉ के चोट लगने के बाद जोस बटलर ने विकेटकीपिंग की थी.
अगर नहीं हुआ चमत्कार तो कोई नहीं बचा सकता भारत के हाथों इंग्लैंड की हार
बेयरस्टॉ को अस्पताल ले जाया गया और वहां पता चला की उनकी उंगली में मामूली सा फ्रैक्चर है. बेयरस्टॉ ने चैनल 5 से कहा, 'हम देखेंगे कि यह सुबह तक कैसी रहती है. फ्रैक्चर है लेकिन हड्डी अपनी जगह से नहीं हटी है जो अच्छी बात है.'
बेयरस्टॉ ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि बर्फ लगाने से और कुछ सावधानी बरतने से यह ठीक हो जाएगी. मेरे हाथ की यह बीच की उंगली है. इसका मैं ज्यादा इस्तेमाल नहीं करता.' भारत ने इंग्लैंड के सामने 521 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है.