बांए हाथ के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार वसीम अकरम ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि मौजूदा तेज गेंदबाजों में उनका यॉर्कर सबसे सटीक है. अकरम अपने समय में सटीक यॉर्कर फेंकने के लिए जाने जाते थे. ऑस्ट्रेलिया में भारत टीम ने पहली बार टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की जिसमें बुमराह ने अहम भूमिका निभाई थी.
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज अकरम ने कहा, ‘मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल रहे क्रिकेटरों में जसप्रीत बुमराह का यॉर्कर सबसे सटीक और सर्वश्रेष्ठ है.’ स्विंग के सुल्तान के नाम से पहचाने जाने वाले इस गेंदबाज ने कहा कि वनडे विश्व कप के दौरान अंतिम ओवरों वह अंतर पैदा करेंगे. अकरम ने कहा, ‘बुमराह का गेंदबाजी एक्शन शानदार है. दूसरे तेज गेंदबाजों से बिल्कुल अलग एक्शन होने के बाद भी वह गेंद को स्विंग करते हैं और पिच पर टप्पा खाने के बाद उनकी गेंद काफी तेजी से निकलती है.’
विराट कोहली को भी लगा जसप्रीत बुमराह से 'डर', कहा- पर्थ में उससे विकेट बचाना मुश्किल
अकरम ने कहा, ‘जो चीज बुमराह को खास बनाती है, वह है नियमित यॉर्कर फेंकने की उनकी काबिलियत. यॉर्कर का इस्तेमाल सिर्फ वनडे में नहीं होता, टेस्ट में भी होता है. मैंने और वकार (यूनुस) ने अपने समय में टेस्ट में इसका काफी इस्तेमाल किया.’
उन्होंने भारत को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम होने पर बधाई देते हुए कहा कि यह बड़ी उपलब्धि है. अकरम ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतना बहुत बड़ी उपलब्धि है. मैं इस बात को नहीं मानूंगा की ऑस्ट्रेलिया की टीम कमजोर थी. विराट (कोहली) और उनके खिलाड़ियों से उनका श्रेय वापस मत लीजिए. उन्होंने प्रदर्शन में जो निरंतरता दिखाई है वह काबिलेतारीफ है.’