scorecardresearch
 

IPL 2025 Points Table: पंजाब की बेंगलुरु पर जीत से पॉइंट्स टेबल में उथल-पुथल, फिसड्डी टीमें भी कर रहीं कमबैक

मौजूदा आईपीएल सीजन में जो टीमें एक समय फिसड्डी साबित हो रही थीं, उन्होंने मोमेंटम हासिल कर लिया है. मुंबई इंडियंस अंकतालिका में एक समय बॉटम में थी, लेकिन वो अब लगातार दो मैच जीत चुकी है.

Advertisement
X
RCB vs PBKS Match (Photo-PTI)
RCB vs PBKS Match (Photo-PTI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-34 में पंजाब किंग्स (PBKS) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 5 विकेट से हरा दिया. 18 अप्रैल (शुक्रवार) को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया यह मुकाबला बारिश से प्रभावित रहा. मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब के सामने 14 ओवर्स में 96 रनों का टारगेट सेट किया था, जिसे उसने 11 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

अंकतालिका में मची उथल-पुथल

पंजाब किंग्स की जीत से पॉइंट्स टेबल में भी भगदड़ मची है. जीत के बाद पंजाब किंग्स 10 अंकों के साथ अब दूसरे नंबर पर आ चुकी है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब चौथे नंबर पर फिसल गई है. पंजाब की जीत से गुजरात टाइटन्स (GT) को भी नुकसान हुआ है, जो अब दूसरे से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है.

देखा जाए अंकतालिका में पहले नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स है, जिसके 6 मैचों से 10 अंक हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक एक मुकाबला गंवाया है. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) पांचवें, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) छठे और मुंबई इंडियंस (MI) सातवें नंबर पर है. जबकि राजस्थान रॉयल्स (RR) आठवें, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) नौवें और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आखिरी पायदान पर है.

पॉइट्ंस टेबल में टॉप-2 टीमों के 10-10 अंक हैं. वहीं इसके बाद की तीन टीमों के आठ-आठ पॉइंट्स हैं. वहीं छठे और सातवें नंबर की टीम के 6-6 अंक हो चुके हैं. जबकि आखिरी की तीन टीमों के पास चार-चार पॉइंट्स हैं. ऐसे में नेट-रनरेट के आधार पर टीमें एक-दूसरे से आगे या पीछे हैं. आईपीएल 2025 में अभी तक 35 मुकाबले ही हुए हैं, ऐसे में हर मैच के बाद अंकतालिका में बदलाव देखने को मिल सकता है.

Advertisement

देखा जाए तो मौजूदा आईपीएल सीजन में जो टीमें एक समय फिसड्डी साबित हो रही थीं, उन्होंने मोमेंटम हासिल कर लिया है. मुंबई इंडियंस अंकतालिका में एक समय बॉटम में थी, लेकिन वो अब लगातार दो मैच जीत चुकी है. चेन्नई सुपर किंग्स भी अपना पिछला मैच जीतकर जीत की पटरी पर लौट चुकी है. सनराइजर्स हैदराबाद ने लगातार चार हार झेलने के बाद पंजाब किंग्स को हराया, हालांकि वो अपना पिछला मैच मुंबई इंडियंस से हार गई. राजस्थान रॉयल्स एक समय अंकतालिका में सही स्थिति में थी, लेकिन उसने अब लगातार तीन मैच गंवा दिए हैं.

Points Table
आईपीएल की ताजा अंकतालिका

आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप की रेस में फिलहाल निकोलस पूरन सबसे आगे हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के इस बैटर ने अबतक 7 मैचों में 208.77 की स्ट्राइक-रेट से 357 रन बनाए हैं. पूरन ने इस दौरान 31 छक्के और 28 चौके लगाए हैं. पूरन के बाद क्रमश: साई सुदर्शन (329 रन), मिचेल मार्श (295) और सूर्यकुमार यादव (265) का नंबर आता है.

उधर चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर नूर अहमद 12 विकेटों के साथ पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जोश हेजलवुड ने भी 12 विकेट लिए हैं, लेकिन नूर का बॉलिंग एवरेज हेजलवुड की तुलना में बेहतर है. इन दोनों के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव, मुंबई इंडियंस के हार्दिक पंड्या और चेन्नई सुपर किंग्स के खलील अहमद हैं. इन तीनों ने ही अब तक 11-11 विकेट चटकाए हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement