scorecardresearch
 

RCB vs CSK, IPL 2025: यश दयाल नहीं... 'इम्पैक्ट सब' ने पलट दिया गम, जडेजा-धोनी दिखे बेबस

यश दयाल ने तो आखिरी ओवर काफी शानदार तरीके से किया, लेकिन इस मैच का टर्निंग पॉइंट चेन्नई सुपर किंग्स की पारी का 18वां ओवर रहा. उस ओवर में महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा कोई बड़ा शॉट नहीं लगा पाए.

Advertisement
X
Suyash Sharma (Courtesy: PTI)
Suyash Sharma (Courtesy: PTI)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 2 रनों से मात दी. 3 मई (शनिवार) को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में सीएसके को जीत के लिए 214 रनों का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए वो पांच विकेट पर 211 रन बना सकी. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 2009 के बाद ऐसा पहली मौका रहा, जब सीएसके को आरसीबी के खिलाफ एक सीजन में दो बार हार झेलनी पड़ी.

इस लेग-स्पिनर ने कर दिया 'खेला'

मैच के आखिरी ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 15 रन चाहिए थे. लेकिन तेज गेंदबाज यश दयाल ने उस ओवर में केवल 12 रन खर्च किए और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आउट भी किया. यश दयाल ने एक नो बॉल भी फेंका, फिर भी चेन्नई सुपर किंग्स जीत की मंजिल तक नहीं पहुंच पाई.

यश दयाल ने तो आखिरी ओवर काफी शानदार तरीके से किया, लेकिन इस मैच का टर्निंग पॉइंट चेन्नई सुपर किंग्स की पारी का 18वां ओवर रहा, जो लेग- स्पिनर सुयश शर्मा ने फेंका था. उस ओवर से पहले तक सीएसके को जीत के लिए 18 गेंदों पर 35 रन बनाने थे और क्रीज पर महेंद्र सिंह धोनी के साथ रवींद्र जडेजा थे. यानी सीएसके की जीत आसान लग रही थी. हालांकि 'इम्पैक्ट सब' के तौर पर इस मैच में उतरे सुयश ने 'खेला' कर दिया.

Advertisement

सुयश शर्मा ने उस 18वें ओवर में सिर्फ 6 रन (1,0,1,1,2,1) दिए. महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा सुयश के उस ओवर में एक भी बड़ा शॉट नहीं लगा सके, जिससे प्रेशर फिर से चेन्नई सुपर किंग्स पर आ गया. फिर आखिरी 12 गेंदों में सीएसके को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे. 19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने 14रन दिए, जबकि आखिरी ओवर में यश दयाल ने चेन्नई सुपर किंग्स का खेल बिगाड़ा.

कौन हैं सुयश शर्मा?

21 वर्षीय सुयश शर्मा दिल्ली के भजनपुरा इलाके के रहने वाले हैं. सुयश ने दिल्ली के लिए चार लिस्ट-ए मैचों में 10 विकेट झटके हैं. सुयश अब तक 37 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने इतने ही विकेट झटके हैं. सुयश को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में आरसीबी ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा था. सुयश  पिछले आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का पार्ट थे.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: जैकब बेथेल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल.
इम्पैक्ट सब: सुयश शर्मा.

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, दीपक हुडा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कम्बोज, मथीशा पथिराना.
इम्पैक्ट सब: शिवम दुबे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement