scorecardresearch
 

RR vs LSG, IPL 2025: यशस्वी जायसवाल और रियान पराग पर भारी पड़े आवेश खान... आखिरी 3 ओवरों में राजस्थान रॉयल्स के साथ हुआ 'खेला'

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स एक समय जीत के करीब पहुंच गई थी. लेकिन इसके बाद तेज गेंदबाज आवेश खान की कहर बरपाती गेंदों ने राजस्थान के साथ 'खेला' कर दिया. आवेश खान ने 4 ओवरों में 37 रन देकर 3 विकेट चटकाए.

Advertisement
X
Avesh Khan (Photo-BCCI)
Avesh Khan (Photo-BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-36 में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से हुआ. 19 अप्रैल (शनिवार) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 2 रनों से रोमांचक जीत हासिल की. मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 181 रन बनाने थे, लेकिन वह एक तरह से हाथ में आया मुकाबला गंवा बैठी.

आवेश की यॉर्कर गेंदों का का तोड़ नहीं खोज पाई RR

टारगेट का पीछा करते हुए एक समय राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 17 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 156 रन था. यानी तीन ओवरों में उसे 25 रन और बनाने और वो जीत के करीब थी. लेकिन इसके बाद तेज गेंदबाज आवेश खान की कहर बरपाती यॉर्कर गेंदों ने राजस्थान के साथ 'खेला' कर दिया. आवेश ने 4 ओवरों में 37 रन देकर 3 विकेट चटकाए.

पारी के 18वें ओवर में आवेश खान ने पहले यशस्वी जायसवाल को बेहतरीन यॉर्कर पर बोल्ड किया. यशस्वी ने 52 गेंदों पर 74 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल रहे. फिर उस ओवर की आखिरी बॉल पर आवेश खान ने कप्तान रियान पराग (39 रन) को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. 18वें ओवर में आवेश ने महज पांच रन खर्च किए.

Advertisement

अब राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 12 बॉल पर 20 रन बनाने थे. शिमरॉन हेटमायर और ध्रुव जुरेल के रहते ये उतना मुश्किल काम नहीं था. 19वां प्रिंस यादव ने फेंका, जिसमें 11 रन आए. यानी आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे. उस ओवर में आवेश खान की पहली गेंद पर ध्रुव जुरेल ने एक रन लिया. जबकि शिमरॉन हेटमायर ने दूसरी बॉल पर 2 रन बनाए. तीसरी गेंद पर आवेश ने हेटमायर को पवेलियन भेज दिया.

अब 6 रन चाहिए थे और 3 गेंदें बची थीं. चौथी गेंद आवेश खान ने फिर यॉर्कर फेंकी, जिस पर शुभम दुबे कोई रन नहीं बना सके. जबकि पांचवीं गेंद फुलटॉस रही, जिसे शुभम ने दो रनों के लिए खेला. अब आखिरी गेंद पर राजस्थान को जीत के लिए 4 रन चाहिए थे, लेकिन उस बॉल पर शुभम सिर्फ 1 रन बना सके और लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुकाबला जीत लिया.

ऐसे रहे आखिरी तीन ओवर
17.1 ओवर- विकेट (यशस्वी जायसवाल)
17.2 ओवर- 1 रन (ध्रुव जुरेल)
17.3 ओवर- 1 रन (रियान पराग)
17.4 ओवर- 2 रन (ध्रुव जुरेल)
17.5 ओवर- 1 रन (ध्रुव जुरेल)
17.6 ओवर- विकेट (रियान पराग)
18.1 ओवर- 1 रन  (ध्रुव जुरेल)
18.2 ओवर- 0 रन (शिमरॉन हेटमायर)
18.3 ओवर- 2 रन (शिमरॉन हेटमायर)
18.4 ओवर- 4 रन (शिमरॉन हेटमायर)
18.5 ओवर- 0 रन (शिमरॉन हेटमायर)
18.6 ओवर- 4 रन (शिमरॉन हेटमायर)
19.1 ओवर- 1 रन (ध्रुव जुरेल)
19.2 ओवर-  2 रन (शिमरॉन हेटमायर)
19.3 ओवर- विकेट (शिमरॉन हेटमायर)
19.4 ओवर- 0 रन (शुभम दुबे)
19.5 ओवर- 2 रन (शुभम दुबे)
19.6 ओवर- 1 रन (शुभम दुबे)

Advertisement

वैभव ने डेब्यू पर खेली साहसिक पारी

इस मुकाबले के जरिए राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अपना आईपीएल डेब्यू किया था. 14 साल के वैभव ने 20 गेंदों पर 34 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के और दो चौके शामिल रहे. इस दौरान उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 85 रनों की पार्टनरशिप की. खास बात यह रही कि वैभव ने अपने आईपीएल करियर की पहली गेंद पर छक्का जड़ा, जिसे देख सब हैरान रह गए. उन्होंने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर ये सिक्स लगाया था. फिर वैभव ने आवेश खान का सामना किया, तो उनकी भी पहली गेंद को स्टैंड्स में भेजा. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को एडेन मार्करम ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों स्टम्प आउट कराया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement