scorecardresearch
 

IRE vs NZ 3rd ODI: आयरलैंड ने न्यूजीलैंड के छुड़ाए पसीने, 360 का स्कोर बनाकर भी एक रन से जीता मैच

आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को महज एक रन से जीत मिली. इसके साथ ही कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया.

Advertisement
X
NZ Team (@Twitter)
NZ Team (@Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आयरलैंड को महज एक रन से मिली हार
  • न्यूजीलैंड ने 3-0 से जीती वनडे सीरीज

न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को डबलिन में आयोजित तीसरे वनडे मुकाबले में आयरलैंड को एक रन से मात दी. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया. आखिरी ओवर में जीत के लिए आयरलैंड को 10 रन चाहिए, लेकिन वह आठ रन ही बना सकी.  हार के बावजूद आयरलैंड ने अपने प्रदर्शन से फैन्स का दिल जीत लिया.

ब्लेयर टिकनर द्वारा फेंके गए मैच के उस आखिरी ओवर की पहली गेंद पर ग्राहम ह्यूम कोई रन नहीं बना पाए. फिर अगली गेंद पर एक रन बनने के बाद तीसरी गेंद पर क्रेग यंग ने चौका जड़ दिया. अब तीन गेंदों पर पांच रन बनाने थे. लेकिन ओवर की चौथी गेंद पर दूसरा रन लेने के चक्कर में क्रेग यंग रन आउट हो गए. फिर पांचवीं और छठी गेंद पर एक-एक रन ही बन पाया.

टिकनर का वो आखिरी ओवर:
49.1 ओवर- 0 रन
49.2 ओवर- 1 रन
49.3 ओवर- 4 रन
49.4 ओवर- 1 रन+ विकेट
49.5 ओवर- 1 रन
49.6 ओवर- 1 रन

मार्टिन गुप्टिल ने बनाए 115 रन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 360 रन बनाए. मार्टिन गुप्टिल और फिन एलन ने पहले विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी कर न्यूजीलैंड को शानदार शुरुआत दिलाई. गप्टिल ने 126 गेंदों में 15 चौके और 2 छक्के की मदद से 115 रन बनाए. वहीं, एलन ने 33 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा हेनरी निकोल्स ने 79 और ग्लेन फिलिप्स ने 47 रनों की पारी खेली.

Advertisement

स्टर्लिंग-टेक्टर ने भी जड़े शतक

जवाब में खेलते हुए आयरलैंड की खराब शुरुआत रही और कप्तान एंड्रयू बालबर्नी खाता खोले बगैर आउट हो गए. फिर हैरी टेक्टर और पॉल स्टर्लिंग ने तीसरे विकेट के लिए 179 रनों की साझेदारी की. स्टर्लिंग ने 120 और हैरी टेक्टर ने 108 रनों की पारी खेली. निचले क्रम में जॉर्ज डॉकरेल ने 22 रन बनाकर टीम को टारगेट तक पहुंचाने कि भरसक कोशिश की, लेकिन वह नौ विकेट पर 359 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने चार और मिचेल सेंटनर ने तीन विकेट चटकाए.

 

Advertisement
Advertisement